दीपिका पादुकोण से पहले इन 6 बड़े एक्टर्स को भी फिल्मों से निकाल दिया गया था!
फिल्मों से निकाले जाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में इस देश के टॉप स्टार्स शामिल हैं.

Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan और Kamal Haasan की फिल्म Kalki 2898 AD इंडियन सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई की. दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए. ज़ाहिर तौर पर सीक्वल भी आना था. सीक्वल कब आएगा, ये खबर आने से पहले एक बुरी खबर आती है. ‘कल्कि’ के प्रोड्यूसर अनाउंस करते हैं कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं है. उन्हें जो कमिटमेंट चाहिए थी, दीपिका उस पर खरी नहीं उतर पा रही हैं. इसलिए उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. ये खबर आने के बाद से कई तरह की थ्योरीज़ चली. किसी ने कहा कि दीपिका ने ज़्यादा पैसे मांगे, अपने स्टाफ का खर्चा मांगा, इसलिए मेकर्स ने उन्हें निकाल दिया. तो किसी ने कहा कि दीपिका को बेहतर स्क्रिप्ट सुनाई गई थी. लेकिन बाद में उनका रोल काटकर कैमियो तक सीमित कर दिया गया.
ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका को किसी फिल्म से निकाला गया हो. कुछ महीने पहले उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से भी निकाला गया था. इन दोनों ही फिल्मों में दीपिका के साथ प्रभास थे. कुछ लोगों ने उन्हें निकाले जाने की वजह को प्रभास से भी जोड़ा. हालांकि पुख्ता वजह सामने नहीं आई है. बाकी दीपिका से पहले ऐसा और भी बड़े एक्टर्स के साथ हुआ है, जब उन्हें नामी फिल्मों से निकाल दिया गया. कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताते हैं.
#1. आमिर खान
फिल्म: डर
‘डर’ शाहरुख खान के करियर की बहुत बड़ी फिल्म थी. इसने यश चोपड़ा के साथ उनकी पार्टनरशिप की नींव रखी. इसी फिल्म के सेट पर सनी देओल उन पर बिगड़ गए थे. गुस्से में सनी ने अपनी जीन्स की जेब में हाथ डाले और पूरी जीन्स फाड़ दी. पूरे सेट पर हड़कंप मच गया. इस फिल्म की मेकिंग, इसकी कामयाबी के खूब किस्से हैं. उन्हीं में से एक किस्सा ये है कि पहले ये फिल्म शाहरुख नहीं करने वाले थे. उनका रोल ओरिजनली आमिर खान को ऑफर हुआ था. आमिर जब ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में आए थे, तब उन्होंने बताया था:
मैं 'डर' कर रहा था. मुझे कहानी बड़ी पसंद थी. मैं, सनी और जूही साथ में ये फिल्म कर रहे थे. जब फिल्म में एक से ज़्यादा हीरो होते हैं, लीड कास्ट में एक से ज़्यादा एक्टर्स होते हैं तो मुझे पसंद है कि हम सभी साथ में बैठकर कहानी सुनें. जिसे हम जॉइंट नैरेशन कहते हैं. मुझे जॉइंट नैरेशन चाहिए था और मेरे ख्याल से यश जी इस आइडिया के साथ सहज नहीं थे. जब मैं उनसे मिलने गया तो मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि यश जी, मैं सनी के साथ जॉइंट नैरेशन चाहता हूं. वो उनका स्टाइल नहीं था.
आमिर ने आगे बताया कि यश चोपड़ा इससे सहमत नहीं हुए. उन्होंने फोन पर आमिर से कहा कि वो लोग आगे भविष्य में साथ काम करेंगे, लेकिन ये प्रोजेक्ट नहीं हो सकेगा.
