The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Biggest Upcoming War Films after Battle of Galwan like Prabhas Fauji Sunny Deol Border 2

वॉर पर बनी आने वाली ये बड़ी फिल्में धमनियों में उबाल ले आएंगी!

प्रभास, सनी देओल और सलमान खान जैसे स्टार्स की फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement
upcoming war movies, border 2, fauji, operation khukri
सलमान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' 2026 में रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
9 अक्तूबर 2025 (Published: 08:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan अपने करियर की पहली बायोपिक में काम कर रहे हैं. फिल्म का नाम है Battle of Galwan. इस फिल्म के लिए सलमान ने इंटेन्स ट्रेनिंग ली. लद्दाख की पहाड़ियों के बीच विषम परिस्थितियों में शूट किया. साल 2020 में गलवान घाटी में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प इस फिल्म के केंद्र में होगी. फिल्म में सलमान, शहीद कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू (MVC) कर रोल कर रहे हैं. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही ये फिल्म राहुल सिंह और शिव अरूर की किताब India’s Most Fearless: 3 के एक चैप्टर पर आधारित होगी. इस चैप्टर का टाइटल है, I had never seen such fierce fighting. यानी ‘मैंने आज तक इतनी भीषण झड़प नहीं देखी’.

15 जून 2020 को चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच भीषण झड़प हुई. एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए. कंटीले तार वाले डंडों से हमला हुआ. उस दिन करीब 400 भारतीय सैनिकों ने हज़ार से ज़्यादा चीनी सैनिकों को रोका. वहां पोस्ट हुई टुकड़ी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू थे. राहुल सिंह और शिव अरूर की किताब में ज़िक्र मिलता है कि झड़प शुरू होने के थोड़ी देर बाद कर्नल बाबू नज़र नहीं आ रहे थे. वो लड़ते हुए आगे निकल गए. मुमकिन है कि फिल्म में उस हिस्से को दिखाया जाएगा, कि कैसे उन्होंने बहादुरी से छेनी सैनिकों का सामना किया और उन्हें खदेड़ दिया.

सलमान के फैन्स इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. ये एक इंटेन्स कहानी है. लद्दाख की हाड़ कंपकंपाने वाले हालात में वो फौजी कैसे जमे रहे, ये देखने लायक होगा. आमतौर पर ऐसा होता है कि चूंकि कोई सलमान खान की फिल्म है तो उसे लेकर एंटीसिपेशन बनने लगता है. मगर यहां कहानी ऐसी दमदार है कि लोग देखने को उत्सुक हैं. फिलहाल ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लद्दाख वाले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब मेकर्स अक्टूबर 2025 से मुंबई वाला शेड्यूल शुरू करेंगे. प्लान है कि 2026 में फिल्म को रिलीज़ कर दिया जाएगा. ‘बैटल ऑफ गलवान’ एक बड़ी वॉर फिल्म है. हालांकि आने वाली बड़ी वॉर फिल्मों की लिस्ट में ये इकलौता नाम नहीं है. हिन्दी, तेलुगु और तमिल सिनेमा से कई बड़ी वॉर फिल्में तैयार हैं. कौन-सी हैं ये फिल्में, अब वही बताएंगे.

#1. इक्कीस 
डायरेक्टर: श्रीराम राघवन 
कास्ट: अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, धर्मेन्द्र

साल 2019 में खबर आई थी कि श्रीराम राघवन, परमवीर चक्र सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर एक फिल्म बनाने वाले हैं. लेफ्टिनेंट अरुण, साल 1971 के इंडो-पाक युद्ध के हीरो थे. उन्होंने अकेले पाकिस्तानी सेना के चार टैंकों को ठिकाने लगाया था. अरुण के टैंक में आग लग गई. उन्हें आदेश मिला कि तुरंत बाहर निकल जाओ. अरुण अपनी जगह से नहीं मिले. आगे उन्होंने जो कहा, वो अमर हो गया. अरुण का आखिरी मैसेज था, ‘सर, मैं अपना टैंक नहीं छोड़ूंगा क्योंकि मेरी बंदूक अभी चल रही है. आई विल गेट दीज़ बा**र्ड्स’. पहले इस फिल्म को वरुण धवन के साथ अनाउंस किया गया था. वो इससे पहले ‘बदलापुर’ में भी श्रीराम राघवन के साथ काम कर चुके थे. हालांकि बाद में कास्ट में बदलाव हुए. वरुण की जगह अगस्त्य नंदा को लिया गया. अब वो (PVC) अरुण खेत्रपाल के रोल में नज़र आएंगे.

