The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Cillian Murphy to return as Thomas Shelby in Peaky Blinders film, confirms Steven Knight

'पीकी ब्लाइंडर्स' के फैन्स के लिए बड़ी खबर! परदे पर आखिरी बार लौटेगा थॉमस शेल्बी

Peaky Blinders में Thomas Shelby का रोल करने वाले Cillian Murphy कई मौकों पर कह चुके हैं कि अगर कहानी सही हुई, तो वो फिर से लौटेंगे. साल 2022 में शो का आखिरी सीज़न आया था.

Advertisement
peaky blinders, cillian murphy
साल 2013 में शुरू हुआ शो 2022 तक चला था.
pic
यमन
22 मार्च 2024 (Published: 10:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 11 मार्च को Cillian Murphy Academy Award के स्टेज पर चढ़े. उन्हें Oppenheimer के लिए बेस्ट एक्टर के ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था. किलियन पिछले 20 सालों से सिनेमा की दुनिया में हैं, लेकिन क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ने पूरी दुनिया का ध्यान उनकी ओर खींचा. हालांकि ये किलियन का पहला शॉट टू फेम नहीं. साल 2013 में शुरू हुई ब्रिटिश सीरीज़ Peaky Blinders ने लोगों को उनका कट्टर वाला फैन बनाया. लड़के उनके किरदार थॉमस शेल्बी की तरह स्वैगर में चलने लगे. उसी थॉमस शेल्बी के फैन्स के लिए गुड न्यूज़ आई है. शो भले ही साल 2022 में खत्म हो गया, लेकिन अब पीकी ब्लाइंडर्स पर फिल्म बनने जा रही है.

शो के क्रिएटर स्टीवन नाइट ने खुद ये खबर कंफर्म की है. एक हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या थॉमस शेल्बी के रोल में किलियन लौटने वाले हैं. इस पर उनका कहना था:

वो बेशक लौट रहे हैं. हम लोग सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

खुद किलियन से भी कई मौकों पर पूछा गया कि क्या वो ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ की कहानी को किसी भी तरह से आगे ले जाना चाहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि स्टीवन नाइट ने 36 घंटे का शो लिखा. और वो कमाल का था. अगर वो ऐसी कहानी तैयार कर पाते हैं जो उस किरदार के साथ न्याय करती है और साथ ही जिसकी ज़रूरत महसूस होती है, तो वो फिर से थॉमस शेल्बी के जूतों में कदम रखने को तैयार हैं. बता दें कि ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ की कहानी 1920 के दशक से शुरू होती है. केंद्र में एक जिप्सी परिवार है जो इस सोसाइटी में अपनी जगह बनाने में लगा हुआ है. थॉमस और उसके भाई पहले विश्व युद्ध के निशान अपने साथ लेकर लौटे हैं. उस युद्ध ने उन्हें कैसे बदला, साथ ही ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ के साथ उस समय का इतिहास कैसे बन रहा होता है, इन सब पहलुओं को शो में जगह मिली है.  

‘पीकी ब्लाइंडर्स’ ने किलियन को भले ही दुनियाभर की शोहरत दिलवाई. लेकिन वो इस शो के लिए पहली पसंद नहीं थे. हुआ ये कि स्टीवन नाइट ये शो बनाने जा रहे थे. कास्टिंग चल रही थी. किलियन ने भी ऑडिशन दिया. लेकिन उनकी कद-काठी देखकर स्टीवन को लगा कि वो थॉमस के रोल के साथ इंसाफ नहीं कर पाएंगे. किलियन अपने घर आ गए. घर आकर उन्होंने स्टीवन को एक मैसेज भेजा,

Remember, I am an actor. 

याद रखिएगा कि मैं एक एक्टर हूं. किलियन का इशारा उनकी फिज़िकैलिटी को लेकर था. उनका मानना था कि एक एक्टर किरदार के हिसाब से अपनी बॉडी का इस्तेमाल कर सकता है. बताया जाता है कि उनका मैसेज पढ़कर स्टीवन ने उन्हें चुनने की हिम्मत दिखाई. और आगे जैसा कहा जाता है, Rest is History.
 

वीडियो: ऑस्कर विनर किलियन मर्फी ने 5 शब्द लिखकर करियर का सबसे बड़ा रोल पा लिया

Advertisement