The Lallantop
Advertisement

वर्ल्ड सिनेमा की 15 बुलंद फिल्में जिनके आगे मास सिनेमा पानी भरेगा!

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में जफर पनाही की फिल्म 'इट वॉज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' ने सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता. इस फिल्म फेस्टिवल में आई हर फिल्म के बनने के पीछे एक ज़रूरी कहानी है. 'होमबाउंड' से लेकर 'अ डॉल मेड अप ऑफ क्ले' जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
homebound, alpha, a doll made up of clay, cannes, sentimental value
इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में 'अल्फा', 'द हिस्ट्री ऑफ साउंड' और 'अ डॉल मेड अप ऑफ क्ले' दिखाई गईं.
pic
लल्लनटॉप
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 06:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते महीने 78th Cannes Film Festival आयोजित किया गया था. कान उन चुनिंदा फिल्म फेस्टिवल्स में से है जिसे अभी भी सम्मान की नज़र से देखा जाता है. यहां से जो फिल्में निकलती हैं, जो फिल्में स्क्रीन होती हैं, वो हर सिनेप्रेमी की ‘मस्ट वॉच फिल्मों’ की लिस्ट का हिस्सा बनती हैं. इस साल जफर पनाही की फिल्म It was just an Accident ने फेस्टिवल का सर्वोच्च पुरस्कार पाम दॉर जीता था. जफर ने ईरानी सरकार से बचकर अपनी फिल्म बनाई, और तमाम मुश्किलों के पार जाकर उसे फेस्टिवलतक स्मगल किया. वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं. कान फिल्म फेस्टिवल में आई हर फिल्म के बनने के पीछे एक ज़रूरी कहानी है. इस साल फेस्टिवल में गई कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे. ये वो फिल्में हैं जो आपसे समय के बदले बहुत कुछ देकर जाएंगी.

#अल्फा
डायरेक्टर: जूलिया डुकॉर्नो
कास्ट: गोलशिफ्ते फरहानी, ताहर रहीम, एम्मा मैके, फिनेगन ओल्डफील्ड
Alpha
'अल्फा' के एक सीन में नजर आई मैक्सिकन एक्ट्रेस मेलिसा बैरेरा.


प्लॉट: फ्रांसिसी फिल्ममेकर जूलिया डुकॉर्नो की फिल्में पहले भी कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी हैं. जिन्हें पसंद भी किया गया. उनकी नई फिल्म 13 साल की लड़की अल्फा के बारे में है. अल्फा अपनी सिंगल मदर के साथ रहती है. एक दिन वो स्कूल से अपने बाजू पर टैटू बनवाकर घर आती है. इसके बाद उसके साथ कुछ अजीब और डरावनी चीजें होने लगती हैं. 19 मई को ये इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की गई थी. बाकी इसे आम पब्लिक के लिए 20 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

#डाय, माय लव
डायरेक्टर: लिन रैम्से
कास्ट: जेनिफर लॉरेंस, रॉबर्ट पैटिनसन
Die my love
 ‘डाय, माय लव’ का एक सीन.


प्लॉट: ये फिल्म अरियाना हार्विज़ की किताब 'डाई, माय लव' पर आधारित है. ये एक ऐसी महिला की कहानी है, जो बच्चे को जन्म देने के बाद डिप्रेशन में चली जाती है. उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ती ही चली जाती है. धीरे-धीरे वो साइकॉटिक हो जाती है. जिसका असर उसकी शादी पर पड़ने लगता है. फिल्म में इस महिला का रोल जेनिफर लॉरेस ने किया है. जेनिफर लॉरेंस के लिए ये रोल मार्टिन स्कॉरसेज़ी ने सोचा था. वो जेनिफर के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूसर भी हैं. इस फिल्म की रिलीज़ डेट अब तक नहीं आई है लेकिन ये MUBI पर रिलीज़ होगी.

#एडिंगटन
डायरेक्टर: एरी ऐस्टर
कास्ट: वॉकीन फीनिक्स, पेड्रो पास्कल, एमा स्टोन, ऑस्टिन बटलर, ल्यूक ग्राइम्स
Eddington
इस फिल्म में कोविड का समय दिखाया गया है. 


