'बॉर्डर 2' के क्लाइमैक्स से लोगों को शिकायत, डायरेक्टर बोले- "जल्द सुधार करेंगे"
लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की, डायरेक्टर ने किया क्लाइमैक्स में सुधार का वादा.

Sunny Deol स्टारर Border 2 पर पब्लिक लहालोट है. मगर दर्शकों का एक बड़ा वर्ग फिल्म के क्लाइमैक्स के वॉर सीक्वेंस से ख़ुश नही हैं. इसकी वजह से इस सीक्वेंस की लाइटिंग. लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा. शिकायत की. ये बात ‘बॉर्डर 2’ के डायरेक्टर Anurag Singh तक भी पहुंची. उन्होंने फ़ौरन इस पर ग़ौर किया और मीडिया से चर्चा में क्लाइमैक्स में सुधार की बात की. उनका कहना है कि ये तकलीफ़ कुछ ही सिनेमाघरों में आ रही है. मगर उसे तत्काल प्रभाव से ठीक किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत में अनुराग सिंह ने कहा,
"फिल्म के क्लाइमैक्स को शाम के समय में फिल्माया गया है. इसलिए लाइटिंग सोच-समझ कर थोड़ी कम रखी गई थी. मुझे लगता है कि प्रोजेक्शन इश्यूज़ के चलते कुछ सिनेमाघरों में ये सीक्वेंस ज्यादा डार्क नज़र आ रहा है. हम इस पर काम शुरू कर चुके हैं. इसके लिए फिल्म के प्रिंट अपडेट कर रहे हैं, ताकि ये शिकायत दूर कर सकें."
अनुराग ने बताया कि उन्हें भी कुछ दर्शकों का फीडबैक मिला. इसके बाद उन्होंने सिनेमाघर मालिकों को सूचित किया. इस बारे में अनुराग ने कहा,
“हर फिल्म फॉर्मैट का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस अलग होता है. प्रोजेक्शन भी काफी मायने रखता है. इसीलिए चुनिंदा जगहों पर ही ये दिक्क़त पेश आई. हमने ऐसे सिनेमाघरों के अधिकारियों को ईमेल कर दिया है. जल्द ही फिल्म के प्रिंट अपडेट हो जाएंगे.”
अनुराग सिंह ने ‘बॉर्डर 2’ के क्लाइमैक्स में दिखाए वॉर सीक्वेंस और फिल्म के एक्शन सीन्स के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा,
“एक्शन शूट करना हमेशा से मुश्किल रहा है. और पीरियड फिल्मों के लिए एक्शन फिल्माना तो और मुश्किल होता है. बॉर्डर 2 में टैंक वाले सीन के लिए हमें बहुत ख़ाक छाननी पड़ी. उस दौर के टैंक ढूंढना, उन्हें तैयार करना बड़ी चुनौती थी.”
बहरहाल, ‘बॉर्डर 2’ की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने 28 जनवरी शाम 7 बजे तक 8.98 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इस आंकड़े को बीते पांच दिन की कामई में जोड़ें, तो ‘बॉर्डर 2’ अब तक 209 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर चुकी है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी फिल्म के मेल लीड हैं. वहीं, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह ने फीमेल लीड के तौर पर काम किया है.
वीडियो: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के पहले दिन कई शोज हुए कैंसिल, ये है वजह

.webp?width=60)

