'भूल भुलैया 2' के ट्रेलर में इस 4 सेकंड ने पब्लिक को एक्साइटेड कर दिया
‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर आया है. ट्रेलर आता, उससे पहले ही सोशल मीडिया पर माहौल बन चुका था. लोग अपना पाला चुनकर तैयार बैठे थे कि ट्रेलर आए और चीर-फाड़ मचाई जाए. मगर फिल्म का ट्रेलर उन्हें ये मौका देता नज़र नहीं आ रहा. ‘भूल भुलैया’ 2007 में आई प्रियदर्शन डायरेक्टेड फिल्म का सीक्वल है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो देखें: ‘आचार्य’ के ट्रेलर में मेकर्स ने टू मच इंफॉर्मेशन दे दी?