प्लॉट: ये फिल्म मई 2020 में सेट है. जब पूरी दुनिया में कोविड-19 नाम की बीमारी फैली हुई थी. इस सबके बीच एडिंगटन नाम के काल्पनिक शहर में दो रसूखदार लोग सत्ता के लिए लड़ रहे हैं. उनका झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि शहर के लोग दो हिस्सों में बंट जाते हैं. पड़ोसी एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. इससे पूरे शहर में तनाव और अशांति का माहौल बन जाता है. फिल्म दिखाती है कि कैसे एक छोटी सी बात भी मुश्किल समय में बड़े झगड़े का कारण बन सकती है. ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी.

#फुओरी
डायरेक्टर: मारियो मार्टोन
कास्ट: वेलेरिया गोलिनो, मटिल्डा डे एंजेलिस
Fuori
 ये फिल्म इटली की मशहूर राइटर गोलार्दा सैपिएंजा के जीवन पर आधारित है.


प्लॉट: ये फिल्म मशहूर इटैलियन एक्ट्रेस और लेखिका, गोलार्दा सैपिएंजा के नॉवल पर आधारित है.
कहानी ये है कि एक लेखिका है, जो आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है. इस मुश्किल समय में वो गहनों की चोरी करती है, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा. जेल में उनकी मुलाकात दो कम उम्र की कैदियों से होती है. उनके साथ उस महिला का गहरा रिश्ता बन जाता है. फिल्म दिखाती है कि जेल में रहने के दौरान लेखिका की ज़िंदगी कैसे बदलती है और उन नए रिश्तों का उस पर क्या असर होता है.

#डॉज़ियर 137
डायरेक्टर: डोमिनिक मोल
कास्ट: लिया ड्रकर, जोनाथन टर्नबुल, मैथिल्डे रोरिक, गुलसागी मलैंडा, स्टैनिस्लास मेरहर


प्लॉट: ये एक फ्रेंच क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि एक प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस के हाथों एक नौजवान घायल हो जाता है. मगर पुलिस वाले इस घटना को छुपाने की कोशिश करते हैं. ये घटना कैसे हुई और इसका दोषी कौन है, ये पता लगाने की ज़िम्मेदारी स्टेफनी बर्ट्रेंड नाम की एक पुलिस ऑफिसर को दी जाती है. जो पुलिस ब्रुटैलिटी की जांच करती है. ये फिल्म पुलिस ब्रुटैलिटी, नस्लवाद और न्याय पाने में होने वाली दिक्कतों पर बात करती है. 15 मई को कान में इसका प्रीमियर हुआ था. फिल्म को फ्रांस के थिएटर्स में 19 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया जाएगा.


#होमबाउंड
डायरेक्टर: नीरज घेवान
कास्ट: ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा
Homebound
‘होमबाउंड’ को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.


प्लॉट: साल 2020 में बशारत पीर ने न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए एक आर्टिकल लिखा था. उसका टाइटल था, Taking Amrit Home. ये दो दोस्तों पर लिखा गया था जो कोरोना काल में अपने घर पहुंचने की कोशिश करते हैं. बशारत के इस पीस का नीरज घेवान पर गहरा असर पड़ा. उन्होंने इस असली कहानी को एक फिल्म की शक्ल देने का फैसला किया. तब जाकर ‘होमबाउंड’ बनी. बतौर डायरेक्टर, ये ‘मसान’ के बाद उनकी दूसरी फिल्म है. ‘होमबाउंड’ को इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया जहां इस फिल्म को नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

#अ डॉल मेड अप ऑफ क्ले
डायरेक्टर: कोकोब गेब्रेहावेरिया टेस्फे
कास्ट: इब्राहिम अहमद, गीता दोशी
A Doll Made Up of Clay
इस फिल्म की कहानी एक नाइजीरियन फुटबॉलर की है.


प्लॉट: ये एक शॉर्ट फिल्म है. जिसे सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट (SRFTI) के एक छात्र ने बनाया है. इस फिल्म की कहानी एक नाइजीरियन फुटबॉलर की है. जो फुटबॉल खेलने के सपने को पूरा करने के लिए भारत आता है. इसके लिए वो फुटबॉलर अपने पिता की जमीन तक बेच देता है. लकिन एक गंभीर चोट लगने के बाद उसके सारे सपने टूट जाते है. कोई डॉक्टर उसका इलाज नहीं कर पाता. निराशा हाथ लगती है. लेकिन खेलने की ज़िद नहीं छोड़ता. वो किस तरह से मैदान में वापसी करता है, यही फिल्म की कहानी है.

