The Lallantop
Advertisement

क्या बंद हो जाएगा 'बिग बॉस' और 'ख़तरों के खिलाड़ी'?

प्रोडक्शन हाउस Endemol Shine के कलर्स का साथ छोड़ने के बाद आ रहीं Bigg Boss 19, Khatron Ke Khiladi 15 में उठापटक की ख़बरें.

Advertisement
Salman Khan, Rohit Shetty
'बिग बॉस' को सलमान खान होस्ट करते हैं और 'खतरों को खिलाड़ी' के होस्ट रोहित शेट्टी हैं.
pic
अंकिता जोशी
16 अप्रैल 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bigg Boss और Khatron ke Khiladi. टेलीविजन के दो सबसे चर्चित और कमाऊ शो, जिनका इंतज़ार फैंस को बेसब्री से रहता है. इस बार भी दर्शक इनके नए सीज़न पर टकटकी लगाए बैठे हैं. मगर कहानी में एक ट्विस्ट है. 'बिग बॉस' और ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ पर संकट मंडरा रहा है. खबरें हैं कि इन शोज़ के प्रोडक्शन हाउस Banijay Asia (Endemol Shine) ने कलर्स चैनल का साथ छोड़ दिया है. इस एग्जिट के बाद हर पल नए-नए अपडेट आ रहे हैं. ख़बरें हैं कि इस साल ये दोनों शो नहीं आएंगे. कहीं ये चर्चा भी है कि शो तय वक्त से काफी देरी से आएंगे. सुनने-पढ़ने में ये भी आ रहा कि ये शो कलर्स के बजाय किसी और चैनल पर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी भी बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है. 

इन रियलिटी शोज़ का प्रोडक्शन एंडेमॉल करता आया है. मगर इस बार एंडेमॉल कलर्स के साथ नहीं है. यही वजह है इन शोज़ के किसी आर चैनल पर आने की चर्चा है. बिग बॉस का पहला सीज़न का सोनी टीवी पर आया था. फिर ये शो कलर्स पर प्रसारित होने लगा. अगर एंडेमॉल के कलर्स छोड़ देने की ख़बरें सही हैं, तो ये दोनों शोज़ इस बार किसी और चैनल पर प्रसारित किए जा सकते हैं. इस बार 'बिग बॉस' 19वां और ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ का 15वां सीज़न आना है.   

इस अलगाव की वजहें अभी सामने नहीं आई हैं. मगर सुगबुगाहट है कि दो महीने पहले से कुछ उठापटक चल रही थी. कुछ बातों को लेकर चैनल और प्रोडक्शन हाउस एकमत नहीं हो पा रहे थे. लगातार चर्चाओं के बाद दो हफ्ते पहले ये कौलेब खत्म कर दिया गया. हालांकि इस सब के बीच, फैंस के लिए राहतभरी ख़बर भी है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन शोज़ के लिए सेलेब्रिटीज़ को लगातार एप्रोच किया जा रहा है. कुछ नाम फाइनल भी हो गए हैं. उन्हें डेट्स भी दे दी गई है. 

‘ख़तरों के खिलाड़ी’ के लिए के कंटेस्टेंट्स के कुछ संभावित नाम भी बाहर आए थे. इसमें ऑरी, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी, ईशा मालवीय, बॉक्सर नीरज गोयत के नाम शामिल हैं. ऐसा ही कुछ ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के बारे में भी सुनाई पड़ा है. रिपोर्ट्स हैं कि आईं कि स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को इसके लिए एप्रोच किया गया था. कुणाल कामरा ने बिग बॉस टीम के एक सदस्य से हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. 

कलर्स चैनल इन दोनों शो के लिए कोई और प्रोडक्शन हाउस तलाश रहा है. चैनल से जुड़े सूत्रों की मानें तो शो कैंसल तो क़तई नहीं होंगे. बस इनके प्रसारण में कुछ देरी होने की संभावना है.' ख़तरों के खिलाड़ी' का नया सीज़न जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में शुरू होने वाला था. ये अब अगस्त तक टल सकता है. वहीं, ‘बिग बॉस 19’ का आना सितंबर-अक्टूबर तक तय था. ये दोनों शोज़ कब टीवी पर आएंगे, आएंगे भी या नहीं? ये तो समय ही बताएगा. 

वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement