सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देख लोग बोले, "ये तो गदर 2 है!"
'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देख कर पब्लिक कह रही है कि ये फिल्म नहीं, पैसा बनाने की स्कीम है.

Sunny Deol की Border 2 का ट्रेलर देखकर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है? क्या Ranveer Singh की Dhurandhar 2 के लिए Akshaye Khanna Rahman Dakait के सीन शूट नहीं करेंगे? क्या Thalapathy Vijay की Jana Nayagan, बॉर्डर 2 से भिड़ने जा रही है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# बॉर्डर 2 का ट्रेलर देख लोग बोले, "बॉर्डर 2 है या गदर 2"
'बॉर्डर 2' का ट्रेलर 15 जनवरी को रिलीज़ हुआ. शाम 4 बजे की घोषणा करने के बाद मेकर्स ने इसे दो घंटे देरी से रिलीज़ किया. इन दो घंटों में जो शिकायतें फैन्स को हुईं, वो सब ट्रेलर ने दूर कर दीं. 'बॉर्डर 2' का टीज़र जितना नापंसद किया गया था, ट्रेलर उतना ही पसंद किया जा रहा है. सनी देओल के वही तेवर लोगों को पसंद आ रहे हैं. वरुण धवन भी सराहे जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये 'बॉर्डर' कम, 'गदर' स्टाइल की फिल्म ज्यादा लग रही है. रवि चौधरी नाम के यूज़र ने X पर लिखा,
"जैसे ही ट्रेलर आया, सबके मुंह बंद हो गए. टीज़र के ख़राब VFX के कारण 'बॉर्डर 2' बहुत रोस्ट की गई. मगर मेकर्स ने उससे सबक लिया. ग़लती सुधारी और तूफ़ानी ट्रेलर लाए. शुरू से आखिर तक ट्रेलर ग्रिपिंग है. ये कमाई के तगड़े रिकॉर्ड बनाएगी. 'धुरंधर 2' के लिए भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं."

एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"ट्रेलर नहीं, आग है आग. पाकिस्तान थर्रा जाए, वो आग. ये फिल्म नहीं, हमारा ग़ुरूर है. पहलगाम का ग़ुस्सा है. पाक को भारत की खुली चेतावनी है. इसकी तुलना किसी 'धुरंधर' से मत करो. वो बिज़नेस था. ये जज़्बात है. लाहौर वालों, अब पहुंची आवाज़?"
एक और यूज़र ने X पर लिखा,
"इसमें कोई शक़ नहीं कि ट्रेलर ख़ून में उबाल लाने वाला है. मगर इसमें 'बॉर्डर' वाली बात नहीं है. 'बॉर्डर' को इन्होंने पैसा कमाने की स्कीम बना लिया है. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि ये 'बॉर्डर' नहीं, 'गदर' वाले टेम्प्लेट पर बनी फिल्म है. लाउड एक्शन. ड्रामैटिक डायलॉगबाज़ी. कुल मिलाकर नॉस्टैल्जिया को एनकैश कर रहे हैं. फिल्म तो मैं देखूंगा ही, मगर 'बॉर्डर' वाले इमोशन से नहीं, 'गदर' वाले इम्प्रेशन के साथ."
# सिडनी स्वीनी की 'यूफोरिया 3' का ट्रेलर आया
ज़ेंडाया और सिडनी स्वीनी स्टारर सीरीज़ 'यूफ़ोरिया' का ट्रेलर आया है. इसकी शुरुआत ज़ेंडाया के कैरेक्टर रू बेनिट से होती है. वो ड्रग एडिक्ट हो चुकी है. इस सीज़न में सिडनी स्वीनी यानी कैसी ने अपना ओनलीफैन्स अकाउंट शुरू कर लिया है. जेकब एलॉर्डी इसमें कैसी के पार्टनर नेट के किरदार को आगे बढ़ाते नज़र आ रह हैं. सैम लेविन्सन इसके डायरेक्टर हैं. शो का ये सीज़न 12 अप्रैल को HBO और HBO मैक्स पर प्रीमियर होगा. इंडिया में इसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा.
# 'धुरंधर 2' में रहमान डकैत का कमबैक नहीं होगा?
'धुरंधर 2' से जुड़े दो बड़े अपडेट हैं. पहला ये, कि आदित्य धर ने इसके ट्रेलर पर काम शुरू कर दिया है. और संभव है कि फरवरी के अंत में ट्रेलर आ जाएगा. आदित्य धर और म्यूज़िक कम्पोज़र शाश्वत सचदेव इसके लिए धुआंधार म्यूजिक बना रहे हैं. दूसरा अपडेट ये है, कि अक्षय खन्ना 'धुरंधर 2' के लिए कोई नए सीन शूट नहीं करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय सीक्वल में नज़र ज़रूर आएंगे. मगर आदित्य धर उनके नए सीन फिल्म में नहीं डालेंगे. जिन फ्लैशबैक सीन्स में अक्षय नज़र आने वाले हैं, उनकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है. 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
# सनी की 'बॉर्डर 2' से भिड़ेगी विजय की 'जन नायगन'?
थलपति विजय की 'जन नायगन' को सुप्रीम कोर्ट से ये फ़रमान मिला कि मद्रास हाई कोर्ट की सुनवाई का इंतज़ार करें. वहां 20 जनवरी को हियरिंग है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक यदि फैसला उनके हक़ में होता है, तो मेकर्स इसे रिपब्लिक-डे पर रिलीज़ करने की सोच रहे हैं. यदि ऐसा हुआ, तो 'बॉर्डर 2' के लिए एक चुनौती खड़ी हो सकती है. अब तक 'बॉर्डर 2' के लिए पूरा मैदान साफ़ था. इसके आसपास कोई बड़ी फिल्म नहीं आ रही थी. हाल ही में जारी हुई IMDb की साल की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में भी 'जन नायगन' तीसरे और 'बॉर्डर 2' नौवें नंबर पर है.
# सोफ़ी टर्नर स्टारर 'दी ड्रेडफुल' का ट्रेलर आउट
गॉथिक हॉरर फिल्म 'दी ड्रेडफुल' का ट्रेलर आया है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के बाद सोफ़ी टर्नर और किट हैरिंगटन एक बार फिर स्क्रीन पर साथ आए हैं. ऑस्कर विनिंग एक्टर मार्सिया गे हार्डन भी इसमें ज़रूरी किरदार में हैं. ट्रेलर के मुताबिक एक लड़की और उसका परिवार शहर से दूर रहता है. एक दिन उस लड़की के अतीत से एक शख्स, जो जंग के बाद ग़ायब हो था, वो लौट आता है. और यहीं से विचित्र घटनाओं की शुरुआत होती है. नताशा केरमानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 20 फरवरी को रिलीज़ होगी.
# जुनैद-साई पल्लवी की 'एक दिन' की टीज़र आउट
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' की टीज़र आया है. टीज़र से अंदाज़ा लगता है कि ये एक हल्की-फुल्की रोमैंटिक फिल्म है. मगर लव स्टोरीज़ के रेग्युलर टेम्प्लेट पर नहीं बनी है. सुनील पांडे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. हम बता दें कि रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है. इसमें सलमान खान और संजय दत्त भी नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ टीज़र ने मचाया बवाल, सनी देओल की दहाड़ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा

.webp?width=60)

