The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Chak De! India: Title of this Shahrukh Khan starrer film came from Nike Shoes name, recalls Salim-Sulaiman

जूते के नाम से कैसे निकला शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया' फिल्म का टाइटल?

संगीतकार सलीम-सुलेमान ने सुनाई 'चक दे इंडिया' टाइटल की अनकही कहानी. इसे बताया, "शाहरुख की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म"

Advertisement
Salim Merchant, Shahrukh Khan in Chak De India, Sulaiman Merchant
'चक के इंडिया' साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. इसे शिमित अमीन ने डायरेक्ट किया है.
pic
अंकिता जोशी
1 अक्तूबर 2025 (Published: 07:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Chak de! India. ये वो फिल्म है, जिसके लिए एक स्वर में लाखों लोगों ने कहा कि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को National Film Award मिलना चाहिए. मगर बकौल Salim-Sulaiman, ये शाहरुख खान की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म है. शुरुआत में इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. हाल ही में जब सलीम-सुलेमान दी लल्लनटॉप के ख़ास कार्यक्रम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में आए, तो उन्होंने इस फिल्म के टाइटल और गानों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिरिसिस्ट Jaideep Sahni को ये टाइटल कैसे सूझा. कैसे एक ऐतिहासिक गाने की हुक लाइन मिली. 

‘चक दे इंडिया’ टाइटल कहां से आया, ये सब बताते हुए सलीम ने कहा,

“जयदीप जिन्होंने इस फिल्म के गाने लिखे हैं, वो पहले एड एजेंसी में थे. तो जब नाइकी ब्रैंड इंडिया आया था, तब जयदीप ने नाइकी इंडिया को ये टाइटल ‘चक दे’ प्रेज़ेंट किया था. नाइकी पर लिखा होता है ना ‘जस्ट डू इट’, तो जयदीप के दिमाग में ‘चक दे’ तब से था. पहले फिल्म का नाम था ‘चक दे’. आदित्य चोपड़ा ने उसमें इंडिया जोड़ दिया. और देश का नाम जोड़ देने से फिल्म को बहुत फर्क पड़ा.”

सलीम-सुलेमान ने भी बताया कि मेकर्स के दिमाग में हमेशा से था कि उन्हें देशभक्ति की बात सीधे-सीधे नहीं करनी है. मगर देशभक्ति का जज़्बा महसूस कराना है. इस बारे में सुलेमान ने कहा,

“चूंकि आदित्य चोपड़ा इसे टिपिकल देशभक्ति फिल्म की तरह नहीं बनाना चाहते थे. मगर देश के लिए प्रेम महसूस कराना चाहते थे. इसलिए वो इसके गाने और इसका म्यूजिक ऐसा चाहते थे, जो भारत के लिए प्रेम से भरा हो.”

इस बातचीत में सलीम ने ‘चक दे इंडिया’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,

“चक दे! इंडिया शाहरुख खान की सबसे लोएस्ट ओपनिंग वाली फिल्म है. क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू नहीं दिए थे. लोगों ने लिखा था कि ये अच्छी फिल्म हो सकती है, मगर चलेगी नहीं. शुरुआत में कुछ ऐसा ही हुआ. वीकेंड पर इसने अच्छी कमाई नहीं की. मगर सोमवार से फिल्म ने पिक-अप किया. 2007 में जब ये फिल्म रिलीज़ हुई, उसी साल, बल्कि रिलीज़ के आसपास ही इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप जीता. तब ये फिल्म और चक दे इंडिया गाना पॉपुलर हुआ.”

बहरहाल, ‘चक दे! इंडिया’ 10 अगस्त, 2007 को रिलीज़ हुई. भारत-पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल 24 सितंबर, 2007 को हुआ. जहां तक फिल्म की कमाई की बात है, तो पहले दिन इसने 3.07 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. ओपनिंग वीकेंड पर इसने 11.53 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में इस फिल्म ने 66.54 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. ये फिल्म नेशनल इंडियन हॉकी प्लेयर रहे मीर रंजन नेगी के जीवन से प्रेरित है. 

(नोट : फिल्म के कलेक्शन से जुड़े आंकड़े न्यूज़ पोर्टल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट पर आधारित हैं.) 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'चक दे' को एंथम बनाने वाले सलीम-सुलेमान ने शाहरुख खान के बारे में सब बताया

Advertisement

Advertisement

()