रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' ने दूसरी दिन कमाई का रिकॉर्ड बना दिया
फिल्म को मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं, इसके बाद भी शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ी है.

पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra box office collection) ने दूसरे भी बंपर कमाई की है. 'ब्रह्मास्त्र' के हिंदी वर्जन ने जहां पहले दिन 36.50 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र ने पहले और दूसरे दिन की कमाई मिला कर कुल 76 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
फिल्म को मिक्सड रिएक्शन मिल रहे हैं, इसके बाद भी शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ी है. इस कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
'ब्रह्मास्त्र' को लेकर मार्केट में बज़ तो था मगर विवाद भी हो रहे थे. रणबीर और आलिया को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नहीं घुसने दिया गया. क्योंकि रणबीर ने 11 साल पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बीफ खाना पसंद है. इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' को बॉयकॉट करने की भी मांग शुरू हो गई थी. तमाम नेगेटिविटी के बीच भी फिल्म ने रिकॉर्ड ओपनिंग ली है.
ये रणबीर की तीसरी नॉन-हॉलीडे रिकॉर्ड ओपनिंग है. इससे पहले उनकी 'संजू' ने पहले दिन 34.50 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'ये जवानी है दीवानी' ने 19.45 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. मगर ये दोनों फिल्में पैंडेमिक के पहले रिलीज़ हुई थीं. और पैंडेमिक के बाद से हिंदी फिल्में टिकट खिड़की पर पानी भर रही हैं. 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चली है. ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' की परफॉरमेंस देखकर इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली होगी.
ट्रेड पंडितों का मानना है कि 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई शनिवार को भारी उछाल लेने वाली है. क्योंकि फिल्म की दूसरे दिन की अडवांस बुकिंग पहले दिन से ज़्यादा है. प्लस फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी काफी हद तक पॉज़िटिव है. 'ब्रह्मास्त्र' विदेशी टिकट खिड़की पर भी गदर काट रही है.
Brahmastra Budget'ब्रह्मास्त्र' का बजट काफी बड़ा है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म को बनाने में 410 करोड़ रुपए का खर्च आया है. अब ये कितना सही है, ये तो मेकर्स ही बता पाएंगे. मगर प्रिंट एंड एडवर्टिज़मेंट कॉस्ट मिलाकर 'ब्रह्मास्त्र' का बजट 360 करोड़ रुपए से ज़्यादा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस बॉम्ब कहलाने से बचने के लिए पहले वीकेंड पर कम से कम 200 करोड़ रुपए कमाने पड़ेंगे. मगर 'ब्रह्मास्त्र' की असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी.
‘ब्रह्मास्त्र’ को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. सबका एक ही कहना है कि फिल्म की कहानी के मामले में मार खा जाती है. मगर vfx वर्क कमाल है. फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
Video: ब्रह्मास्त्र देखने वालों ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तारीफों पुल बांधे, आलिया भट्ट की आलोचना की