The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bobby Deol Alpha New Look Revealed? Professor White Noise Avatar speculated to be connected to YRF Spy Universe

इंटरनेट पर बॉबी देओल का नया लुक वायरल, लोग बोले- "लॉर्ड बॉबी इज़ बैक"

बॉबी देओल की पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे, कह रहे- आ गया 'अल्फा'. बस 'वॉर 2' जैसी मत बनाना.

Advertisement
Bobby Deol viral look, Alpha
इंटरनेट पर बॉबी देओल का नया लुक वायरल हो रहा है. लोग इसे YRF की अगली फिल्म 'अल्फ़ा' से जोड़ रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
13 अक्तूबर 2025 (Published: 08:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bobby Deol की नई पोस्ट को YRF Spy Universe की अगली फिल्म Alpha से क्यों जोड़ा जा रहा है? SS Rajamouli की SSMB29 के बारे में क्या अपडेट आया है? Salman Khan की Battle of Galwan की शूटिंग पर शुरू हुई? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# बॉबी का नया लुक देख फैन्स बोले- "लॉर्ड बॉबी इज़ बैक"

बॉबी देआल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की. बड़े फ्रेम का चश्मा. कंधे तक लंबे बाल. बैकग्राउंड में हेलीकॉप्टर्स और वॉर टैंक नज़र आ रहे हैं. जो किसी एक्शन फिल्म की तरफ़ इशारा कर रहे हैं. बॉबी की फोटो पर लिखा है, "प्रोफेसर व्हाइट नॉइज़". और कैप्शन में बॉबी ने लिखा, "पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है. 19 अक्टूबर. आग लगा दे". उनकी इस पोस्ट ने इंटरनेट पर कयासों के दौर शुरू कर दिए हैं. लोग इसे YRF की अगली स्पाय फिल्म 'अल्फा' से जुड़ा मान रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे वेब सीरीज़ 'मनी हाइस्ट' के दूसरे सीज़न का हिंट समझ रहे हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. मगर लुक ख़ासा वायरल हो गया है. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"लॉर्ड बॉबी इज़ बैक. YRF स्पाय यूनिवर्स की डूबती नैया यही एक्टर संभाल सकता है. बस 'वॉर 2' जैसी मत बनाना. और VFX में थोड़ा पैसा लगाना."

एक और यूज़र ने लिखा,

"द फर्स्ट. द फास्टेस्ट. द स्ट्रॉन्गेस्ट. यही कहा था ना 'वॉर 2' के एंड क्रेडिट में. YRF वालों, प्लीज़ इस बार निराश मत करना."

# 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन सीज़न 2' का ट्रेलर रिलीज़

न्यूयॉर्क कॉमिक कॉन में 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन सीज़न 2' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. डेयरडेविल का रोल की रहे चार्ली कॉक्स के साथ एक्टर क्रिस्टन रिटर भी स्टेज पर मौजूद थीं. वो इस सीरीज़ में जेसिका जोन्स का किरदार निभा रही हैं. ये सीज़न मार्च 2026 में डिज़्नी प्लस पर प्रीमियर होगा.

#SSMB29 की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचीं प्रियंका

SS राजामौली की फिल्म SSMB29 की फॉरेन शेड्यूल केन्या और तंज़ानिया में हुआ. अब इसकी शूटिंग भारत में होने वाली है. और इसके लिए प्रियंका भारत पहुंच चुकी हैं. सोमवार को दिल्ली पहुंचकर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शहर की सड़कों पर खींची हुई फोटो पोस्ट की. महेश बाबू फिल्म में मेल लीड हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन भी इसमें ज़रूरी किरदार में नज़र आएंगे. ये फिल्म 25 मार्च 2027 को रिलीज़ होगी.

# मुंबई में शुरू हुई 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग

सलमान खान स्टारर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की दूसरे और अंतिम दौर की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है. 11 अक्टूबर को शो की प्रोडक्शन टीम ने सेट पर पूजा की तस्वीर डाली. बॉलीवुड हंगामा की ख़बर के मुताबिक़ 12 अक्टूबर को सलमान ने भी शूटिंग शरू कर दी. इस रिपोर्ट के अनुसार जहां सलमान ने लद्दाख शूट में मूंछों वाला लुक रखा था. मुंबई शेड्यूल के लिए वो क्लीन शेव्ड अवतार में नज़र आए. मुंबई में फिल्म के एक्शन और इमोशनल, दोनों तरह के सीन फिल्माए जाएंगे.

# AA22xA6 के लिए अल्लू अर्जुन की फीस 175 करोड़!

एटली की साई-फाई फिल्म AA22xA6 अपने बजट और कॉन्सेप्ट के कारण तो चर्चा में है ही. मगर फिलहाल ये एक नए कारण से सुर्खियों में है. और वो वजह है अल्लू अर्जुन की फीस. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक़ वो इस फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं. फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपए बताया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें से 350 करोड़ रुपये इसके VFX पर खर्च होंगे. इस तरह देखा जाए, तो बजट का चौथाई हिस्सा अल्लू अर्जुन की फीस पर खर्च होगा. बचे हुए 260 करोड़ रुपये डायरेक्टर, बाकी के एक्टर्स और हॉलीवुड टेक्नीशियंस में बंटेंगे. पिंकविला के मुताबिक अल्लू अर्जुन प्रॉफ़िट में भी 15 फीसदी शेयर लेंगे.

# 15 अक्टूबर को दिखेगी 'धुरंधर' की नई झलक

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक़ 15 अक्टूबर को फिल्म का सेकेंड प्रमोशनल एसेट रिलीज़ किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फिल्म के सॉन्ग 'जोगी...' का दूसरा वर्जन होगा. इसमें फिल्म के इंटेंस विजुअल्स की झलक देखने को मिलेगी. मेकर्स रिलीज़ डेट पोस्टपोन होने की बातों को भी झूठा साबित करना चाहते हैं. इसलिए इस नए टीज़र के साथ वो ये रीकन्फर्म करेंगे कि फिल्म 5 दिसंबर को ही रिलीज़ होगी. इसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म पर बम्पर अपडेट! 2000 करोड़ी फ्रैंचाइज़ की एक्ट्रेस जुड़ीं

Advertisement

Advertisement

()