The Lallantop
Advertisement

सलमान की 'सिकंदर', अक्षय की 'स्कायफोर्स' के बावजूद 2025 में इंडस्ट्री को हुआ 325 करोड़ का नुकसान

2025 की पहली तिमाही में कुल 13 फिल्में रिलीज़ हुईं. जिनका कुल बजट रहा 890 करोड़ रुपए. मगर मुनाफे में सिर्फ Vicky Kaushal की Chhaava ही रही.

Advertisement
Akshay Kumar, Vicky Kaushal, Salman Khan
2025 की पहली तिमाही में अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्म भी रिलीज़ हुई, मगर इंडस्ट्री को फायदा नहीं पहुंचा सकीं.
pic
अंकिता जोशी
15 अप्रैल 2025 (Published: 07:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2025 की पहली तिमाही में भारी-भरकम बजट वाली सुपरस्टारर फिल्में रिलीज़ हुईं. मगर बॉक्स ऑफिस सुस्त ही पड़ा रहा. Salman Khan, Akshay Kumar जैसे सुपरस्टार्स, जिनके नाम से थिएटर्स भर जाते थे, उनकी फिल्मों की रिलीज़ बावजूद इंडस्ट्री घाटे में चल रही है. Vicky Kaushal की Chhaava को छोड़ दें, तो एक भी फिल्म वो सफलता अर्जित न कर सकी, जैसी उम्मीदें मेकर्स और ट्रेड को थीं. जिससे फिल्म इंडस्ट्री को 325 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है.

2025 की पहली तिमाही यानी फर्स्ट क्वॉर्टर में कुल 13 फिल्में रिलीज़ हुईं. जिनका कुल बजट रहा 890 करोड़ रुपए. इन फिल्मों की कुल कमाई रही 1048 करोड़. हालांकि ये आंकड़ा बीते साल की पहली तिमाही में आई फिल्मों की कमाई से ज्यादा है. 2024 में मार्च तक रिलीज़ हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 943 करोड़ रुपए कमाए थे. बहरहाल, आपको बता दें कि इस साल मार्च तक आई फिल्मों में हुई कमाई में सबसे बड़ा योगदान 'छावा' का रहा. 1034 करोड़ में से 613 करोड़ तो अकेले 'छावा' ने कमाए, जो 13 फिल्मों की मिली-जुली कमाई का 58 फीसदी है. बाकी 12 फिल्मों ने मिलकर 435 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी पीरियड फिल्म 'छावा' का बजट 130 करोड़ रुपए था. और कमाई रही 613 करोड़. बाकी 12 फिल्मों का कुल बजट रहा 760 करोड़ और कमाई रही 435 करोड़. मतलब 325 करोड़ का घाटा. पहली ही तिमाही में 42 फीसदी के इस घाटे को ट्रेड एनलिस्ट भारी नुकसान बता रहे हैं.

#'आज़ाद' गिरी औंधे मुंह, हुआ 90% का नुकसान 

2025 की पहली तिमाही में बॉक्स ऑफिस पर सबसे तगड़ी चोट खाने वाली फिल्म रही 'आज़ाद'. अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी स्टारर 'आज़ाद' का गाना 'उई अम्मा...' जितना हिट हुआ, फिल्म उतनी ही बुरी पिटी. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए था. टिकट खिड़की पर इसे 90 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा.

#371.35% प्रॉफिट के साथ छाई रही ‘छावा’

'छावा' के अलावा कोई फिल्म इस तिमाही में सफल नहीं हो सकी. ये एकमात्र हिंदी फिल्म है, जो मुनाफे में रही. बाकी सभी ने निराश ही किया. 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'छावा' ने 371.35% का प्रॉफिट बनाते हुए 613.24 करोड़ रुपए कमाए. पहले ही हफ्ते में 'छावा' ने 219.25 करोड़ की कमाई की. ये इस तिमाही में आई कुछ फिल्मों की कुल कमाई से भी ज्यादा है. 

2025 की पहली तिमाही में आई फिल्मों का बजट और कमाई‌‌ आप क्रमवार तरीके से नीचे जान सकते हैं- 

फिल्म बजट कमाई रिजल्ट 
फतेह40 करोड़   
 
18.87 करोड़फ्लॉप 
आज़ाद
 
80 करोड़ 7.61 करोड़फ्लॉप 
इमरजेंसी
 
60 करोड़20.48 करोड़ फ्लॉप 
स्काय फोर्स
 
160 करोड़134.93 करोड़ लूजिंग
देवा  
 
 50 करोड़ 33.97 करोड़ फ्लॉप 
लवयापा 
 
 30 करोड़7.69 करोड़  फ्लॉप 
बैडऐस रवि कुमार  
 
20 करोड़13.78 करोड़ फ्लॉप 
छावा   
 
130 करोड़ 613.24 करोड़ब्लॉकबस्टर
मेरे हसबैंड की बीवी  
 
 60 करोड़12.25 करोड़फ्लॉप 

 

फिल्म बजट कमाई रिजल्ट 
सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव 20 करोड़5.05 करोड़NA
क्रेज़ी  20 करोड़14.03 करोड़NA
द डिप्लोमैट 20 करोड़ 38.88 करोड़NA
सिकंदर200 करोड़127.52 करोड़NA

(नोट- ये फिल्म के डोमेस्टिक कलेक्शन हैं. ये आंकड़े अलग-अलग ट्रेड वेबसाइट्स से लिए गए हैं.)

(PS- NA यानी अभी इन फिल्मों पर फैसला आना बाकी) 

वीडियो: Chhaava Movie Review: कैसी है विक्की कौशल की 'छावा'? जानने के लिए देखें वीडियो

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement