The Lallantop
Advertisement

'सितारे ज़मीन पर' के प्रीमियर पर सलमान के बॉडीगार्ड ने आमिर के बेटे जुनैद को ही धक्का मार दिया

आमिर खान के बेटे जुनैद, सलमान खान स्वागत करने आ रहे थे. मगर बॉडीगार्ड ने उन्हें सलमान तक पहुंचने ही नहीं दिया.

Advertisement
junaid khan, salman khan, aamir khan, sitaare zameen par,
इंटरनेट पर सलमान और जुनैद का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
pic
शुभांजल
20 जून 2025 (Updated: 20 जून 2025, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par आज रिलीज हो गई है. 19 जून की शाम इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी. इसमें Shah Rukh Khan और Salman Khan समेत बॉलीवुड की कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं. इंटरनेट पर इस इवेंट की वीडियोज़ खूब वायरल हो रही हैं. मगर इस बीच एक ऐसी भी वीडियो सामने आई, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पीट लिया है. इस वीडियो में सलमान के बॉडीगार्ड आमिर के बेटे Junaid Khan को धक्का मारते हुए दिख रहे हैं. 

वायरल हुई इस वीडियो में सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ कहीं जाते हुए दिख रहे हैं. जुनैद जैसे ही सलमान की ओर बढ़े उनके बॉडीगार्ड ने धक्का मारकर जुनैद को किनारे कर दिया. ये भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि जुनैद, सलमान का वेलकम करने पहुंच थे. शायद उन्हें ये लगा कि वो कोई फैन है, जो सलमान से मिलने के लिए अंदर घुसा चला आ रहा है. जुनैद उन्हें समझाने की कोशिश भी करते हैं. मगर बॉडीगार्ड उन्हें पहचानते ही नहीं. रोचक बात ये है कि ये खींचा-तानी सलमान के ठीक बगल में ही हो रही थी. मगर वो इन सबसे अनजान अपनी धुन में ही चलते जा रहे थे.

पिछले साल IIFA अवॉर्ड्स के दौरान ऐसी ही घटना विकी कौशल के साथ भी हुई थी. जब सलमान के एक बॉडीगार्ड ने धक्का मारकर उन्हें किनारे कर दिया था. जिसके बाद में सलमान की विकी को गले लगाती तस्वीर बाहर आई. ख़ैर, जुनैद वाला वीडियो  इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग भी इस पर अपना रंग-बिरंगा रिएक्शन दे रहे हैं. आरु नाम के एक यूजर ने लिखा,

"जुनैद बी लाइक-'अबे मुंह तो देख ले मेरा."

junaid
एक यूजर का कमेंट.

एक दूसरे यूजर ने तंज कसा,

“बहुत शौक है ना हंबल रहने का. अब भुगतो.”

junaid
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,

"जुनैद बी लाइक- 'जानता है मेरा बाप कौन है?'

junaid
एक यूजर का कमेंट.

चिट्टू नाम के यूज़र ने लिखा,

"सलमान भाई खुद नहीं पहचान रहे उसको."

junaid
एक यूजर का कमेंट.

जुनैद खान ने इसी साल ‘महाराजा’ नाम की नेटफ्लिक्स फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. इसके बाद वो ‘लवयापा’ नाम की फिल्म में खुशी कपूर के साथ नज़र आए. ये दोनों ही फिल्में कुछ खास पसंद नहीं की गईं. अब जुनैद जल्द ही साई पल्लवी के साथ एक फिल्म में नज़र आने वाले हैं. अगर आमिर की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की बात करें, तो ऐसे बच्चों की कहानी है, जिन्हें डाउन सिंड्रोम है. उन्हें आमिर का किरदार एक कॉम्पटीशन के लिए ट्रेन करता है. ये स्पैनिश फिल्म 'कैंपियोनेस' की रीमेक है. ‘सितारे ज़मीन पर’ को ‘शुभ मंगल सावधान’ वाले आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. इसमें आमिर के अलावा जेनिलिया डिसूज़ा, बृजेंद्र काला और डॉली अहलूवालिया ने भी काम किया है. 

वीडियो: IIFA में सलमान खान की सिक्योरिटी ने विकी कौशल को साइड किया, जिससे सलमान बड़े ख़फा हुए थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement