The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • bhool bhulaiyaa 3 box office collection day two starring Kartik Aaryan, Vidya Balan, Madhuri Dixit

कार्तिक की 'भूल भुलैया 3': दो दिन, 72 करोड़ रुपये

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 पर Singham Again संग क्लैश का कुछ खास असर नहीं दिख रहा.

Advertisement
bhool bhulaiyaa 3 box office collection day 2
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है.
pic
मेघना
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है. 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने वाली फिल्म ने दूसरे दिन, पहले दिन से भी ज्यादा कलेक्शन किया. 'भूल भुलैया 3' का क्लैश Ajay Devgan की बिग बजट और मल्टीस्टारर फिल्म Singham Again से हुआ था. मगर इस क्लैश का कुछ खास असर 'भूल भुलैया 3' की कमाई पर होता नहीं दिख रहा है.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 72 करोड़ के आस-पास का पहुंच गया है. सिर्फ यही नहीं इस खबर के लिखे जाने तक तीसरे दिन इसने 3.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जिससे फिल्म अब तक कुल 75.68 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

रिपोर्ट्स हैं कि पिक्चर इसी स्पीड से चलती रही तो 10 दिनों में ये कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी बन सकती है. वैसे विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यूज़ मिले हैं. तो उम्मीद है फिल्म पिक्चर ऐसी ही बढ़िया कमाई करती रहेगी. मगर असली परीक्षा तो सोमवार को होगी. देखना होगा वर्किंग डेज़ में ये फिल्म कैसा परफॉर्म करती है.

'भूल भुलैया 2' के बाद 'भूल भुलैया 3' कार्तिक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. इसका क्रेडिट डायरेक्टर अनीस बज़्मी को भी जाता है. जिनके डायरेक्शन का एक अपना अलग स्टाइल है. जो कॉमेडी और टाइमिंग की अच्छी समझ रखते हैं. फिल्म में विद्या और माधुरी के कोम्बो को देखने भी जनता थिएटर में पहुंच रही है.

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों की ही रिलीज़ से पहले मेकर्स के दिमाग में ये चिंता थी कि उनकी फिल्म कैसा परफॉर्म करेगी. स्क्रीन शेयरिंग और शोज़ को लेकर भी दोनों के बीच कोल्ड वॉर सी चली थी. किसे कितना शोज़ दिया जाए इसे लेकर एक्सीबिटर्स के बीच भी कंफ्यूज़न थी. हालांकि बाद में 60-40 वाले रेशियो के साथ दोनों फिल्में रिलीज़ हुईं. दोनों ही अच्छा कर रही हैं.

ख़ैर, हमने 'भूल भुलैया 3' का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिव्यू में लड़ गए Fफैन्स, Viral Tweets में क्या दिखा?

Advertisement