The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bhuvan Bam To Donate Entire Brand Earnings to National Defense Front After Operation Sindoor

भुवन बाम का शानदार फैसला, डील से मिलने वाला पूरा पैसा भारतीय सेना को डोनेट करेंगे

इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भुवन बाम ने अनफॉलो करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी फैन्स को लताड़ा था.

Advertisement
indian army, bhuvan bam,
इससे पहले कोविड में भी अपनी यूट्यूब सैलरी डोनेट कर चुके हैं भुवन बाम.
pic
शुभांजल
28 मई 2025 (Published: 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Operation Sindoor के बाद कई एक्टर्स भारतीय सेना की तारीफ करते दिखाई दिए थे. इनमें से एक नाम यूट्यूबर Bhuvan Bam का भी था. भुवन ने भारत-पाकिस्तान विवाद पर लोगों को जागरुक करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था. इसमें उन्होंने भारतीय जनता को फेक न्यूज से बचने और भारतीय सेना का सम्मान करने की नसीहत दी थी.  अब भुवन एक बार फिर खबरों में हैं. उन्होंने सेना के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके बाद लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. खबर ये है कि भुवन ने अपनी अगली ब्रांड डील से मिलने वाला पूरा पैसा National Defense Front (NDF) को डोनेट करने का फैसला किया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, भुवन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की बहादुरी को देखकर ये कदम उठाया है. इससे पहले उन्होंने 2020 में भी कोविड पीड़ितों के लिए अपनी एक महीने की यूट्यूब रेवेन्यू डोनेट की थी. इसलिए सेना के लिए किए गए उनके इस योगदान की इंटरनेट पर भी खूब तारीफ हो रही है. गरिमा नाम की एक यूजर ने लिखा, 

"लोगों को अच्छे काम करते देखकर बहुत अच्छा लगता है. पहले प्रीति जिंटा और अब ये."

bhuvan bam
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कहा,

"एक ही दिल है BB, कितनी बार जीतोगे?"

bhuvan bam
एक यूजर का कमेंट.

एक यूजर ने उनके माता-पिता का जिक्र करते हुए कहा,

"भाई जानते हैं कि मां-बाप को खो देने वाले एक बच्चे को कैसा महसूस होता है."

bhuvan
एक यूजर का कमेंट.

भुवन को यूट्यूब पर उनके फनी वाइन्स के अलावा 'ढिंढोरा' और 'ताजा खबर' जैसी वेब सीरीज के लिए भी जाना जाता है. पिछले दिनों जब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर पोस्ट किया था, तो कई पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी भी दी थी. ये देखकर भुवन ने उन्हें दो टूक जवाब दिया कि उनके लिए देश पहले आता है. इसलिए यदि वो लोग उन्हें अनफॉलो करना चाहें, तो कर सकते हैं. ये देखकर फैन्स ने तब भी उनकी खूब तारीफ की थी. जहां तक उनके एक्टिंग प्रोजेक्ट्स की बात है, ऐसी खबर है कि वो निखिल आडवाणी के एक नए शो में काम करने जा रहे हैं. इसमें वो फ्रीडम फाइटर रास बिहारी बोस के रोल में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स की मुताबिक, इस किरदार में ढलने के लिए वो लंबे समय से तैयारी भी कर रहे हैं.

वीडियो: भुवन बाम का डीप फेक वीडियो फैलाने वालों की खैर नहीं, बात पुलिस तक पहुंच गई

Advertisement