The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bhabhi Ji Ghar Par Hain Film Wraps Up Shoot, Introduces Three New Actors

'भाभी जी घर पर हैं' पर बन गई फिल्म, मगर तीन नए एक्टर्स के साथ!

'भाभी जी घर पर हैं' के रिलीज़ होने से पहले इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

Advertisement
shubhangi atre, aasif sheikh, rohitashv gour, vidisha shrivastva, bhabhiji ghar par hain,
मार्च 2025 से देहरादून में 'भाभीजी घर पर हैं' फिल्म की शूटिंग चल रही थी.
pic
शुभांजल
24 नवंबर 2025 (Published: 04:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश के सबसे चर्चित टीवी शोज़ में से एक Bhabhiji Ghar Par Hain अब सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाला है. मगर सीरियल नहीं, बल्कि फिल्म. Bhabhi Ji Ghar Par Hain: Fun On The Run नाम की इस मूवी का फर्स्ट लुक और रिलीज़ डेट भी सामने आ गया है.

ये कॉमेडी शो पिछले 10 सालों में टीवी ऑडियंस को लगातार एंटरटेन कर रहा है. अब तक इसके 2700 से अधिक एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं. इसके किरदार, जैसे अंगूरी भाभी, अनीता भाभी, विभूति नारायण मिश्रा, मनमोहन तिवारी और हप्पू सिंह घर-घर में पॉपुलर हो चुके हैं. 'सही पकड़े हैं' और 'आई लाइक इट' जैसे डायलॉग्स तो लोगों की रट गए हैं.

यही कारण है कि ज़ी स्टूडियोज़ BGPH की पॉपुलैरिटी को भुनाना चाहती है. इस फिल्म की तैयारी लंबे समय से चल रही थी. मार्च 2025 से देहरादून में इसकी शूटिंग हो रही थी, जो अब पूरी चुकी है. इस सीरियल को डायरेक्ट करने वाले शशांक बाली ने ही ये फिल्म बनाई है.

जहां तक स्टारकास्ट की बात है, फिल्म में सीरियल की मौजूदा कास्ट को कन्टिन्यू किया गया है. इनमें आसिफ़ शेख, रोहिताश्व गौड़, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव और योगेश त्रिपाठी की वापसी हो रही है. उनके अलावा इस फिल्म में तीन और चर्चित एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. इनमें रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म अगले साल 06 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. दिसंबर से इसके दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

कुछ समय पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि शो की ओरिजिनल अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की इस मूवी में वापसी होने वाली है. ET टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मेकर्स और उनके बीच फिल्म को लेकर लंबी बातचीत चली थी. मगर फिल्म के फर्स्ट लुक को देखकर देखकर लगता है कि बात जमी नहीं है. शिल्पा को इस किरदार से काफ़ी पॉपुलैरिटी मिली थी. मगर 2016 में उन्होंने खुद को इससे अलग कर लिया. उन्होंने मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए ये शो छोड़ा था. साथ ही ये भी बताया कि मेकर्स उनसे एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाना चाहते हैं. ऐसा करने पर वो इस शो के अलावा किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर सकती थीं. 

वीडियो: 'भाबी जी घर पर हैं' जैसे टीवी शो परिवार के साथ बैठकर देखने लायक क्यों नहीं रहें?

Advertisement

Advertisement

()