'देवा' के किसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई! फिल्म में और क्या बदलाव करवाए?
डायरेक्टर Rosshan Andrrews ने फिल्म के क्लाइमैक्स को बिल्कुल सीक्रेट रखा है. खबर है कि Shahid Kapoor और Pooja Hegde को भी इसके बारे में नहीं बताया गया था.

हाल ही में Shahid Kapoor की फिल्म Deva का ट्रेलर आया था. उसे देखने के बाद जनता में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. ट्रेलर से ये साफ है कि ‘देवा’ डार्क और वॉयलेंट किस्म की फिल्म होने वाली है. अब खबर आई है कि CBFC ने फिल्म को पास कर दिया है. उन्होंने बस मेकर्स से तीन बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने ‘देवा’ को U/A सर्टिफिकेट दिया है. हालांकि फिल्म में तीन बदलाव भी करवाए गए हैं. फिल्म में एक लिप लॉक सीक्वेंस था जिसे छह सेकंड का हिस्सा हटाया गया है. एक जगह आपत्तिजनक जेस्चर किया गया था. उसे भी बदला गया है. कुछ हिस्सों में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. वहां भी बदलाव किए गए हैं. डायलॉग के साथ-साथ सब्टाइटल भी बदलवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म का रनटाइम 156 मिनट का है. यानी ये 2 घंटे 36 मिनट लंबी फिल्म है.
‘देवा’ को Rosshan Andrrews ने डायरेक्ट किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक होने वाली है. मगर मेकर्स ने इस पर कोई कॉमेंट नहीं किया है. हालांकि रोशन इस बात का बहुत ध्यान रख रहे हैं कि किसी भी तरह से फिल्म से कोई स्पॉयलर बाहर न आ जाए. बॉलीवुड हंगामा की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक रोशन ने अपने एक्टर्स को फिल्म का क्लाइमैक्स तक नहीं बताया था. उन्होंने एक्टर्स को जो स्क्रिप्ट दी, उसमें क्लाइमैक्स वाला सीन था ही नहीं. इस बारे में आगे बताया गया,
शाहिद, पूजा, पावेल और कुब्रा को जो स्क्रिप्ट दी गई थी, उसमें भी वो सीन नहीं था. डायरेक्टर चाहते थे कि एक्टर्स के बीच एक एंटीसिपेशन पैदा की जाए ताकि फिल्म की रिलीज़ के बाद ऑडियंस भी उसे महसूस कर सके.
इंटरनेट पर ये भी पढ़ने को मिलता है कि ‘देवा’ के लिए एक से ज़्यादा क्लाइमैक्स शूट किए गए. ताकि एक्टर्स को भी ये मालूम न चले कि कौन-सा फाइनल होने वाला है. फिल्म किस क्लाइमैक्स के साथ रिलीज़ की जाएगी, इसका जवाब 31 जनवरी को मिलने वाला है.
वीडियो: देवा का ट्रेलर रिलीज, फार्मूला फिल्म या कुछ अलग?