#द मास्टरमाइंड
डायरेक्टर: केली राइकार
कास्ट: जॉश ओ कॉनर, अलाना हैम, होप डेविस
The Mastermind
 इस फिल्म की कहानी 1970 में सेट है.


प्लॉट: ये एक हाइस्ट फिल्म है. कहानी 1970 की है. मूनी और उसके दो साथी दिनदहाड़े मैसाचुसेट्स के एक म्यूजियम में घुसते हैं और चार पेंटिंग चुरा लेते हैं. ये कहानी ऐसे समय में घट रही है जब अमेरिका की वियतनाम युद्ध के लिए आलोचना हो रही है. महिलायें अपने सशक्तिकरण के लिए सड़क पर उतर आई हैं. ऐसे में फिल्म अपनी पॉलिटिक्स को भी पूरी फुटेज देती है. लेकिन साथ ही मूनी से दूर नहीं होती. मूनी कोई प्रोफेशनल चोर नहीं है. ऐसे में वो पेंटिंग चुराने के बाद क्या-कुछ करता है, यही फिल्म की कहानी है.

#द हिस्ट्री ऑफ साउंड
डायरेक्टर: ओलिवर हरमानुस
कास्ट: पॉल मेस्कल, जॉश ओ कॉनर, क्रिस कूपर
The History of Sound
ये फिल्म सेम-सेक्स रिलेशनशिप पर आधारित है.


प्लॉट: दो लड़के हैं. लायनल और डेविड उनके नाम हैं. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. इस कहानी का बैकग्राउंड पहला विश्व युद्ध है. युद्ध के बैकड्रॉप में उनकी ज़िंदगियां कैसे बदलती हैं, वो म्यूज़िक बनाते हैं, प्यार करते हैं. बहुत कम समय साथ में बिताते हैं. दोनों की लाइफ आगे बढ़ती है. आगे लायनेल उस समय में फिर से लौटने की कोशिश करता है. अपनी यादों से उन पलों को कुरेदकर सुकून ढूंढने की कोशिश करता है. उसके इन अनुभवों को ही फिल्म समेटने की कोशिश करती है.

#द क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर
डायरेक्टर: क्रिस्टन स्टीवर्ट
कास्ट: इमेजन पुट्स, जिम बेलुशी, थोरा बर्च


प्लॉट: ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीअर्ट अब डायरेक्टर बन गई हैं. ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है. ये फिल्म अमेरिकी राइटर लीडिया युक्नाविच की इसी नाम से लिखी उनकी ऑटोबायोग्राफी पर आधारित है. लीडिया अपने दिल में बचपन का ट्रॉमा लेकर आगे बढ़ रही थीं. उन्होंने उस ट्रॉमा से अपनी आवाज़ कैसे ढूंढी, उसे आर्ट में तब्दील कैसे किया, क्रिस्टन की फिल्म यही दर्शाने की कोशिश करती है.

#एलेनोर द ग्रेट
डायरेक्टर: स्कारलेट जोहानसन
कास्ट: जून स्क्विब, एरिन केलीमैन, रीटा जोहर
eleanor the great
ये 94 साल की  एलेनोर की कहानी है.


प्लॉट: साल 2023 में आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आई थी. उसमें एक प्यारा-सा गाना था, ‘कहानी’. उसके बोल थे:
“क्या पता हम में है कहानी 
या हैं कहानी में हम?”
एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने ‘एलेनोर द ग्रेट’ से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की है. इस कहानी के केंद्र में एक 94 साल की महिला है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के गाने की जो पंक्तियां आपने ऊपर पढ़ीं, वो उस महिला के जीवन को पूरी तरह समेटती हैं. एलेनोर के जीवन में इतनी कहानियां रही हैं, कि वो खुद एक मज़ेदार कहानी बन जाती है. एलेनोर के जीवन में बहुत बड़ी क्षति होती है. उसके बाद वो नए सिरे से अपनी ज़िंदगी को देखना शुरू करती है.

