The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2 trailer postponed: Sunny Deol filmcVFX work is still pending | Varun Dhawan

'बॉर्डर 2' के VFX अब तक अधूरे, कल का ट्रेलर रिलीज हुआ कैंसिल!

'बॉर्डर 2' की रिलीज़ होने में 10 दिन भी बाकी नहीं, और एडिटिंग का काम अब भी अधूरा है.

Advertisement
Varun Dhawan, Sunny Deol, Border 2 trailer postponed
'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है. ये 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
13 जनवरी 2026 (Published: 06:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Sunny Deol की Border 2 का ट्रेलर 14 जनवरी को नहीं आएगा? Shahid Kapoor की O Romeo के मेकर्स Legal Notice क्यों मिला है? Aamir Khan ने Delhi Belly 2 के बारे में क्या घोषणा की है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बॉर्डर 2' के VFX अब तक अधूरे, कल नहीं आएगा ट्रेलर!

'बॉर्डर 2' का ट्रेलर कल रिलीज़ होने वाला था. आज मीडिया के लिए इसका प्रीव्यू भी रखा गया था. मगर ऐन वक्त पर मेकर्स ने प्रोग्राम कैंसल कर दिया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इसकी वजह है अधूरे VFX. फिल्म और ट्रेलर के VFX का काम पूरा नहीं हो सका है. 16 दिसंबर को टीज़र आने के बाद उसके VFX की काफी आलोचना हुई थी. इसलिए मेकर्स ने तय किया कि इस बार क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगे. चाहे ट्रेलर रिलीज़ पोस्टपोन ही क्यों न करना पड़े. इस ख़बर से ये सवाल भी खड़ा होता है कि 23 जनवरी को फिल्म रिलीज़ होनी है. और अब तक VFX का काम अधूरा है. 'बॉर्डर' की लेगेसी ऐसी है कि फैन्स को इसके सीक्वल से बड़ी उम्मीदें हैं. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.

# आमिर खान ने कन्फर्म किया 'डेल्ही बेली' का सीक्वल!

साल 2011 में आई फिल्म 'डेल्ही बेली' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिछले दिनों हुई 'डेल्ही बेली' फैन मीट में ख़ुद आमिर ने ये बात कही. इस मीट में आमिर सहित फिल्म के एक्टर्स और राइटर अक्षत वर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वो अक्षत को सालों से इसका सीक्वल लिखने के लिए कह रहे हैं. फिर अक्षत ने भी सीक्वल के लिए हामी भरी. एक फैन ने 'डेल्ही बेली' री-रिलीज़ करने की बात कही, और आमिर को ये आइिडया अच्छा लगा. सीक्वल कब शुरू होगा? 'डेल्ही बेली' कब री-रिलीज़ होगी? ये जानकारी फिलहाल उन्होंने नहीं दी है. अपडेट मिलते ही हम आपको बताएंगे.

# ली क्रोनिन की 'दी ममी' का टीज़र आया

क्लासिक हॉरर फ्रैंचाइज 'दी ममी' की रीबूट फिल्म बन रही है. मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है. टीज़र के मुताबिक केटी नाम की एक बच्ची गायब हो जाती है. सवाल यही है कि उसके साथ क्या होता है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक केटी एक पत्रकार की बेटी है. रेगिस्तान में खोने के 8 साल बाद वो लौट आती है. मगर उसमें अजीब से बदलाव देखने को मिलते हैं. यही फिल्म का प्लॉट है. डायरेक्टर ली क्रोनिन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# मार्च में शुरू होगी आमिर की दादा साहेब फाल्के बायोपिक

आमिर खान और राजकुमार हीरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक बना रहे हैं. कुछ महीनों पहले ख़बर आई थी कि ये अनिश्चितकाल के लिए टल गई है. आमिर को स्क्रिप्ट में ह्ययूमर का टच कम लगा. इसलिए उन्होंने राजू हीरानी को स्क्रिप्ट दोबारा लिखने को कहा. लेटेस्ट अपडेट ये है कि मार्च में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के अंत तक स्क्रिप्ट का काम पूरा हो जाएगा. और मार्च के अंत तक आमिर इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे.

# शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' रिलीज़ नहीं होगी?

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' रिलीज़ से पहले ही बड़ी मुश्किल में फंस गई है. गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नोटिस में सनोबर ने 7 दिन में दो करोड़ रुपये दिए जाने की मांग की है. उन्होंने नोटिस में ये आशंका जताई है, कि हो सकता है फिल्म में उनके पिता के किरदार का चित्रण अनुचित ढंग से किया गया हो. इससे उनके परिवार की साख ख़राब हो सकती है. दो करोड़ रुपये के साथ उन्होंने मेकर्स से ये अपील भी की है कि उनकी शंका दूर होने तक वो फिल्म रिलीज़ न करें. या फिर इसे कैंसल कर दें. अब तक मेकर्स ने इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.

# अजय देवगन की 'तान्हाजी' का सीक्वल बनेगा?

अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को आए 6 साल हो गए हैं. इस मौके पर अजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इसमें एक स्केच शेयर करते मराठी में कैप्शन लिखा. जिसका भावार्थ है, "किले पर कब्ज़ा हो गया है. मगर शेर अभी पकड़ा नहीं गया है. और कहानी अभी ख़त्म नहीं हुई है." अजय की इस पोस्ट ने कयासों का सिलसिला शुरू कर दिया है. फैन्स इसे 'तान्हाजी' के सीक्वल का हिंट समझ रहे हैं. 

वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ टीज़र ने मचाया बवाल, सनी देओल की दहाड़ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा

Advertisement

Advertisement

()