रणवीर, बॉबी और श्रीलीला को लेकर एटली ने जो ऐड बनाया, उसका बजट 'छावा' और 'स्त्री' 2 से भी ज़्यादा है
'चिंग्स देसी चाइनीज़' के इस विज्ञापन को भारतीय इतिहास का सबसे महंगा ऐड फिल्म बताया जा रहा है.

Ranveer Singh, Bobby Deol और Sreeleela, Ching’s Desi Chinese के नए ऐड में नज़र आएंगे. जितने बजट में ऐड फिल्म बनी है, उसमें एक बड़ी फिल्म बनाई जा सकती है. Atlee डायरेक्टेड ये ऐड 150 करोड़ रुपए में बना है.
पिछले कुछ समय से बॉबी, रणवीर और श्रीलीला, तीनों ही अपने सोशल मीडिया पर इस ऐड फिल्म से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे थे. पब्लिक को लगा कि ये लोग किसी बड़ी एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं. फिर मालूम पड़ा कि ये चिंग्स का ऐड है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में एक सोर्स ने बताया,
“रणवीर सिंह, बॉबी देओल और श्रीलीला वाले नए चिंग्स देसी चाइनीज़ के नए ऐड को एटली ने डायरेक्ट किया है. इसे 150 करोड़ के बजट पर बनाया गया है. इतनी बड़ी स्टाकास्ट और बजट की वजह से ये अब तक के सबसे बड़े ऐड कैम्पेन में से एक माना जा रहा है.”
ये हिंदी सिनेमा की कई बिग बजट फीचर फिल्मों से महंगा विज्ञापन है. विकी कौशल की ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ रुपए का था. फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और इसने 700 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. वहीं, इस साल आई अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ को 120 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था. ‘स्त्री 2’ और ‘सैयारा’ जैसी कई बड़ी फिल्मों के बजट को इस एड ने पीछे छोड़ दिया है.
चिंग्स हमेशा से ही अपने फिल्मी ऐड्स के लिए जाना जाता है. ये चिंग्स के ‘देसी चाइनीज़’ की मार्केटिंग का हिस्सा है, जो उसे अलग पहचान देता है. रणवीर सिंह 2014 से चिंग्स के ब्रैंड एम्बैसेडर बने. उसी साल इस कंपनी ने अपना पहला बिग बजट ऐड बनाया. ये रणवीर सिंह का एक म्यूज़िक वीडियो था, जिसका नाम था ‘माई नेम इज़ रणवीर चिंग’. इसे शाद अली ने डायरेक्ट किया था. जो कि रणवीर की फिल्म ‘किल दिल’ के भी डायरेक्टर थे. ये फिल्म भी 2014 में ही रिलीज़ हुई थी. इसके बाद 2016 में रोहित शेट्टी ने ‘रणवीर चिंग रिटर्न्स’ नाम से एक ऐड फिल्म डायरेक्ट किया. इसे बनाने पर 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. 2018 में ‘कैप्टन चिंग राइज़ेज़’ नाम से अली ज़फर अब्बास ने नई ऐड बनाई थी. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म की तर्ज पर बनाया गया था. और इस ऐड को डायरेक्ट किया है ‘जवान’ फेम एटली ने. और इसे बनाने पर 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. जो कि शायद भारतीय विज्ञापन इतिहास का सबसे महंगी ऐड फिल्म है.
अगर रणवीर सिंह की बात करें, तो वो फिलहाल अपनी ‘धुरंधर’ की शूटिंग कर रहे है. इस फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज़ हो चुका है. और फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. वहीं, बॉबी देओल जल्द ही YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली किश्त ‘अल्फा’ में दिखाई देने वाले हैं. श्रीलीला, कार्तिक आर्यन के साथ ‘तू मेरी ज़िंदगी है’ नाम की रोमैंटिक फिल्म में दिखलाई पड़ेंगी. इसे अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है
वीडियो: रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन लिस्ट में बनाई पहली जगह