#हाइएस्ट 2 लोएस्ट
डायरेक्टर: स्पाइक ली
कास्ट: डेंजल वॉशिंगटन, जेफरी राइट
Heighest to lowest
फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क शहर में सेट है. 


प्लॉट: ये महान जापानी डायरेक्टर अकीरा कुरोसावा की फिल्म 'हाई एंड लो' का सीक्वल है. फिल्म की कहानी न्यूयॉर्क शहर में सेट है. डेविड किंग एक बड़ी म्यूज़िक कंपनी का नाम है. एक दिन उसे एक किडनैपर का फोन आता है. वो धमकी देता है कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है. फिरौती में 17.5 मिलियन डॉलर की मांग करता है. भारतीय रुपये में ये करीब 150 करोड़ होता है. डेविड विचलित हो उठता है. पैसे का प्रबंध करने लगता है. तभी कहानी में ट्विस्ट आता है. डेविड को पता चलता है कि उसका बेटा सुरक्षित है. बल्कि उसके ड्राइवर के बेटे का अपहरण हुआ है. अब क्या वो उस बच्चे के लिए पैसा देगा, फिल्म की आगे की कहानी इसी नैतिक मतभेद पर चलती है. फिल्म को अमेरिका में 22 अगस्त 2025 के दिन रिलीज़ किया जाएगा, और इसके बाद 5 सितंबर 2025 से इसे Apple TV+ पर देखा जा सकेगा.

#हनी डोंट
डायरेक्टर: ईथन कोएन
कास्ट: मार्गरेट क्वॉली, क्रिस इवांस, ऑब्री प्लाज़ा
Honey Don't!
'हनी डोंट' फिल्म का एक सीन. 

 


प्लॉट: ये एक डिटेक्टिव कॉमेडी फिल्म है. एक छोटे शहर की प्राइवेट इंवेस्टिगेटर हनी कुछ अजीब मौतों की जांच करती है. सभी मौतें एक रहस्यमयी चर्च से जुड़ी होती हैं. हनी सच का पता लगाने की कोशिश करती है. ये फिल्म दुनियाभर में 22 अगस्त 2025 को रिलीज़ होगी. हालांकि इंडिया के सिनेमाघरों में कब उतरेगी, उसे लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

#द फोनीशियन स्कीम
डायरेक्टर: वेस एंडरसन
कास्ट: बेनिशियो डेल टोरो, माइकल सेरा, टॉम हैंक्स
The Phoenician Scheme
ये फिल्म एक अमीर व्यापारी की कहानी है.

 


प्लॉट: ये कहानी एक अमीर व्यापारी की है. जो अपनी इकलौती बेटी को अपनी पूरी संपत्ति का वारिस बनाता है. यहीं से उसकी मुश्किलें शुरू होती हैं. लालच की वजह से लोग उसके दुश्मन बन जाते हैं. वो और उसकी बेटी ऐसे प्लान से कैसे बचते हैं, यही फिल्म की कहानी है. वेस एंडरसन की नई फिल्म इंडिया में 06 जून को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि ये 20 जून को थिएटर्स में उतर सकती है.

#सेंटिमेंटल वैल्यू
डायरेक्टर: योकिम ट्रिए
कास्ट: एल फैनिंग, स्टेलन स्कार्सगार्ड
sentimental values
फिल्म में पिता अपनी बेटी के साथ रिश्ता सुधारने की कोशिश करता है.


प्लॉट: ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. नोरा और उसकी बहन अग्नेस अपनी मां की मौत के बाद दुखी हैं. पिता गुस्ताव के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं. पिता उन्हें नए सिरे से सुधारने की कोशिश करता है. उन्हें करीब लाने के लिए वो एक फिल्म बनाने का फैसला करता है. नोरा एक थिएटर एक्ट्रेस है. पिता चाहता है कि अपनी इस फिल्म में वो नोरा को लीड रोल दे. इस फिल्म ने इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री अवॉर्ड जीता था. ये फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है.


 ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं कनिष्का ने लिखी है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख-मैत्री की अगली फिल्म के डायरेक्ट का पता चल गया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement