The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Border 2 Advance booking: Sunny Deol film outperforms Ranveer singh led Dhurandhar

बॉक्स ऑफिस कुचलने आ रही 'बॉर्डर 2' ने रिलीज़ से पहले ही 'धुरंधर' को पछाड़ा

अडवांस बुकिंग में आग उगल रही 'बॉर्डर 2', इसने सनी देओल की ही महाकमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा.

Advertisement
Ranveer Singh in Dhurandhar, Sunny Deol in Border 2
बुक माय शो पर हर घंटे 'बॉर्डर 2' के दो हज़ार टिकट बुक हो रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
20 जनवरी 2026 (Published: 07:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Sunny Deol स्टारर Border 2 ने Advance Booking में Ranveer Singh की Dhurandhar को पछाड़ दिया है? Aditya Dhar की Dhurandhar 2 के teaser को CBFC ने कौन सर्टिफिकेट दिया है? Akshay Kumar Car Accident मामले में क्या अपडेट है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बॉर्डर 2' ने रिलीज़ से पहले ही तबाह किया 'धुरंधर' का रिकॉर्ड

देश-दुनिया में 'बॉर्डर 2' की अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारत में इसकी शुरुआत 19 जनवरी की सुबह, और विदेशों में 18 जनवरी की शाम को हुई. फिल्म ने कुछ घंटों में ही तेज़ रफ्तार पकड़ ली. बुक माय शो पर हर घंटे इसके दो हज़ार टिकट बुक हो रहे हैं. सैकनिल्क के मुताबिक 20 जनवरी की सुबह 11 बजे तक भारत में 'बॉर्डर 2' के 73 हज़ार टिकट बिक चुके थे. ब्लॉक्ड सीट्स को जोड़ें तो इसने 4 करोड़ 62 लाख रुपये तो अडवांस बुकिंग खुलने के 24 घंटे के अंदर कमा लिए. साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'धुरंधर' ने पहले 24 घंटे में में एक करोड़ की टिकटें बेची थीं. सनी देओल की 'गदर 2' जिसने 53 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ओपनिंग ली थी, वो पहले 24 घंटे में 2.2 करोड़ की टिकटें ही बेच सकी थी.  

# 'मार्टी सुप्रीम' ने की 100 मिलियन डॉलर की ग्लोबल कमाई

टिमथी शालामे स्टारर फिल्म 'मार्टी सुप्रीम' 25 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इसने 100 मिलियन डॉलर यानी 909 करोड़ 73 लाख रुपये का ग्लोबल कलेक्शन कर लिया है. ये A24 स्टूडियो की चौथी फिल्म है, जिसने 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले साल 2025 में आई 'मटेरियलिस्ट्स' ने वर्ल्डवाइड 107 मिलियन डॉलर, यानी 973 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि 'मार्टी सुप्रीम' अभी भारत में रिलीज़ नहीं हुई है. यहां ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'धुरंधर 2' का टीज़र तैयार, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट

'धुरंधर: द रिवेंज' यानी 'धुरंधर 2' का टीज़र बन कर तैयार है. इसकी सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक CBFC ने इसे A सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेशन ने इस बात को पुख्ता कर दिया है, कि 'धुरंधर 2' में इंटेंस एक्शन और ख़ून-ख़राबा देखने को मिलेगा. इसका टीज़र 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच किया जाएगा. उसके बाद टीज़र ऑनलाइन भी रिलीज़ किया जाएगा. 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.

# 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुआ आलिया-रणबीर का लुक 

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इनमें रेट्रो लुक में नज़र आ रहे हैं. आलिया का आउटफिट, उनकी हेयरस्टाइल... 70 के दशक की हीरोइंस जैसा है. दरअसल ये तस्वीरें 'लव एंड वॉर' के सॉन्ग शूट के दौरान की हैं. इस गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे हैं. विकी कौशल फिल्म के दूसरे मेल लीड हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं हुई है.

# अक्षय की कार पलटी, टकराई ऑटो के परखच्चे उड़ गए

हाल ही में अक्षय कुमार की गाड़ियों का काफ़िला एक हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा 19 जनवरी को मुंबई के जुहू इलाके में रात 9 बजे के करीब हुआ. दरअसल, अक्षय और ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. ANI के मुताबिक एक तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो बेकाबू हुआ और अक्षय के काफ़िले की एक कार से जा टकराया. ऑटो के तो परखच्चे उड़ गए. हांलांकि ड्राइवर और पैसेंजर को मामूली चोटें ही आईं. अक्षय और ट्विंकल टकराने वाली कार में नहीं थे. उनकी सिक्योरिटी टीम इसमें बैठी थी. मगर किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.

# रजनीकांत की 'जेलर 2' का आखिरी शेड्यूल शुरू

रजनीकांत की 'जेलर 2' का शूट अंतिम दौर में है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक लास्ट शेड्यूल कोच्चि में शूट होगा. रजनीकांत कोच्चि पहुंच चुके हैं. यहां फिल्म के क्लाइमैक्स के कुछ इमोशनल सीन फिल्माए जाएंगे. 'जेलर 2' में रजनीकांत के साथ कई बड़े एक्टर्स छोटे-बड़े किरदारों में नज़र आएंगे हैं. इनमें शाहरुख खान, विजय सेतुपति, मोहनलाल, शिव राजकुमार, और विद्या बालन भी शामिल हैं. मिथुन फिल्म में विलन बने हैं. राम्या कृष्णन रजनीकांत के किरदार की पत्नी के रोल में वापसी कर रही हैं. डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' का कब्ज़ा होगा!

'बॉर्डर 2' की अडवांस बुकिंग खुल चुकी है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को बड़ी से बड़ी रिलीज़ दी जाए. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक रिलीज़ के बाद दो हफ्तों तक सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में सारे शो 'बॉर्डर 2' के चलेंगे. मल्टीप्लेक्स से भी मेकर्स ने मैक्सिमम शो डिमांड किए हैं. थ्री स्क्रीन में दिन के 12, फोर स्क्रीन में 14, फाइव स्क्रीन में 16 और सिक्स स्क्रीन सिनेमाघरों में दिन के 18 शो की मांग की गई है.

वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ ट्रेलर ने पलट दिया गेम, टीज़र की आलोचना के बाद फैंस बोले-अब आया असली तूफ़ान

Advertisement

Advertisement

()