5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर पूरा देश सकते में हैं. इस भगदड़ पर अफसोस जताते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आधिकारिक बयान आ चुका है. Virat Kohli ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. अब Anushka Sharma और एक्टर R Madhavan ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू में हुई भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई है. कई लोग घायल भी हुए हैं. ट्रॉफी को देखने के लिए उमड़ी भीड़ में मची भगदड़ के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी दर्दनाक घटना को लेकर बात की. उन्होंने RCB के आधिकारिक बयान को अपने फीड पर शेयर करते हुए अपनी संवेदनाएं जताईं.
''RCB मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करती है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है. स्थिति की जानकारी मिलने के बाद हमने तुरंत अपने कार्यक्रम में बदलाव किया. हमने स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश और सलाह का पालन किया. हम अपने सभी समर्थकों से आग्रह करते हैं कि कृपया सुरक्षित रहें.''
कमल हासन ने भी पोस्ट किया. लिखा,
बेंगलुरू में हुई घटना दिल दहलाने वाली है. मैं बहुत दुखी हूं और इस दुख में पीड़ित परिवार के साथ हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
Heart wrenching tragedy in Bangalore. Deeply distressed and my heart reaches out to the families of the victims in this moment of grief. May the injured recover soon.
उधर आर. माधवन ने भी इस घटना पर बात की. अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,
''ये दिल तोड़ने वाली घटना है. मैं मृतकों के घर वालों के प्रति शोक प्रकट करता हूं. आप सभी से अनुरोध है कि ज़िम्मेदार और सुरक्षित रहें. किसी भी अफवाह पर तब तक ध्यान ना दें जब तक अथॉरिटीज़ से कुछ ऑफिशियल बयान ना आ जाए.''
आर माधवन की स्टोरी
दरअसल 04 जून को RCB की टीम को बेंगलुरु पहुंचना था. टीम के फैन्स वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के लिए जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए थे.
वीडियो: अनुष्का शर्मा की न्यू बॉर्न बच्चे के साथ ये फोटो जमकर वायरल, फैक्ट चैक में कुछ और ही निकला