'बॉर्डर 2' को आए हफ्ता भी नहीं बीता और मेकर्स ने 'बॉर्डर 3' अनाउंस कर दी
'बॉर्डर' के 30 साल बाद बाद आई 'बॉर्डर 2' के लिए दीवानगी देख मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला.

Sunny Deol की Border 2 बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा पैसा कमा कर रही है. इसने 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म Dhurandhar से भी बड़ी ओपनिंग ली. 1997 में आई Border के तीन दशक बाद भी ये विषय और उसका जादू, असरदार है. शायद यही वजह है कि मेकर्स ने ‘बॉर्डर 2’ को आए एक हफ्ता भी नहीं बीता और मेकर्स ने Border 3 भी अनाउंस कर दी. T-Series के Bhushan Kumar और JP Films की Nidhi Dutta इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. 26 जनवरी को हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर 3’ बनाने की मंशा जताई थी. मगर 27 जनवरी को फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘बॉर्डर 3’ कन्फर्म है. जल्द ही मेकर्स इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे. और फिल्म के प्लॉट के बारे में बताएंगे.
इस बारे में बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया,
"इस फ्रैंचाइज़ की दोनों फिल्मों ने साबित किया है कि ये विषय प्रासंगिक है. इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. दोनों फिल्मों ने मज़बूत नींव भी बना दी है. अब मेकर्स नई पीढ़ी के हिसाब से इस फ्रैंचाइज़ को आगे बढ़ाएंगे."
इस बारे में भूषण कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से भी चर्चा की. उन्होंने कहा,
"बॉर्डर 3 बेशक बनेगी. ये पाइपलाइन में है. मगर ये फिल्म हम कुछ वक्त बाद बनाएंगे. अनुराग सिंह ने इस फ्रैंचाइज़ को रिवाइव करने के लिए बहुत मेहनत की है. अगर 30 साल बाद भी कोई चीज़ वही तार छेड़ने में कामयाब हो रही है, तो उसे तो आगे ले जाना तय है."
‘बॉर्डर 3’ की शूटिंग टाइमलाइन के बारे में भूषण कुमार ने कहा,
“मैं और अनुराग (अनुराग सिंह) काफी समय से एक फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पहले हम वो फिल्म बनाएंगे. उसके बाद बॉर्डर 3 पर काम शुरू होगा.”
बहरहाल, ‘बॉर्डर 2’ के कलेक्शन की बात करें, तो चार दिन में ही इसने 200 करोड़ रुपये कमा लिए. सोमवार रात तक इसने 212.2 करोड़ रुपये का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. जबकि वर्ल्डवाइड इसकी चार दिन की कमाई का आंकड़ा 239.2 करोड़ रुपये पार हो गया था. हमने ‘बॉर्डर 2’ का विस्तृत और निष्पक्ष रिव्यू भी किया है. इसे आप हमारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख-पढ़ सकते हैं.
वीडियो: फिल्म रिव्यू: कैसी है सनी देओल की 'बॉर्डर 2' फिल्म?

.webp?width=60)

