The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bonny Kapoor gave an update about salman khan film wanted 2 and mr india 2 with anil kapoor

सलमान खान की 'वॉन्टेड' के सीक्वल पर अपडेट आया

बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'वॉन्टेड' के सीक्वल के बारे में उन्होंने सलमान खान से बात की है.

Advertisement
salman khan
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने इस पर काम करने के लिए हामी भी भर दी है.
pic
गरिमा बुधानी
1 अप्रैल 2024 (Published: 07:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share


# सलमान खान की 'वॉन्टेड' के सीक्वल पर अपडेट आया

सलमान खान की 'वॉन्टेड' और अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. बोनी कपूर ने न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि 'वॉन्टेड' के सीक्वल के बारे में उन्होंने सलमान खान से बात की है. सलमान ने इस पर काम करने के लिए हामी भी भर दी है. एक बार स्क्रिप्ट फाइनल हो जाए, तो वो इसे आगे बढ़ाएंगे. अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल पर बात करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि 'मिस्टर इंडिया 2' को लेकर एक इंटरनेशनल स्टूडियो से बात चल रही है.

# "फिल्म बनाऊंगी तो शाहरुख़ के साथ ही बनाऊंगी"- फराह

यूट्यूबर मिस्टर फैज़ू के साथ एक इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने शाहरुख़ के साथ अपनी फिल्म 'मैं हूं ना' पर बात की.  फराह ने कहा, "फिल्म बनाते समय मुझे ये पता था कि ये फिल्म 100 परसेंट चलेगी, क्योंकि इसमें शाहरुख़ खान हैं. अभी भी मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी अगली फिल्म बनाऊंगी तो शाहरुख़ के साथ ही बनाऊंगी, भले ही टाइम लेकर, रुक कर बने. वो 1000 परसेंट चलेगी. "

# विशाल भारद्वाज की फिल्म में डॉन बनेंगे कार्तिक आर्यन

विशाल भारद्वाज लंबे समय से डॉन हुसैन उस्तरा पर फिल्म बनाना चाह रहे थे. फिल्म का नाम था 'सपना दीदी'. पहले इस फिल्म में इरफ़ान खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल करने वाले थे. अब पुरानी स्क्रिप्ट पर वापस काम कर के नई कास्टिंग की जाएगी. कार्तिक आर्यन को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है.

# काजोल ने शुरू की हॉरर फिल्म 'मां' की शूटिंग

काजोल ने अपनी अगली फिल्म 'मां' की शूटिंग शुरू कर दी है. ये एक इमोशनल हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी. फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म को 'छोरी' और 'फोरेंसिक' वाले डायरेक्टर विशाल फुरिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

# अपनी अगली फिल्म में वकील बनेंगे तुषार कपूर

अपनी अगली फिल्म 'डंक' में तुषार कपूर वकील का रोल निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म को अभिषेक जायसवाल डायरेक्ट करेंगे. 'डंक' में तुषार के साथ शिविन नारंग, निधि अग्रवाल, और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

#  अनिल कपूर के साथ बन सकती है 'नायक 2'!

शनिवार को डायरेक्टर एस. शंकर अनिल कपूर के घर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच काफी लम्बी बातचीत चली. इसके बाद उनकी तस्वीर वायरल हो गई. उसके बाद से ही 'नायक 2' को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट के सिलसिले में शंकर, अनिल कपूर से मिलने पहुंचे थे.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()