#2. कटरीना कैफ
फिल्में: साया, चांदनी चौक टू चाइना
साल 2003 में अनुराग बासु की फिल्म ‘साया’ रिलीज़ हुई. लीड कास्ट में जॉन अब्राहम और तारा शर्मा थे. हालांकि अगर मेकर्स अपने ओरिजनल प्लान पर कायम रहते तो तारा की जगह कटरीना कैफ का नाम होता. इस घटना ज़िक्र सलमान खान ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ पर किया था. सलमान के मुताबिक, जॉन ने कटरीना को ‘साया’ से निकलवा दिया था. इस बारे में जॉन से भी पूछा गया. उनका कहना था कि वो खुद तब एक न्यूकमर थे. ऐसे में उनके पास इतनी ताकत ही नहीं थी कि वो प्रोड्यूसर, डायरेक्टर से कहकर एक्ट्रेस को हटवा दें. कुछ साल पहले कटरीना ने भी अपने एक इंटरव्यू में ये किस्सा बताया था. उन्होंने याद किया कि सिर्फ एक शॉट के बाद उन्हें ‘साया’ से निकाल दिया गया था. वो एक पूरे दिन की शूटिंग भी नहीं कर सकी थी. ‘साया’ को जॉन अब्राहम और तारा शर्मा के साथ बनाया गया. ये रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
सलमान के बाद अक्षय कुमार, कटरीना के सबसे पॉपुलर को-स्टार रहे. दोनों ने ‘सिंह इज़ किंग’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि ये दोनों ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में भी काम करने वाले थे. लेकिन फिर कटरीना को दीपिका ने रिप्लेस कर दिया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म में कटरीना को लेना चाहते थे. लेकिन अक्षय को इस कास्टिंग पर आपत्ति थी. अक्षय को लगा कि कटरीना ये रोल नहीं कर सकेंगी. इसलिए उनकी जगह दीपिका को साइन किया गया.
#3. रणवीर सिंह
फिल्म: बॉम्बे वेल्वेट
रेडिट पर अक्सर कई पुराने वीडियोज़ चलते हैं, जहां रणवीर सिंह ‘बॉम्बे वेल्वेट’ पर तंज कस रहे होते हैं. मगर रणवीर का इस फिल्म से सिर्फ इतना कनेक्शन नहीं है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर के साथ बनाया था. ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई. हालांकि अनुराग कश्यप के फैन्स इसे उनके बेस्ट कामों में गिनते हैं. जिस समय अनुराग ये फिल्म बनाने वाले थे, तब उनके ज़ेहन में रणवीर सिंह का नाम था. रणवीर ने खुद इसका ज़िक्र ‘कॉफी विद करण’ पर किया था. करण जौहर ने कहा कि रणवीर को ‘बॉम्बे वेल्वेट’ से रिजेक्ट कर दिया था. इस पर रणवीर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो रिजेक्ट नहीं हुए थे, बल्कि उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. क्योंकि उस समय उनकी स्टार वैल्यू इतनी ज़्यादा नहीं थी.
अनुराग कश्यप भी इस मसले पर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि पहले वो इसे सीमित स्केल पर बनाने वाले थे. लेकिन फिर फिल्म का बजट बढ़ गया. ऐसे में प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि इसे रणवीर से बड़ा स्टार लीड करे. रणबीर कपूर का नाम जुड़ा. उनका मानना था कि इतने बड़े बजट को रणवीर सिंह रिकवर नहीं कर सकेंगे. इसलिए उन्होंने रणबीर कपूर के साथ जाना बेहतर समझा.
#4. ऐश्वर्या राय
फिल्में: चलते चलते, वीर ज़ारा
‘चलते चलते’ को शाहरुख और ऐश्वर्या के साथ शुरू किया गया था. लेकिन फिर एक मसला हुआ और फिल्म से ऐश्वर्या को बाहर का दरवाज़ा दिखा दिया गया. कहा जाता है कि शाहरुख ने नाराज़ होकर ऐश्वर्या को फिल्म से निकलवाया था. हुआ ये कि साल 2002 के अंत में शाहरुख और ऐश्वर्या ‘चलते चलते’ के एक गाने के लिए शूट कर रहे थे. बताया जाता है कि सलमान गुस्से में सेट पर पहुंच गए. इससे ठीक एक साल पहले दिसम्बर में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ‘कुछ ना कहो’ की शूटिंग कर रहे थे. उन्हें ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ काम करने पर आपत्ति थी. पढ़ने को मिलता है कि सलमान ने फिर अपनी गाड़ी ऐश्वर्या की गाड़ी में जाकर भिड़ा दी. ‘चलते चलते’ के सेट पर भी बड़ा हंगामा हुआ. कावेरी बमज़ाई की किताब Three Khans में पढ़ने को मिलता है:
सलमान ने ‘चलते चलते’ का शूट रुकवा दिया. शाहरुख और ऐश्वर्या एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. सेट मेम्बर्स बताते हैं कि अगले चार से साढ़े चार घंटों तक सलमान बेकाबू थे. मजबूरी में आकर मिर्ज़ा (अज़ीज़ मिर्ज़ा) को शूट कैंसल करना पड़ा.
