The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Cannes 2025: Neeraj Ghaywan film Homebound gets nine minute standing ovation

कान फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्म 'होमबाउंड' को मिला नौ मिनट का स्टैडिंग ओवेशन

कान फिल्म फेस्टिवल में नीरज घेवान की फिल्म 'होमबाउंड' को अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में दिखाया गया था.

Advertisement
 Homebound Receives A Nine-Minute Standing Ovation in Cannes 2025
'होमबाउंड'' को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है.
pic
मेघना
22 मई 2025 (Published: 01:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

78वें Cannes Film Festival में Neeraj Ghaywan की फिल्म Homebound को 09 मिनट लंबा स्टैडिंग ओवेशन मिला. जो ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. 'होमबाउंड' को Karan Johar ने प्रोड्यूस किया है. कान में प्रीमियर के मौके पर करण के साथ-साथ नीरज और फिल्म की कास्ट Ishaan Khatter, Janhvi Kapoor और Vishal Jethwa भी वहां मौजूद थे.

'होमबाउंड' को कान में अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में दिखाया गया. जिसे देखने के बाद ना सिर्फ फिल्म को स्टैडिंग ओवेशन मिला, बल्कि जनता इमोशनल भी हो गई. सोशल मीडिया पर इस स्टैडिंग ओवेशन की कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं. जिसमें करण जौहर और नीरज एक-दूसरे के गले लग कर रोते दिखाई पड़ रहे हैं.

नीरज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मसान' को भी साल 2015 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. धर्मा प्रोडक्शन ने 'होमबाउंड' फिल्म को मिले इस रिस्पॉन्स का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें करण जौहर और ईशान खट्टर हाथ जोड़ कर लोगों का शुक्रिया कर रहे हैं. इसी मौके पर ईशान खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीरज के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है. विशाल जेठवा ने भी कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वो 'होमबाउंड' के साथ भारत को रिप्रेज़ेंट कर रहे हैं.

क्या है 'होमबाउंड' की कहानी

ईशान खट्टर, जाहन्वी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' की कहानी दो बचपन के दोस्तों की है. जो नॉर्थ इंडिया से ताल्लुक रखते हैं. दोनों पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं. नौकरी पाने के इसी संघर्ष में उन्हें अपनी दोस्ती की परीक्षा देनी पड़ती है. नीरज की फिल्में वैसे भी एक अलग तासीर की होती हैं. इसमें इमोशनल एंगल तो होता ही है, साथ ही वो अपनी फिल्म को जनता से कनेक्ट करना जानते हैं. यही वजह है कि 'मसान' के बाद अब 'होमबाउंड' को भी विदेशों में सराहना मिल रही है.

ख़ैर, ये फिल्म फिलहाल फिल्म फेस्टिवल्स में घूम रही है. इसे इंडिया में कब रिलीज़ किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है. कान फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो ये इस बार 13 मई से 24 मई तक चलेगा. कान फिल्म समारोह का समापन शनिवार, 24 मई को होगा. 

वीडियो: होमबाउंड ने बनाई कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह

Advertisement