The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • cinema show : salman khan sikandar trailer, vicky kaushal chhaava trailer and priyanka Chopra, mahesh babu film update

इस धांसू अंदाज़ में रिलीज़ होगा सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर

Salman Khan की Sikandar के मेकर्स ने इसके ट्रेलर को लॉन्च करने की बहुत सॉलिड प्लानिंग बनाई है.

Advertisement
salman khan, sikandar trailer
सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर इस खास मौके पर रिलीज़ हो सकता है.
pic
मेघना
17 जनवरी 2025 (Published: 05:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा शो में आज जानिए जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक और रायन पर मुकदमा क्यों किया? कब आएगा विकी कौशल की 'छावा' का ट्रेलर, प्रियंका चोपड़ा कब अनाउंस करेंगी राजामौली, महेश बाबू संग फिल्म और किस अंदाज़ में रिलीज़ होगा सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर?

1. 'ब्लू वेलवेट' के डायरेक्टर डेविड लिंच का निधन

ब्लू वेलवेट', 'मलहोलैंड ड्राइव'  जैसी फिल्मों के डायरेक्टर डेविड लिंच का निधन हो गया. वो 78 साल के थे. उनके परिवार वालों ने फेसबुक पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी. 4 बार ऑस्कर नॉमिनी रहे लिंच को 2020 में ऑस्कर्स की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

2. जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक और रायन पर किया मुकदमा

जस्टिन बाल्डोनी ने ब्लेक लाइवली और रायन रेनॉल्ड्स पर 400 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3463 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया है. उनका आरोप है कि दोनों ने उन पर झूठे सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए और उनका करियर बर्बाद किया. साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि ब्लेक और रायन ने उनकी फिल्म 'इट एंड्स विद अस' भी हाईजैक कर ली.

3. इस दिन आएगा विकी कौशल की 'छावा' का ट्रेलर

विकी कौशल की 'छावा' का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. ये 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म अनाउंस करेंगे राजामौली?

16 जनवरी को प्रियंका चोपड़ा हैदराबाद पहुंची. इसके बाद से ही लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि प्रियंका अपनी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट के लिए वहां पहुंची हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि महेश बाबू और एस एस राजामौली की अगली फिल्म में प्रियंका लीड रोल में नज़र आ सकती हैं.

5. अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' का ट्रेलर आया

अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' का ट्रेलर आ गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. ट्रेलर से फिल्म की कहानी तो पता नहीं लगती लेकिन ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अजित फिल्म में एक पुलिसवाले की भूमिका में होंगे. तृषा कृष्णन फिल्म की लीडिंग लेडी हैं. 'विदामुयार्ची' 6 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

6. 'बिग बॉस 18' फिनाले में पहुंचेगी 'सिकंदर' की टीम!

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है. जल्द ही मेकर्स इसका ट्रेलर भी रिलीज़ करने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते. बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म की कास्ट और टीम 'बिग बॉस 18' के फिनाले में शामिल होगी. सलमान के साथ फिल्म की कास्ट भी वहां मौजूद होगी. साथ ही मेकर्स फिल्म के ट्रेलर को भारत-पकिस्तान के क्रिकेट मैच के बीच स्टार स्पोर्ट्स पर रिलीज़ करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: रामचरण की गेम चेंजर और पुष्पा 2 के कलेक्शन पर रामगोपाल वर्मा ने क्या खुलासा किया?

Advertisement