कटरीना कैफ का गाना इस्तेमाल किया, तो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स पर केस हो गया
सलमान खान के इस शो के मेकर्स ने कटरीना कैफ का 'चिकनी चमेली' गाना बजाकर बड़ी चूक कर दी.
.webp?width=210)
Bigg Boss के कंटेस्टेंट तो अक्सर विवादों में फंसते ही रहते हैं. मगर इस बार मुसीबत इसके मेकर्स पर आन पड़ी है. देश के सबसे पुराने कॉपीराइट लाइसेंसिंग ऑर्गेनाइजेशन Phonographic Performance Limited (PPL) ने इस रियलिटी शो के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि शो में बग़ैर इजाज़त के दो कॉपीराइटेड गानों का इस्तेमाल हुआ है. PPL ने इसके लिए मेकर्स से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है.
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 03 सितंबर को 'बिग बॉस 19' का 11वां एपिसोड स्ट्रीम हुआ था. इस दौरान वहां दो गानों का इस्तेमाल किया गया. इनमें एक तो 'अग्निपथ' में कटरीना कैफ पर फिल्माया गया 'चिकनी चमेली' गाना है. वहीं दूसरा गाना है, 'गोरी तेरे प्यार में' फिल्म का ‘धत्त तेरी की’. नोटिस की मानें, इन गानों को इस्तेमाल करने के लिए जिस लाइसेंस की जरूरत होती है, वो मेकर्स ने नहीं लिया.
इस वजह से PPL ने 19 सितंबर को 'बिग बॉस' के प्रोड्यूसर्स एंडेमॉल शाइन इंडिया और बानिजे एंटरटेनमेंट को नोटिस भेजा है. ये दोनों गाने सोनी म्यूजिक इंडिया कंपनी के हैं. PPL बाहरी दुनिया में सोनी के पब्लिक राइट्स की रक्षा करता है. नियम के अनुसार, अगर किसी संस्था की परमिशन के बिना उसके म्यूजिक या साउंड का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसे चोरी माना जाएगा. इसलिए PPL ने 'बिग बॉस 19' के मेकर्स को नोटिस भेजा है और उन्हें सोनी के गानों का इस्तेमाल करने से मना किया है. यही नहीं, PPL ने उनसे फाइनेंशियल डैमेज और लाइसेंस फीस की मांग भी की है.
सोर्स के मुताबिक,
“दोनों गानों का लाइसेंस सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास है, जो PPL के तहत आने वाले 450 से ज़्यादा म्यूजिक लेबल्स में से एक है. PPL का कहना है कि एंडेमॉल शाइन इंडिया ने कॉपीराइट एक्ट 1957 के सेक्शन 30 के तहत इनका लाइसेंस नहीं लिया. इसलिए उनके द्वारा गानों का ऐसा इस्तेमाल जान-बूझकर कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा.”
इस मुद्दे पर बानिजे, एंडेमॉल और जियो हॉटस्टार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. हालांकि एक सोर्स ने इंडियन एक्सप्रेस से इतना जरूर कहा कि बानिजे और एंडेमॉल का इसमें कोई हाथ नहीं. शो में कौन से गाने बजेंगे, इसे वो नहीं, बल्कि जियो हॉटस्टार की प्रोमो टीम डिसाइड करती है.
वीडियो: 'अगर आप मेरी जगह होते और मैं...', प्रणित मोरे ने सलमान खान पर जोक्स मारे, उन्होंने हड़का दिया