The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Chitrangda Singh defends Housefull 5 and Akshay Kumar, says "dont find morals in every film"

'हाउसफुल 5' में महिलाओं के फूहड़ चित्रण पर बोलीं चित्रांगदा - "इस फिल्म में नैतिक शिक्षा न ढूंढें"

'हाउसफुल 5' के ट्रोल होने पर फिल्म और अक्षय कुमार के डिफेंस में बोलीं चित्रांगदा सिंह.

Advertisement
Chitrangada Singh, Housefull 5 cast
'हाउसफुल 5' पर लगे महिलाओं के फूहड़ चित्रण के आरोप, चित्रांगदा सिंह फिल्म के बचाव में उतरीं.
pic
अंकिता जोशी
17 जून 2025 (Published: 05:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Housefull 5 क्यों ट्रोल हो रही है ? Shahrukh Khan की King की शूटिंग का क्या अपडेट है ?  Don 3 में कौन होंगी Ranveer Singh की हीरोइन ? Cinema से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# चित्रांगदा ने कहा - 'हाउसफुल 5' में मॉरल मैसेज न ढूंढें

'हाउसफुल 5' को फीमेल एक्टर्स के ऑब्जेक्टिफिकेशन के लिए ट्रोल किया जा रहा है. इस पर चित्रांगदा सिंह का कहना है कि हर फिल्म का सोशली और पॉलिटिकली करेक्ट होना ज़रूरी नहीं है. हर फिल्म का अपना टोन होता है. उसमें कोई मॉरल मैसेज होना ज़रूरी नहीं है. उन्होंने 'पैडमैन' और 'केसरी' जैसी फिल्मों का नाम लेते हुए अक्षय कुमार को भी इस मामले में डिफेंड किया.

# F1 के लिए ब्रैड पिट ने ड्राइवर्स के साथ घंटों बिताए 

ब्रैड पिट ने अपनी अगली फिल्म F1 में अपने कैरेक्टर के लिए ख़ास तैयारी की है. वो फिल्म में सॉनी हैएस नाम का किरदार निभा रहे हैं. कैरेक्टर रियल लगे, इसके लिए वो कई फॉर्मूला वन ड्राइवर्स से मिले. उनसे लंबी बातचीत की. जोसफ कोसिंस्की के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म फिक्शनल है. मगर फिल्म में रियल फॉर्मूला वन ड्राइवर्स भी नज़र आएंगे. F1 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# लिएम नीसन की 'द नेकेड गन' का ट्रेलर आया

साल 1988 में आई हिट फिल्म 'द नेकेड गन' का रीबूट वर्जन बन रहा है. इसका ट्रेलर आ चुका है. इस फिल्म में लिएम नीसन और पैमेला एंडरसन नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में नीसन WWE स्टार कोडी रोड्स को पीटते दिख रहे हैं. अकीवा शैफर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 01 अगस्त को रिलीज़ होगी.

# 'किंग' में 200 लोगों से अकेले भिड़ेंगे शाहरुख खान 

शाहरुख खान ने फिल्म 'किंग' की शूटिंग शूरू कर दी है. हाल ही में उन्होंने जेल में एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक ये सीन एक विदेशी जेल में फिल्माया गया है. इसमें वो अकेले 200 दुश्मनों से लड़ते दिखाई देंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगले साल 01 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# 'सन ऑफ सरदार 2' टीज़र को सेंसर बोर्ड ने किया पास

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' के टीज़र को सेंसर बोर्ड ने U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है. 1 मिनट 50 सेकंड का ये टीज़र 24 जून को रिलीज़ होगा. जल्द ही फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त और मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी. इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं.

# ‘डॉन 3’ में कियारा की जगह कृति सैनन!

'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ कृति सैनन नज़र आ सकती हैं. इस ख़बर को हवा तब मिली, जब एक इवेंट में जाते हुए उन्हें लेडी डॉन बुलाया गया और वो मुस्करा दीं. पहले 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी काम करने वाली थीं. मगर किन्हीं वजहों से वो तय समय पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं कर पाएंगी. इसलिए मेकर्स ने फिल्म के लिए दूसरी फीमेल लीड तलाश रहे थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति ने हामी भर दी है. हालांकि इस पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई आधारिकारिक जानकारी नहीं आई है. 

वीडियो: 'डॉन 3' की शूटिंग फिर टली, ये वजह सामने आई

Advertisement