The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2 banned in Gulf: Sunny Deol film faces what Ranveer Singh film Dhurandhar faced

'बॉर्डर 2' पर गिरी गाज, बैन हो गई फिल्म!

फिल्म में एंटी-पाकिस्तान कॉन्टेंट होने की वजह से रिलीज़ से ऐन पहले लगी रोक.

Advertisement
Sunny Deol, Border 2 ban in Gulf
'धुरंधर' की तरह 'बॉर्डर 2' भी खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं होगी.
pic
अंकिता जोशी
22 जनवरी 2026 (Published: 06:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol और Varun Dhawan की Border 2 Gulf में बैन क्यों कर दी गई?क्या Ranveer Singh की Dhurandhar 2 से डर कर Yash की Toxic पोस्टपोन कर दी जाएगी? Tapsee Pannu को लेकर बनने वाली Anubhav Sinha की Assi का फर्स्ट लुक कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बॉर्डर 2' बैन हो गई! 

'बॉर्डर 2' का इंतज़ार दुनियाभर में हो रहा है. फिल्म कल रिलीज़ हो रही है. मगर इसके साथ भी वही चोट हो हुई, जो 'धुरंधर' के साथ हुई थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'बॉर्डर 2' गल्फ़ कंट्रीज़ में रिलीज़ नहीं होगी. वजह है एंटी-पाकिस्तान कॉन्टेंट. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, 

"वो फिल्में जिनमें एंटी-पाकिस्तान कॉन्टेंट होता है, उन्हें गल्फ़ में रिलीज़ नहीं किया जाता. हालांकि 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने वहां रिलीज़ की कोशिश ज़रूर की. मगर नतीजा सिफ़र रहा. इससे नुकसान तो होगा, मगर 'बॉर्डर' वाले अपनी फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. 'धुरंधर' ने भी गल्फ़ के रेवेन्यू के बग़ैर कमाई के रिकॉर्ड बनाए. 'बॉर्डर 2' में भी वो पोटेंशियल है."

 हम बता दें, कि गल्फ़ में बैन के चलते 'धुरंधर' को तकरीबन 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इससे पहले 'गदर 2', 'फाइटर', 'स्काय फोर्स', 'दी डिप्लोमैट', 'आर्टिकल 370', 'टाइगर 3' और 'दी कश्मीर फाइल्स' भी खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं की गई थीं.

# रिज़ अहमद की सीरीज़ 'बेट' का ट्रेलर आया

रिज़ अहमद स्टारर कॉमिक वेब सीरीज़ 'बेट' का ट्रेलर आया है. इसमें रिज़, शाह लतीफ़ नाम के किरदार में है. शाह एक्टर के तौर पर पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है. वो जेम्स बॉन्ड का ऑडिशन देता है. और अगले दिन अख़बार में उसकी बड़ी सी तस्वीर छपती है. शीबा चड्ढा इसमें रिज़ की मां के रोल में हैं. उनके साथ ऋतु आर्य और गज़ खान भी नज़र आएंगे. छह एपिसोड की इस सीरीज़ को टॉम जॉर्ज और बसम तारिक़ ने डायरेक्ट किया है. ये 25 मार्च को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी .

# अनुभव सिन्हा की फिल्म है 'अस्सी', तापसी पन्नू हैं लीड

21 जनवरी को 'अस्सी' लिखा हुआ पोस्टर सोशल मीडिया पर नज़र आता रहा. ये फिल्म है, या सीरीज़? कौन इसे बना रहा है? कुछ स्पष्ट नहीं था. मगर अब इसके बारे में जानकारी सामने आई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ये फिल्म अनुभव सिन्हा बना रहे हैं. तापसी पन्नू इसमें लीड रोल में हैं. इसका फर्स्ट लुक, जो सामने आया है, उसमें तापसी के चेहरे पर स्याही के धब्बे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'उस रात वो घर नहीं पहुंची'. कुमुद मिश्रा और रेवती भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में हैं. ये 20 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'धुरंधर 2' की आंधी से बचने 'टॉक्सिक' वाले पीछे हट जाएंगे!

'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक', ये दोनों ही फिल्में 19 मार्च को रिलीज़ होने वाली हैं. मेकर्स अपनी-अपनी फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हैं, और इस क्लैश के लिए तैयार हैं. मगर इस रस्साकशी में एग्जीबिटर्स पिस रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक पटना बेस्ड एग्ज़ीबिटर कुमार अभिषेक ने कहा,

 "दो इतनी बड़ी फिल्मों को हम एक ही दिन में कैसे फिट करेंगे? दोनों फिल्में फैन-फेवरेट हैं. दोनों की लंबाई तीन घंटे से ज्यादा है. दोनों को एक सा ट्रीटमेंट हम कैसे देंगे? 'धुरंधर' वालों ने कह दिया है कि वो फिल्म पोस्टपोन नहीं करेंगे." 

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ये क्लैश अवॉइड किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 

"दोनों की ऑडियंस एक सी है. इस क्लैश से दोनों के दर्शक बंटेंगे, और कोई भी फिल्म अपना फुल पोटेंशियल नहीं दिखा पाएगी. एक फिल्म ज्यादा स्क्रीन्स हथियाने में क़ामयाब हो जाएगी. और दूसरी को नुकसान झेलना पड़ेगा. समझदारी इसी में है, कि ईगो को छोड़कर, थिएट्रिकल वैल्यू बढ़ाने पर फोकस किया जाए."

# रोहित सराफ़, राशा थडानी को लेकर बनेगी फिल्म?

ख़बर है कि राशा थडानी, रोहित सराफ़ और नितांशी गोयल को लेकर एक रोमैंटिक फिल्म पर चर्चा चल रही है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक नीरजा के प्रोड्यूसर्स अतुल कस्बेकर और तनुज गर्ग इसे बना रहे हैं. ये एक इंटेंस लव स्टोरी है. तीनों एक्टर्स से बातचीत हो चुकी है. मगर मेकर्स ने अभी डायरेक्टर का नाम फाइनल नहीं किया है. जल्द ही फिल्म के साथ सारे अनाउंसमेंट़्स किए जाएंगे.

# मृणाल-अदिवी शेष की 'डकैत' का शूट ख़त्म

मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की फिल्म 'डकैत' का शूट पूरा हो गया है. आखिरी शेड्यूल मृणाल का ही था. अनुराग कश्यप फिल्म में मेन विलन बने हैं. प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी ज़रूरी किरदारों में हैं. शनील देव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 मार्च को तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ मेकर्स से हो गई बड़ी चूक, जो फिल्म को भारी पड़ सकती है

Advertisement

Advertisement

()