The Lallantop
Advertisement

CID में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे हुए चोरी का शिकार, लोग मज़े लेने लगे!

इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे की कई कीमती चीज़ें चोरी हो गईं. वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई दर्शन पर निकले थे. अब लोग उनके मज़े ले रहे हैं.

Advertisement
Hrishikesh-pandey-inspector-sachin-cid
एक पब्लिक इवेंट के दौरान ऋषिकेश पांडे. दूसरी तस्वीर में ऋषिकेश, इंस्पेक्टर दया का रोल करने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी के साथ नज़र आ रहे हैं.
pic
श्वेतांक
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पॉपुलर टीवी शो CID में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे को मुंबई में किसी ने लूट लिया. ऋषिकेश अपनी फैमिली के साथ मुंबई घूमने निकले थे. वो एक एयर कंडिशन बस में बैठे थे. साथ में एक स्लिंग बैग यानी छोटा बस्ता लिया हुआ था. इस बैग में उन्होंने पैसे, ज़रूरी कागज़ात और कुछ पर्सनल चीज़ें रखी थी. उनकी इस बैग में रखी चीज़ें चोरी हो गईं. CID में इंस्पेक्टर बनते थे, खुद चोरी का शिकार हो गए. ये थोड़ा आयोरॉनिकल मामला है. लोग यही बोलकर उनके मज़े ले रहे हैं.  

ऋषिकेश पांडे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने इस घटना के बारे में विस्तार से बात की. ऋषिकेश ने कहा-

''वो एक एसी बस थी. हम शाम साढ़े 6 बजे करीब उस पर सवार हुए. मगर जब मैं बस से उतरा तो मैंने अपना स्लिंग बैग चेक किया. तब मुझे रियलाइज़ हुआ कि मेरे पैसे, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स गायब हैं. मैंने इस घटना की शिकायत कोलाबा और मलाड दोनों पुलिस स्टेशनों में कर दी.'

 

CID के एक सीन में शिवाजी साटम और अंशा सईद के साथ ऋषिकेश पांडे. 

ऋषिकेश ने CID में काम करने के बाद चोरी का शिकार होने की बात को बड़े ही स्पोर्टिंग तरीके से लिया. उन्होंने इस विडंबना पर बात करते हुए कहा-

''जब से मैंने CID में इंस्पेक्टर का रोल किया है, तब से जोक्स चलते हैं. कि लोग हमारे पास अपने केस लेकर आते हैं और हम उन्हें सुलझा देते हैं. यहां तक की रियल लाइफ में लोग अपनी समस्याएं लेकर मेरे पास आ जाते थे. और मैं उनकी मदद भी करता था. और अब मेरे साथ ही ये हादसा हो गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस इस मामले को जल्द ही सुलझा लेगी.'' 

ऋषिकेश ने 2010 में आए 'खूनी दीवार' नाम के एपिसोड के साथ CID में एंट्री की थी. तब वो अंडरकरवर ऑफिसर थे. 

CID इंडिया का सबसे लंबा चलने वाला शो है. 21 जनवरी, 1998 को शुरू हुआ ये शो अक्टूबर 2018 में खत्म हुआ. इस शो के कुल 1547 एपिसोड्स आए. बी.पी. सिंह डायरेक्टेड इस शो में शिवाजी साटम, आदित्या श्रीवास्तव, दयानंद शेट्टी, दिनेश फड़निस, नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद और जानवी छेड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया था.

वीडियो देखें:

Advertisement

Advertisement

()