कोरोना से शापित साल 2020 में ये 15 सितारे हमें छोड़कर चले गए
सुशांत, इरफान, ऋषि कपूर के साथ और भी नुकसान हुआ है फिल्म इंडस्ट्री का.
Advertisement

फोटो - thelallantop
साल 2020 उतार-चढ़ाव भरा रहा. कोरोना महामारी की वजह से कितने लोग अपनों से बिछड़ गए. कितनों के सपने टूट गए. ये साल हर मायने में खराब रहा. हर क्षेत्र के लोगों को हर तरह से मुसीबतें उठानी पड़ी. बहुतों की नौकरी चली गई. बहुतों के रोज़गार में उन्हें नुकसान हुआ. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा.इस साल बॉलीवुड के कुछ नामचीन सितारे हमें छोड़कर चले गए. साल के इस अंत में ये बताना बहुत तकलीफ देह है. चलिए आपको बताते हैं साल इस साल में हमने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के किन-किन लोगों को खो दिया.