#2. 120 बहादुर 
डायरेक्टर: रजनीश घई 
कास्ट: फरहान अख्तर, राशि खन्ना

‘120 बहादुर’ साल 1962 में भारत-चीन के बीच लड़ी गई रेज़ांग ला युद्ध पर आधारित है. कैसे 124 भारतीय जवानों ने 1000 से ज़्यादा चीनी सैनिकों का सामना किया और उन्हें नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया. रेजांग ला की रूह कंपकंपाने वाली ठंड में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी जिस तरह से लड़ी, वो आज भी खून को गर्म कर के रख देता है. उस कंपनी का नेतृत्व मेजर शैतान सिंह भाटी कर रहे थे. फरहान ने फिल्म में उनका ही रोल किया है.

#3. बॉर्डर 2 
डायरेक्टर: अनुराग सिंह 
कास्ट: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ

‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट की तरह सीक्वल की कहानी भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर ही केंद्रित होगी. ओरिजनल फिल्म की तरह सनी देओल यहां भी मेजर कुलदीप सिंह के रोल में नज़र आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स उसी जंग को अलग पहलू से दिखाएंगे. हालांकि कहानी को लेकर इससे ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए हैं. मेकर्स का कहना है कि वो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बना रहे हैं. ‘बॉर्डर 2’ जनवरी 2026 में रिलीज़ हो रही है.

#4. इंडियन 3 
डायरेक्टर: एस. शंकर 
कास्ट: कमल हासन, काजल अग्रवाल

साल 1996 में कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ आई थी. कहानी सेनापति नाम के स्वतंत्रता सेनानी की थी जो आधुनिक भारत में पनप रहे भ्रष्टाचार से लड़ता है. ‘इंडियन 2’ में उनका किरदार फिर लौटा. ये कहानी भी आज के समय में सेट थी. हालांकि ‘इंडियन 2’ के अंत में तीसरे पार्ट को टीज़ किया गया. दिखाया गया कि ‘इंडियन 3’ में सेनापति के शुरुआती दिनों को दिखाया जाएगा, कि कैसे वो आदमी अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ा. ये पूरी तरह से एक वॉर फिल्म नहीं होने वाली. सेनापति की जंग वाले हिस्से से ही पीरियड वॉर ड्रामा वाला एलिमेंट निकलेगा.

#5. फौजी 
डायरेक्टर: हनु राघवपुड़ी 
कास्ट: प्रभास, इमानवी

‘द राजा साब’ के बाद प्रभास की अगली फिल्म. मेकर्स इससे जुड़ी हर एक डिटेल छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कुछ पहलू बाहर आने लगे. बताया जा रहा है कि ये एक पीरियड वॉर ड्रामा फिल्म होगी जिसकी कहानी साल 1945 में सेट होगी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे. वहीं दूसरी रिपोर्ट्स का दावा है कि वो एक आर्मी ऑफिसर बनेंगे. उन्हें फिल्म में अंग्रेज़ों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा.

#6. ऑपरेशन खुकरी

साल 1999 में विद्रोही गुट Revolutionary United Front (RUF) ने पश्चिम अफ्रीका के देश सिएरा लियॉन की राजधानी फ्रीटाउन को अपने कब्ज़े में ले लिया. RUF ने फ्रीटाउन में भयंकर तबाही मचाई. परिवारों को मौत के घाट उतारा गया, घर जला डाले गए. RUF ने छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा. हजारों बच्चों के हाथ काट डाले. ये सब ख़बरें जब दुनिया के सामने आई तो ये मसला संयुक्त राष्ट्र में उठा. तय हुआ कि सिएरा लियॉन में शांति बनाने के लिए UN अपनी पीस कीपिंग फोर्सेस भेजेगा. इस पीस कीपिंग फ़ोर्स का नाम था, यूनाइटेड नेशंस असिस्टेंस इन सिएरा लियॉन (UNAMSIL). इसमें चार देशों के सेनाएं शामिल थीं. इंडिया, घाना, ब्रिटेन और नाइजीरिया.

पीस कीपिंग फ़ोर्स ने सिएरा लियॉन पहुंचकर मध्यस्थता की शुरुआत की. ब्रिज, स्कूलों का निर्माण कर वहां की जनता में विश्वास जगाया. धीरे-धीरे RUF से वार्ता कर उनके आत्मसमर्पण की तैयारियां भी शुरू कर दीं. फिर 2000 के मई महीने में कुछ ऐसा हुआ कि बात पटरी से उतर गई. RUF ने भारतीय जवानों को बंधक बना लिया. इन 233 जवानों को छुड़ाने के लिए 'ऑपरेशन खुकरी' शुरू किया. ये फिल्म उसी ऑपरेशन पर आधारित है. फिल्म में रणदीप हुड्डा, मेजर जनरल राज पाल पूनिया का रोल करेंगे. रणदीप ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं.                        

वीडियो: सलमान खान, बैटल ऑफ गलवान में आर्मी के जवानों से लेंगे ट्रेनिंग

Advertisement

Advertisement

()