The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • BJP Leader Sangeet Som Calls Shah Rukh Khan a Traitor, Warns of Serious Consequences for buying Mustafizur Rahman

"शाहरुख खान गद्दार हैं, उन्हें देश में रहने का कोई हक नहीं"

भाजपा नेता संगीत सोम ने शाहरुख खान को धमकी दी है. कहा कि उन्हें अपना फैसला बदलना होगा, वरना अच्छा परिणाम नहीं होगा. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
sangeet som, shah rukh khan,
शाहरुख खान KKR टीम के को-ओनर हैं.
pic
शुभांजल
2 जनवरी 2026 (Published: 01:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की IPL टीम Kolkata Knight Riders (KKR) ने बांग्लादेशी फास्ट बॉलर Mustafizur Rahman को खरीदा है. इस बात ने सियासत में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है. उत्तर प्रदेश से भाजपा नेता Sangeet Som ने इस बात पर शाहरुख पर हमला किया है. उन्होंने एक्टर को गद्दार तक कहा. तर्क ये दिया जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. ऐसे में यदि शाहरुख अपने इस फ़ैसले को नहीं बदलते तो उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा.

मेरठ में हुए एक पब्लिक इवेंट में संगीत सोम ने कहा,

"एक तरफ़ खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. दूसरी तरफ़ उसी देश के खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में करोड़ों रुपये में खरीदा जा रहा है. शाहरुख खान ने भी बांग्लादेश के खिलाड़ी रहमान को 9 करोड़ रुपये में खरीदा है. आज बांग्लादेश में कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे हैं और भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बातें कर रहे हैं. लेकिन शाहरुख जैसे गद्दार उन पर 9 करोड़ रुपये खर्च कर उनकी मदद कर रहे हैं. उन जैसे लोगों को इस देश में रहने का कोई हक नहीं है."

भाजपा नेता ने धमकी दी कि यदि मुस्तफ़िज़ुर भारत आते हैं, तो इसके बहुत बुरे परिणाम होंगे. उन्हें एयरपोर्ट से बाहर तक निकलने नहीं दिया जाएगा. PTI से हुई बातचीत में संगीत सोम ने फिर कहा,

"बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा और तड़पाया जा रहा है. वहां हिंदुओं के घर तोड़े जा रहे हैं, उन्हें मारा जा रहा है. हमारी मांओं-बेटियों का रेप किया जा रहा है. एक के बाद एक हिंदुओं को मारा जा रहा है. फिर भी यदि आप उस देश के किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में लेते हैं, तो ये देश के साथ गद्दारी है."

संगीत सोम ने कहा कि शाहरुख खान जैसे लोग समय-समय पर बांग्लादेश और पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं. इन दोनों देशों में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है. इस पूरे विवाद पर संगीत सोम के अलावा स्वामी रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर और शिवसेना (UBT) नेता आनंद दूबे ने भी शाहरुख का विरोध किया है. बता दें कि एक्टर या केकेआर मैनेजमेंट की तरफ़ से अब तक इस बाबत कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

वीडियो: रजनीकांत की 'जेलर 2' में शाहरुख खान आएंगे नजर

Advertisement

Advertisement

()