इस घटना की वजह से ऐश्वर्या को फिल्म से निकाल दिया गया. उनके हाथ से सिर्फ ‘चलते चलते’ ही नहीं निकली. बल्कि बताया जाता है कि उन्हें शाहरुख की ‘वीर ज़ारा’ और ‘मैं हूं ना’ में भी कास्ट नहीं किया गया. उन फिल्मों में आगे प्रीति ज़िंटा और सुष्मिता सेन को फाइनल कर लिया गया.
#5. कार्तिक आर्यन
फिल्म: दोस्ताना 2
साल 2019 में पूरे बाजे-गाजे के साथ करण जौहर ने 'दोस्ताना' का सीक्वल अनाउंस किया. कास्ट में कार्तिक आर्यन, लक्ष्य ललवानी और जाह्नवी कपूर थे. फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. फिर अचानक दबी आवाज़ में खबरें दौड़ने लगी कि कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से निकाल दिया गया है. वो करीब 20 दिनों की शूटिंग कर चुके थे. ये बातें इतनी बढ़ी कि खुद धर्मा प्रोडक्शन्स को स्टेटमेंट रिलीज़ करना पड़ गया. उन्होंने बताया कि वो 'दोस्ताना 2' के लिए फिर से कास्टिंग करेंगे, और इस मामले पर चुप्पी साधना ही चुनेंगे. खुद कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने कभी भी इस मसले पर खुलकर बात नहीं की. हालांकि समय के साथ दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिया. दोनों साथ में काम भी कर रहे हैं. कार्तिक ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग पूरी की है.
#6. सैफ अली खान
फिल्म: बेखुदी
साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा. इस फिल्म को राहुल रवैल बना रहे थे. लीड रोल में काजोल के साथ सैफ अली खान का नाम था. शूटिंग शुरू हुई. दोनों ने साथ में एक गाना भी फिल्माया. एक शेड्यूल पूरा हुआ. लेकिन फिर अचानक से राहुल रवैल ने सैफ को बाहर निकाल दिया. उनकी जगह कमल सदाना को लाया गया. नए सिरे से फिल्म बनी और रिलीज़ हुई. उस समय ये चर्चा का विषय बना, कि सैफ को अचानक से क्यों निकाल दिया गया. राहुल ने अपने इंटरव्यूज़ में कहा कि सैफ प्रोफेशनल नहीं थे. उन्हें देखकर लगता था कि वो एक्टिंग नहीं करना चाहते. ये भी खबरें उड़ी कि सैफ सेट पर शराब पीकर आते थे. फिर इस मसले पर सैफ का वर्ज़न भी आया. एक पुराने इंटरव्यू में उनसे स्ट्रगल के बारे में पूछा गया. सैफ का कहना था,
स्ट्रगल का मतलब क्या होता है? ऑटो रिक्शा में बैठकर दस चक्कर लगाना, किसी के ऑफिस में तीन-तीन घंटे बैठना, इसे लोग स्ट्रगल कहते हैं. मेरी स्ट्रगल भी थी, लेकिन थोड़ी अलग. मुझे अपनी पहली फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि मेरे डायरेक्टर साहब ने कहा, 'या तो अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ो या फिल्म करो'. ये मेरे लिए एक मॉरल चॉइस थी.
इसकी ठोस वजह कभी सामने नहीं आई कि सैफ को आखिर इस फिल्म से क्यों निकाल दिया गया. बाकी दीपिका की बात करें तो उन्होंने ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से निकाले जाने पर कोई स्टेटमेंट रिलीज़ नहीं किया. दूसरी ओर वो एटली और अल्लू अर्जुन वाली फिल्म कर रही हैं. बड़े बजट पर बन रही ये फिल्म 2027 में रिलीज़ हो सकती है.
वीडियो: आमिर ने राजू हीरानी से दादा साहब फाल्के की बायोपिक लिखवाई, फिर रिजेक्ट कर दी