सनी देओल की 'बॉर्डर 2' से खुश नहीं मेकर्स, दोबारा शूट करेंगे धूम-धड़ाके वाला क्लाइमैक्स
'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने फिल्म देखी और उन्हें लगा कि 'इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म' के लिहाज से इस फिल्म में कुछ कमी लग रही है. इसलिए वो कुछ और एक्शन सीन्स शूट करने जा रहे हैं.

Sunny Deol स्टारर Border भारत की सबसे चर्चित वॉर फिल्मों में से एक है. पिछले काफ़ी समय से इसके सीक्वल पर काम चल रहा था. सनी अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर Soorya पर बढ़ चले थे. मगर अब मेकर्स ने जब Border 2 देखी, तो वो अंसतुष्ट नज़र आए. खबर है कि टीम फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस से संतुष्ट नहीं है. इसलिए इसे और ग्रैंड बनाने के लिए दोबारा शूट किया जाएगा.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी 'सूर्या' का काम खत्म कर दोबारा 'बॉर्डर 2' पर लगने वाले हैं. दिसंबर में वो कुछ अन्य एक्शन सीन्स की शूटिंग करेंगे. मेकर्स का मानना है कि 'बॉर्डर' 1997 के हिसाब से ग्रैंड ज़रूर था. मगर अब ऑडियंस का टेस्ट बदल गया है. मौजूदा दौर की वॉर फिल्मों को टक्कर देने के लिहाज़ से इसे अपग्रेड करना ज़रूरी है. खासकर तब, जब इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा के रूप में प्रचारित किया जा रहा है.
‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स के इस फैसले को ‘इक्कीस’ और ‘120 बहादुर’ से जोड़कर भी देखा जा रहा है. इन दोनों फिल्मों के टीजर-ट्रेलर को लोगों से काफ़ी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसलिए ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स अपनी फिल्म को और ग्रैंड स्केल पर ले जाना चाहते हैं. ऐसा इसलिए ताकि दर्शकों को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिले. और इन सीन्स का इम्पैक्ट बढ़े. फिल्म की फुटेज देखने के बाद टीम ने महसूस कि वो क्लाइमैक्स के एक्शन और इमोशनल सीन्स पर और काम कर सकते हैं. यही कारण है कि उन्होंने इसे रीशूट करने का फैसला किया है. हालांकि वो इसे पूरी तरह रीशूट नहीं करेंगे. बल्कि कुछ अन्य एक्शन सीन्स जोड़कर इसे और प्रभावी बनाएंगे.

'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. जेपी दत्ता और टी-सीरीज वाले भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. ये 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का स्पिरिचुअल सीक्वल है. स्पिरिचुअल सीक्वल का मतलब ऐसी फिल्मों से होता है, जो पहले आई किसी फिल्म से थीम, इमोशन या स्टाइल में जुड़ी होती है. मगर उसकी कहानी और कैरेक्टर्स एक-दूसरे से सीधे तौर पर जुड़े नहीं होते. 'बॉर्डर 2' में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. हाल ही में वरुण का फर्स्ट लुक भी रिवील किया गया है. ये फिल्म रिपब्लिक डे वीकेंड यानी 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट, बड़े एक्शन सीन वरुण-दिलजीत के खाते में


