The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2 collection: Sunny Deol Film saw major dip| Varun Dhawan, Dhurandhar

हफ्ता भी नहीं बीता और टिकट खिड़की पर पस्त हो गई 'बॉर्डर 2'!

'बॉर्डर 2' ने शुरुआत तो तूफ़ानी की. मगर ट्रेड एक्सपर्ट्स को 500 करोड़ की कमाई भी मुश्किल लग रही.

Advertisement
Sunny Deol, Border 2 Collection
'बॉर्डर 2' ने रिलीज़ के बाद छठे दिन 28 जनवरी को 13 करोड़ रुपये की इंडिया नेट कमाई की.
pic
अंकिता जोशी
29 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol और Varun Dhawan स्टारर Border 2 Box Office पर कैसा परफॉर्म कर रही है? क्या Kalki 2 में Deepika Padukone को Sai Pallavi ने रिप्लेस किया है? Prabhas की Salaar 2 के बारे में क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# धीमी पड़ी 'बॉर्डर 2', ट्रेड का दावा- 500 करोड़ मुश्किल

'बॉर्डर 2' ने शुरुआत तो तूफ़ानी रफ्तार से की. मगर अब इसकी स्पीड कम होती दिख रही है. सैकनिल्क के मुताबिक 28 जनवरी को इसने 13 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज़ को अभी हफ्ता भी नहीं बीता है, और टिकट खिड़की सुस्त पड़ने लगी है. 'बॉर्डर 2' की तुलना धुरंधर की कमाई से की जा रही है. मगर 'धुरंधर' ने छठे दिन 27 करोड़ रुपये कमाए थे. वो भी वर्किंग डे और बुधवार ही था. 24 दिनों तक तो 'धुरंधर' 22 करोड़ के नीचे उतरी ही नहीं. बल्कि सेकेंड वीकेंड पर तो इसने तकरीबन 150 करोड़ रुपये कमाए थे. कमाई में आई गिरावट को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स को इसका 500 करोड़ तक पहुंच पाना मुश्किल लग रहा है. शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे वीकेंड में फिल्म कैसी कमाई करती है, उससे उसका भविष्य साफ होगा.  

# सिडनी स्वीनी की सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'दी हाउसमेड'

सिडनी स्वीनी और अमांडा सेफ्रीड स्टारर फिल्म 'दी हाउसमेड' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इसने 300 मिलियन डॉलर यानी 27 हज़ार 581 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इस कमाई के साथ ये सिडनी स्वीनी की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. इससे पहले साल 2022 में आई 'एनीवन बट यू' उनकी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. पॉल फीग के डायरेक्शन में बनी 'दी हाउसमेड' 19 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. 

# 'कल्कि 2' में दीपिका को साई पल्ल्वी ने रिप्लेस किया!

'कल्कि 2' से दीपिका को अलग कर देने के बाद ये सवाल लंबे समय तक बना रहा कि अब इस फिल्म की हीरोइन कौन होगी. NDTV तेलुगु के मुताबिक दीपिका को साई पल्लवी ने रिप्लेस किया है. मगर साई, दीपिका के किरदार सुमति को आगे नहीं बढ़ाएंगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक सुमति के कैरेक्टर का अंत फिल्म की शुरुआत में ही दिखा दिया जाएगा. और उसके बाद नया किरदार सामने आएगा, जो साई पल्लवी निभाएंगी. हालांकि अब तक मेकर्स की तरफ़ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

# 'सलार 2' से तगड़ा कमबैक करेंगे प्रभास, मेकर्स ने दिया हिंट

10 दिन पहले ख़बर आई कि प्रभास की एक्शन फिल्म 'सलार' का सीक्वल बनेगा. दो दिन बाद ही मिड-डे ने रिपोर्ट किया कि 2027 के पहले तो फिल्म का ज़िक्र भी नहीं हो सकेगा. डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रभास, दोनों ही अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं. मगर 28 जनवरी को श्रुति हासन के बर्थडे पर सुबह 9 बजे 'सलार' के ऑफिशियल X हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की गईं. पोस्ट में लिखा, "हमारी कूलेस्ट आद्या को जन्मदिन की बधाई. शौर्यांगन पर्वम् के लिए हम उत्साहित हैं. जल्द ही आपसे मिलेंगे, सलार 2 के सेट पर." दोपहर 3 बजे एक और पोस्ट लिखी गई. इसमें भी 'सलार 2' को टीज़ किया. अब फैन्स को तो प्रभास के तगड़े कमबैक की उम्मीद बंध गई है. मगर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे 'दी राजा साब' फ्लॉप होने के बाद अपनाई गई डैमेज कंट्रोल स्ट्रैटेजी बता रहे हैं. उनका मानना है कि प्रभास का PR एक्टिव हो गया है. और 'दी राजा साब' में प्रभास के ख़राब काम से ध्यान हटाने के लिए ये सब किया जा रहा है.

# प्रभास फैन्स ने मारुति के घर खाना क्यों भेजा?

प्रभास की 'दी राजा साब' फ्लॉप हो गई. डायरेक्टर मारुति ने कहा कि पब्लिक कहानी समझ नहीं पाई. उन्हें ये फिल्म दोबारा देखनी चाहिए. फिर भी फिल्म समझ न आए, तो घर आकर मुझसे बात करें. इस बयान से जनता और उखड़ गई. ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, फैन्स ने एक के बाद एक मारुति के घर ऑनलाइन खाना भेजना शुरू कर दिया. वो भी कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन के साथ. यानी उन सैकड़ों पार्सल्स का पैसा प्रभास मारुति को भरना था. मारुति की सोसाइटी में अफ़रा-तफ़री मच गई. परेशान होकर मारुति ने स्टाफ से कहा कि वो उनके नाम पर आने वाले एक भी ऑर्डर को सोसाइटी में आने ही न दें.

# 27 फरवरी को रिलीज़ होगी 'दी केरला स्टोरी 2'

'दी केरला स्टोरी' के सीक्वल की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई है. ये 27 फरवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. जिस मोशन पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट अनाउंस की गई है, उस पर तीन महिलाएं दिख रही हैं. उनके माथे पर तिलक है, मगर उन्होंने बुर्का और हिजाब पहना हुआ है. नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कामाख्या नारायण सिंह इसके डायरेक्टर हैं.

वीडियो: सनी देओल की करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी 'बोर्डर 2' ?

Advertisement

Advertisement

()