'बॉर्डर 2' को पहले दिन ही बड़ा झटका लगा, मेकर्स का भारी नुकसान हो गया!
लोग सुबह-सुबह 'बॉर्डर 2' देखने पहुंचे और उनके साथ जो हुआ, उस वजह से घर निराश होकर लौटे.

23 जनवरी 2026. वो तारीख़ जिस दिन Sunny Deol स्टारर Border 2 सिनेमाघरों में उतरने वाली थी. फिल्म रिलीज़ हुई भी. मगर देश के कई हिस्सों में इसके मॉर्निंग शोज़ कैंसल हो गए. वजह ये है कि 22 जनवरी की रात तक फिल्म का कॉन्टेंट ही तैयार नहीं था. सिनेमाघरों को फिल्म के प्रिंट्स मिले ही नहीं थे. इसी के चलते ‘बॉर्डर 2’ के पहले दिन के फर्स्ट शोज़ कई शहरों में कैंसल हुए. इस देरी से सिनेमाघर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स की परेशानी तो बढ़ी ही, पब्लिक भी भड़क गई. वो दर्शक जो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने सिनेमाहॉल पहुंचे, उन्हें बेरंग ही लौटना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोग इस लेटलतीफ़ी पर नाराजगी जता रहे हैं.
फिल्म इन्फॉर्मेशन मैगज़ीन के मुताबिक फिल्म गुरुवार देर रात तक भी तैयार नहीं थी. डिलीवरी प्लैटफॉर्म UFO मूवीज़ ने थिएटर्स को बताया कि कॉन्टेंट तय समय से थोड़ी देरी से पहुंचेगा. एक सीनियर ट्रेड एक्सपर्ट ने पब्लिकेशन से कहा कि मौजूदा हालात देखते हुए सुबह के शोज़ तो मुश्किल लग रहे हैं. कुछ देर बाद एक UFO मूवीज़ का वॉट्सएप मैसेज सर्कुलेट होने लगा. इसमें लिखा है कि फिल्म कॉन्टेंट का डाउनलोड सुबह 6.30 बजे शुरू होगा. चूंकि फिल्म 192 मिनट, यानी तीन घंटे 20 मिनट लंबी है. इसलिए डिजिटल प्रिंट डाउनलोड होने में भी तीन से चार घंटे लगने तय हैं. ‘बॉर्डर 2’ का माहौल देखते हुए कुछ सिनेमाघरों में सुबह 7.30 बजे भी इसके शोज़ थे. दर्शक पहुंच भी गए. मगर वो सब ऐन वक्त पर कैंसल करने पड़े. वहीं, सुबह 9 बजे के शो कुछ जगहों पर हुए, तो कुछ जगहों पर देरी के कारण नहीं हो सके. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10 बजे के शो सभी जगह तय समय पर शुरू हुए.
‘बॉर्डर 2’ साल की मोस्ट एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक है. अडवांस बुकिंग में हुई कमाई के आंकड़े इसके गवाह हैं. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 2D, 4DX और IMAX 2D सहित सभी फॉर्मैट्स में इसके कुल 4 लाख 9 हज़ार 117 टिकट बिके. मेकर्स ने सोच-समझकर 23 जनवरी का दिन चुना. एक तरफ़ वसंत पंचमी का त्योहार. वहीं दूसरी तरफ़, रिपब्लिक-डे का सेटिंमेंट और लॉन्ग वीकेंड. ऐसे में सिनेमाघरों तक फिल्म के डिजिटल प्रिंट पहुंचाने में हुई देरी हैरानी में डालती है. हम याद दिला दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त भी ऐसा ही हुआ था. मेकर्स ने घोषणा की थी कि वो 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर ट्रेलर रिलीज़ करेंगे. मगर ट्रेलर नहीं आया. फिर 15 जनवरी को टी-सीरीज़ ने इंस्टाग्राम पर बताया कि ट्रेलर शाम 4 बजे आएगा. मगर इसमें भी दो घंटे की देरी हुई.
बहरहाल फिलहाल फिल्म के शुरुआती रुझान अच्छे आ रहे हैं. अडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड का अनुमान है कि ‘बॉर्डर 2’ 35 से 40 करोड़ रुपये की डोमेस्टिक ओपनिंग तो आसानी से ले लेगी. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 50 करोड़ तक भी जा सकता है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फिल्म के मेल लीड हैं. वहीं, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह फिल्म को फीमेल लीड्स हैं. इसे ‘केसरी’ वाले अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं होगी ‘बॉर्डर 2’, एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बना बड़ी वजह

.webp?width=60)

