The Lallantop
Advertisement

रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र' के लिए कोई फीस नहीं ली, मगर इसमें एक खेला है

रणबीर कह रहे हैं कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' के लिए पैसे नहीं लिए.

Advertisement
brahmastra, ranbir kapoor fees, alia bhatt, ayan mukerji
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक सीन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट.
pic
श्वेतांक
23 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 03:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Brahmastra दुनियाभर से पैसे पीट रही है. इस फिल्म को बनाने में भी ढेर सारे पैसे खर्च हुए. मगर कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा' के लिए एक भी रुपए की फीस नहीं ली. ये बात पहले अयान मुखर्जी ने कही थी. बाद में रणबीर ने खुद ये चीज़ कंफर्म की.

सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' टीम के साथ इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही थी. इसमें फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी कहते हैं कि उनकी फिल्म बहुत ज़िद और निजी त्याग से बनी है. उन्होंने ये भी कहा कि रणबीर की जो फीस है, वो फिल्म में लगी है. उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के लिए कोई पैसे नहीं लिए. कई बार स्टार्स की पीआर टीमें इस तरह की खबरें फैलाती हैं. ताकि स्टार्स के लिए लोगों के मन में सम्मान जाग जाए. मार्केट में उनकी अच्छी इमेज बने. इसलिए इस तरह की खबरों पर जल्दी भरोसा नहीं होता.

अब इसी विषय पर रणबीर कपूर ने बात की है. उन्होंने ये बात कंफर्म की है. मगर रणबीर की बात तार्किक लग रही है. क्योंकि उनका कहना है कि 'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की सीरीज़ के तौर पर प्लान की गई है. इसलिए सबकुछ उसी लिहाज़ से किया जा रहा है. ट्रेड एनलिस्ट कोमला नाहटा से बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा-

''आपने जो प्रश्न पूछा कि मैंने कुछ चार्ज किया या नहीं किया. एक्चुअली मैंने किया. ये मेरी जीवन भर की हिस्सेदारी है. मैं ब्रह्मास्त्र का पार्ट प्रोड्यूसर हूं. मेरा नज़रिया और सोच आगे के बारे में है. मैंने पार्ट 1 के लिए पैसे नहीं लिए. मगर जो चीज़ इस फिल्म को 3 पार्ट में बना सकती है, वो है इस प्रोजेक्ट में मेरा भरोसा. और वो एक एक्टर के तौर पर मेरी फीस से कहीं बढ़कर है.''

रणबीर कपूर बेसिकली ये कह रहे हैं कि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' के लिए पैसे नहीं लिए. मगर ये फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जानी है. ऐसे में ये संभव नहीं है कि 'ब्रह्मास्त्र' के तीनों पार्ट खूब पैसे कमाएं और रणबीर को उसमें से कुछ नहीं मिले. तिस पर वो ये भी स्वीकार कर रहे हैं कि वो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. अगर कोई फिल्म पैसे कमाएगी, तो हर उस व्यक्ति को पैसे मिलेंगे, जिसने उस फिल्म पर पैसा लगाया है. रणबीर और अयान दोनों के लिए ही 'ब्रह्मास्त्र' ड्रीम प्रोजेक्ट था. उनकी पहली प्राथमिकता ये थी कि फिल्म बने. पहला पार्ट बनकर रिलीज़ हो चुका है. उसे अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स उसी लिहाज़ से फ्रैंचाइज़ की अगली दो फिल्में बनाएंगे.

कहा जा रहा था कि 'ब्रह्मास्त्र' का बजट 410 करोड़ रुपए है. फिल्म उतना फायदा नहीं कमा पाएगी टाइप की बातें. इस पर रणबीर ने कहा था कि 410 करोड़ रुपए सिर्फ पहली फिल्म के लिए खर्च नहीं किए गए हैं. वो रकम जहां खर्च की गई है, वो चीज़ फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग में भी काम आएगी. रणबीर ने ये भी कहा था कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' एक चुनौती थी. उन्हें ये जानना था कि अयान मुखर्जी ऐसी फिल्म बना सकते हैं कि नहीं. हालांकि पहली फिल्म की रिलीज़ के बाद वो इस बारे में आश्वस्त हो चुके हैं.

सिर्फ रणबीर ही नहीं, आलिया भट्ट ने भी इस फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए हैं. अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू बताया था कि ये फिल्म 2014 में प्लान हुई थी. उस समय आलिया की मार्केट फीस ज़्यादा नहीं थी. क्योंकि तब वो उतनी बड़ी स्टार नहीं थीं, जितनी आज हैं. जो रकम उन्हें फीस के तौर पर दी जानी थी, वो बहुत बड़ा अमाउंट नहीं था. मगर फिल्म पूरी होने के बाद आलिया ने वो फीस भी लेने से इन्कार कर दिया.

'ब्रह्मास्त्र' दुनियाभर से 400 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर ली है. इसमें इंडिया से कमाए गए 230 करोड़ रुपए से ऊपर का आंकड़ा भी शामिल है. अयान मुखर्जी डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. 

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- ब्रह्मास्त्र

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement