The Lallantop
Advertisement

पवन सिंह के ससुराल में बड़ी चोरी, सोना-पैसा सब पर हाथ साफ, जानलेवा सामान भी नहीं छोड़ा

चोर स्क्रूड्राइवर से घर की खिड़की खोलकर अंदर घुस गए थे.

Advertisement
pawan singh,
ये घटना पवन सिंह के दूसरे घर में हुई, जो कि आरा में है.
pic
शुभांजल
24 जून 2025 (Published: 08:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी एक्टर और सिंगर Pawan Singh एक बार फिर चर्चा में है. उनके घर भयंकर चोरी हो गई है. 23 जून की रात बिहार के आरा में बने उनके दूसरे घर में ये घटना हुई. इसमें कैश और गहनों समेत उनके बंदूक की गोलियां तक चोरी हो गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में उन्हें लगभग 15 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है.

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना टाउन पुलिस स्टेशन मझौंवा के मारुति नगर में हुई. इस मकान में पवन की पहली पत्नी नीलम देवी के माता-पिता रहते हैं. चोर देर रात खिड़की की सलाखें तोड़कर घर में घुस आए. वो सीधे उस कमरे में गए, जिसमें कोई नहीं सो रहा था. उन्होंने वहां रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने, पैसे और बाकी सामान चुरा लिए. इस दौरान उन्होंने बंदूक को तो नहीं छुआ, लेकिन 30 गोलियां लेकर चंपत हो गए.  

पवन सिंह की सास ने बताया कि चोरों ने कंगन, गले की चेन, अंगूठी जैसे करीब 15 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही घर में पड़ा 15 हजार रुपए कैश भी ले गए. इस दौरान पवन सिंह के सास-ससुर दूसरे कमरे में सोए हुए थे. रात में उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. अगली सुबह जब उन्होंने उस कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वो खुला ही नहीं. इस पर पवन के ससुर ने गली में जाकर बाहर से मकान की तलाशी ली और तब जाकर उन्हें सारा माजरा समझ आया. उन्होंने देखा कि चोरों ने स्क्रूड्राइवर के सहारे घर की खिड़की खोल दी थी. फिर अंदर घुसकर सब कुछ समेट ले गए. हालांकि इसमें कितने लोग शामिल थे, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.

खैर, जैसे ही ये खबर बाहर आई, पवन के भाई रानू सिंह ने पुलिस में कंप्लेंट लिखवाई. रानू ने बताया कि वो अपनी फैमिली के साथ हरिद्वार गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी राइफल भी मकान के एक कमरे में रख दी थी. रोचक बात ये है कि चोरों ने इसकी 30 गोलियां तो चुरा लीं, मगर बंदूक को हाथ नहीं लगाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जहां तक पवन सिंह की बात है, उन्होंने अब तक इस मामले में उनका कोई बयान नहीं आया है.

वीडियो: Bhojpuri Films में Khesari Lal, Pawan Singh, Ravi Kishan के बारे क्या बड़ी बात बताई Tanushree ने

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement