The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bobby Deol Starrer Bandar, Directed by Anurag Kashyap, Got Selected for Toronto Film Festival

अनुराग कश्यप और बॉबी देओल के 'बंदर' की कहानी, जो नहीं कही जानी चाहिए थी

'बंदर' की कहानी अनुराग कश्यप ने 'पाताल लोक' वाले सुदीप शर्मा और 'परी' वाले अभिषेक बैनर्जी के साथ मिलकर लिखी है.

Advertisement
bobby deol, bandar, monkey in a cage,
'बंदर' की कहानी असल घटनाओं से प्रेरित है.
pic
शुभांजल
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap की Kennedy, Cannes Film Festival में दिखाई गई. इस बात को दो साल बीच चुके हैं. मगर अब तक ये फिल्म इंडिया में रिलीज़ नहीं हो पाई है. न ही इसे लेकर कोई सुगबुगाहट है. इस बीच अनुराग की दूसरी मूवी बनकर तैयार हो चुकी है. जिसे एक और बड़े और प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए चुन लिया गया है. इस फिल्म का नाम है- Bandar. विदेशी ऑडियंस के लिए इसे Monkey In A Cage नाम दिया गया है. इस फिल्म को 04 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले 50वें Toronto International Film Festival (TIFF) में प्रदर्शित करने के लिए ऑफिशियली सिलेक्ट किया गया है. इस फिल्म में Bobby Deol मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. 

इस बात की जानकारी खुद बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर दी. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"वो कहानी जो नहीं कही जानी चाहिए थी. लेकिन अब इसे 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 के लिए ऑफिशियली सिलेक्ट कर लिया गया है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित हमारी ये फिल्म TIFF50 में प्रीमियर होगी."

‘बंदर’ असल घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी एक ऐसे आदमी के बारे में है, जिस पर रेप का झूठा इल्ज़ाम लगा दिया जाता है. ये कहानी अनुराग ने सुदीप शर्मा और अभिषेक बैनर्जी के साथ मिलकर लिखी है. सुदीप को NH10, ‘उड़ता पंजाब’, ‘पाताल लोक’ और ‘कोहरा’ जैसी फिल्मों और वेब शोज़ लिखने के लिए जाना जाता है. वहीं अभिषेक बैनर्जी ने 2018 में आई अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘परी’ लिखी थी.  

‘बंदर’ में बॉबी देओल के साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद, जीतेंद्र जोशी, रिद्धि सेन, नागेश भोसले, जैमिनी पाठक, घनश्याम गर्ग, सपना पब्बी, इंद्रजीत सुकुमारन और राज बी शेट्टी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इंद्रजीत सुकुमारन मलयालम फिल्मों के एक्टर हैं. वो ‘लुसिफर’, ‘कुरुप’ और ‘एम्पुरान’ जैसी चर्चित मलयालम फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं राज बी शेट्टी कन्नड़ा सिनेमा के सबसे प्रभावशाली आवाज़ों में से एक हैं. उन्हें ‘गरुण गमन ऋषभ वाहन’, ‘चार्ली 777’ और ‘टोबी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.  

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यानी TIFF दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक है. इसकी शुरुआत 1976 में कनाडा के टोरंटो शहर से हुई थी. इसका आयोजन टोरंटो के TIFF लाइटबॉक्स कल्चरल सेंटर से होता है. हर साल सितंबर के पहले सोमवार यानी कनाडा के मजदूर दिवस के बाद आने वाले गुरुवार से इसकी शुरुआत होती है. 11 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में 30 देशों की बेहतरीन फिल्में दिखाई जाएंगी. ‘बंदर’ फेस्टिवल के 'स्पेशल प्रेजेंटेशंस' कैटेगरी में दिखाई जाएगी. हालांकि ये फिल्म इंडिया में कब तक रिलीज़ होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

वीडियो: आर्यन खान की वेब सीरीज़ Bads of Bollywood में दिखेगा बॉबी देओल का अलग अवतार

Advertisement