The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Chinese Media Fumes Over Battle of Galwan Teaser, Accuses India of Provoking Clash

'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र देख बौखलाए चीन ने क्या कहा?

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का अभी टीज़र ही आया है, और चीनी मीडिया बिलबिलाने लगी है.

Advertisement
salman khan, battle of galwan, apoorva lakhia
‘बैटल ऑफ गलवान’ का चीन में काफी विरोध हो रहा है.
pic
अंकिता जोशी
30 दिसंबर 2025 (Published: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Battle of Galwan के टीज़र से चीन क्यों भड़का हुआ है? Sanjay Leela Bhansali की Love and War फिर क्यों लटक गई? Teja Sajja ने Jai Hanuman क्यों छोड़ दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# माइकल मैन की 'हीट 2' में स्टीफन ग्राहम की एंट्री?

'हीट 2' में क्रिश्चियन बेल के बाद अब स्टीफ़न ग्राहम को लिए जाने की भी ख़बरें हैं. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें नील मैक्युले के यंग वर्जन वाले रोल के लिए अप्रोच किया गया है. फर्स्ट पार्ट में ये कैरेक्टर रॉबर्ट डी'नीरो ने निभाया था. इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी. 'हीट 2' को माइकल मैन डायरेक्ट कर रहे हैं. 

# 8 जनवरी से शुरू होगा 'दृश्यम 3' का शूट

'दृश्यम 3' की शूटिंग जनवरी में शुरू होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक टीम 8 जनवरी से गोवा में शूट शुरू करेगी. ये शेड्यूल फरवरी अंत तक चलेगा. अजय देवगन, जयदीप अहलावत, तबु, रजत कपूर और श्रिया सरन इसमें अहम किरदारों में हैं. अभिषेक पाठक इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होगी. 

# मई तक खिंची 'लव एंड वॉर' की शूटिंग

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग एक बार फिर एक्सटेंड हो गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली मई 2026 तक फिल्म की शूटिंग करेंगे. इसका सीधा असर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विकी कौशल के दूसरे प्रोजेक्ट्स पर पड़ेगा. रणबीर चाहते थे कि दिवाली पर आ रही उनकी 'रामायण' और 'लव एंड वॉर' के बीच बड़ा गैप रहे. मगर अब ऐसा नहीं हो पाएगा. विकी कौशल की 'महावतार' भी इस कारण टल सकती है. 

# 'बैटल ऑफ गलवान' पर खिसिया गया चीन!

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का अभी टीज़र ही आया है, और चीनी मीडिया बिलबिलाने लगी है. चीन में इसका काफी विरोध हो रहा है. ग्लोबल टाइम्स चीन का सरकारी मीडिया है. उन्होंने अपने मिलिट्री एक्सपर्ट सोंग झोंगपिंग के हवाले से लिखा "भारत में फिल्मों का इस्तेमाल देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए किया जाता है. मगर कोई भी फिल्म गलवान घाटी संघर्ष के तथ्य को नहीं बदल सकती. और तथ्य ये है कि पहले भारतीयों ने इंडो-चाइना सीमा पार की थी, जिसके जवाब में चीनी सैनिकों ने चीनी सीमा की रक्षा की." इस पब्लिकेशन ने गलवान घाटी की झड़प का दोषी भारतीय सैनिकों को ठहराया है. इसके मुताबिक अप्रैल 2020 से भारतीय सैनिकों ने LAC पर सड़कें, पुल और अन्य सुविधाएं बनानी शुरू की. चीन ने कई बार विरोध जताया, लेकिन भारत ने LAC पार की, जिससे चीनी फौज के पास हमले के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा. इस रिपोर्ट ने चीनी रक्षा मंत्रालय के तत्कालीन प्रवक्ता रेन गुओकियांग के हवाले से लिखा, "वो झड़प भारतीय सेना की घुसपैठ की वजह से हुई थी. उन्होंने अवैध रूप से LAC पार की और चीनी सैनिकों पर हमला किया." चीन के एक शिक्षण संस्थान एशिया पैसिफिक स्टडीज़ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर लैन जियांक्स के हवाले से लिखा गया, "जब चीन और भारत के रिश्तों में सुधार हो रहा है, तो इस फिल्म का रिलीज होना ग़लत है. ये फिल्म एक ही पक्ष प्रस्तुत करती है, जो भारत का है. ये फिल्म दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकती है." 

# फरवरी में शुरू होगी कार्तिक-कबीर खान की फिल्म!

डायरेक्टर कबीर खान एक स्पोर्ट्स फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें लीड रोल कार्तिक आर्यन करेंगे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये फिल्म कश्मीर के बैकड्रॉप पर बनेगी. हालांकि शूटिंग देश के कई शहरों में होगी. इस फिल्म के लिए कार्तिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. 

# तेजा सज्जा ने अचानक से छोड़ी 'जय हनुमान'!

डायरेक्टर प्रशांत वर्मा अपनी फिल्म 'हनुमान' का सीक्वल 'जय हनुमान' बना रहे हैं. प्रीक्वल के बाद इसमें भी लीड रोल तेजा सज्जा ही करने वाले थे. मगर अब ख़बर है कि उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है. तेलुगु 360 के मुताबिक वो 'मिराई' के सीक्वल पर फोकस कर रहे हैं. पहले तेजा सज्जा और ऋषभ शेट्टी फिल्म में मेजर कैरेक्टर्स में नज़र आते. मगर अब ऋषभ ही कहानी को लीड करेंगे. इसकी शूटिंग जनवरी के अंत में शुरू होगी. 

वीडियो: ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीज़र देख भड़के फैन्स, सलमान खान हुए ट्रोल.

Advertisement

Advertisement

()