The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2: Sunny Deol dialogue wasnt received well by Pakistani Actor Shaan Shahid

'बॉर्डर 2' में सनी देओल के इस डायलॉग से खीझा पाकिस्तान, कर दी ये हरक़त!

'बॉर्डर 2' टीज़र पर तिलमिलाहट में खम्भे नोच रहे पाकिस्तान के लोग. इंटरनेट पर इंडियन फैन्स ने भद्द पीट दी.

Advertisement
Shaan Shahid, Sunny Deol in Border 2
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
22 दिसंबर 2025 (Published: 07:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Border 2 में Sunny Deol के किस डायलॉग पर Pakistani Actor Shaan Shahid ने तिलमिलाती पोस्ट की है? क्या बॉर्डर 2 में Askhaye Khanna और Suneil Shetty भी नज़र आएंगे? Ajay Devgn की Drishyam 3 कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बॉर्डर 2' के लाहौर तक डायलॉग पर खीझा पाकिस्तान

'बॉर्डर 2' के टीज़र में सनी देओल का डायलॉग है, "आवाज़ कहां तक जानी चाहिए?" और सिपाही इसके जवाब में कहते हैं "लाहौर तक". हिंदुस्तान में जितनी ये लाइन पसंद की जा रही है, पाकिस्तान के लोगों को ये उतनी ही खल रही है. वहां की जनता तो इस पर रिएक्ट कर ही रही है, मगर अब पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद की प्रतिक्रिया भी आई है. पोस्ट में शान ने लिखा,

"कहता है आवाज़ लाहौर तक जानी चाहिए. जी आप के रफाल गिरने की आवाज़ लाहौर तक आई थी. #'बुन्यान-अल-मर्सूस'."

shaan
‘बॉर्डर 2’ के बारे में पाकिस्तानी एक्टर शान शाहिद की ये पोस्ट वायरल है. 

'बुन्यान-अल-मर्सूस' वो ऑपरेशन है जो मई में हमारे ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में किया गया था. पाकिस्तान दावा करता है कि इसमें उसने भारत के छह राफेल तबाह कर दिए थे. जो सच नहीं है. बहरहाल, इंटरनेट पर शान की ये पोस्ट तीखी बहस का मुद्दा बनी हुई है. एक इंडियन यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"आटे-दाल तक के तो लाले पड़े हुए हैं तुम्हारे. और बातें राफेल की करते हो. भीख मांगते फिर रहे हो दुनिया भर से. तुम्हारी ये पोस्ट ही बता रही है कि, अभी 'बॉर्डर 2' आई भी नहीं है, और आवाज़ पहुंच गई है लाहौर तक. तुम्हारी तकलीफ़ समझ रहे हैं हम."

1
शान शाहिद की पोस्ट पर एक रेडिट यूज़र ने ये कमेंट किया. 

वहीं एक पाकिस्तानी यूज़र ने सनी देओल के लिए लिखा,

“भाईजान, उस बेचारे की फिल्में कोई देखता नहीं. इसलिए एंटी-पाक फिल्में बनाते रहता है. घर भी तो चलाना है उसको शान भाई.”

2
शान शाहिद की पोस्ट पर एक  X यूज़र ने ये कमेंट किया. 

# 'मैन ऑफ टुमॉरो' में लार्स आईडिंगर बनेंगे विलन

बीते दिनों रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपरमैन' के सीक्वल 'मैन ऑफ़ टुमॉरो' में एक नए एक्टर की एंट्री हुई है. वो एक्टर हैं लार्स आईडिंगर. लार्स इस फिल्म में ब्रैनिएक नाम के विलन का रोल करेंगे. डायरेक्टर जेम्स गन ने ट्विटर पर ये जानकारी दी. डेविड कॉरेनस्वेट सुपरमैन के कैरेक्टर में वापसी कर रहे हैं. निकलस हॉल्ट, लेक्स लूथर के किरदार में नज़र आएंगे. ये फिल्म 9 जुलाई 2027 को रिलीज़ होगी.

# 'बॉर्डर 2' में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी भी नज़र आएंगे

साल 1997 में आई 'बॉर्डर' के कैरेक्टर्स भैरो सिंह, मथुरादास और धरमवीर 'बॉर्डर 2' में भी नज़र आएंगे. मिड-डे ने डायरेक्टर अनुराग सिंह से बातचीत के आधार पर ये बात रिपोर्ट की है. हालांकि ये तीनों किरदार जंग में शहीद हो जाते हैं. मगर सीक्वल में इन्हें निभाने वाले तीनों एक्टर नज़र आएंगे. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, 

“बॉर्डर और 'बॉर्डर 2'... दोनों ही 1971 की लड़ाई से प्रेरित फिल्में हैं. इसलिए जंग से पहले पुराने और नए किरदार आपस में मिलेंगे. यानी सुनील शेट्टी, सुदेश बेरी और अक्षय खन्ना...तीनों ही 'बॉर्डर 2' में भी दिखेंगे. अक्षय और सुदेश अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं. सुनील जल्द ही शूट करेंगे. तीनों के लुक को स्पेशल इफेक्ट्स से डी-ऐज किया जाएगा.”

# 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'दृश्यम 3'

अजय देवगन स्टारर 'दृश्यम 3' का अनाउंसमेंट वीडियो आया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी. कैप्शन में लिखा, "आखिरी हिस्सा बाक़ी है." इस पोस्ट के मुताबिक 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर 'किंग' के मेकर्स भी अपनी फिल्म को इसी डेट पर लाना चाहते हैं.  

# पोस्टपोन हो गई वरुण-शरवरी की 'लुका छिपी 2'

वरुण धवन और शरवरी वाघ के साथ 'लुका छिपी' का सीक्वल बनना है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसक शूटिंग जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होनी थी. मगर इसकी शूटिंग तकरीबन आठ महीने के लिए टल गई है. और वजह है श्रद्धा कपूर की 'ईठा'. डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर फिलहाल 'ईठा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये प्रसिद्ध लावणी डांसर विठाबाई नारायणगांवकर पर आधारित फिल्म है. 'लुका छिपी 2' पर इसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा.

# 3 महीने में स्टार्ट टु फिनिश शूट होगी 'लग जा गले'

जान्हवी कपूर और लक्ष्य ललवानी स्टारर फिल्म 'लग जा गले' की शूटिंग शूरू हो गई है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर राज मेहता एक ही शेड्यूल में इसे पूरा करेंगे, जो तीन महीने का होगा. टाइगर श्रॉफ़ इस फिल्म में नेगेटिव रोल में हैं. उनके और लक्ष्य के बीच इंटेंस एक्शन सीन रखे गए हैं. ये फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज़ होगी.

वीडियो: 'बॉर्डर 2' टीजर देख लल्लनटॉप न्यूजरूम में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ पर क्यों छिड़ी बहस?

Advertisement

Advertisement

()