The Lallantop
Advertisement

विजय की फिल्म 'बीस्ट' के ट्रेलर में पबजी फैन्स ने क्या ग़लती निकाल दीं?

डिफेंस वालों को भी शिकायत हो सकती है.

Advertisement
Img The Lallantop
'बीस्ट' यश की KGF 2 के सामने होगी, फिर भी इसका बिज़नेस ठप नहीं पड़ेगा. वजह जानने के लिए पढिए.
pic
यमन
4 अप्रैल 2022 (Updated: 4 अप्रैल 2022, 10:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
थलपति विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ का ट्रेलर आया है. सिनेमाघरों में ये फिल्म 13 अप्रैल को खुलेगी. यश की ‘KGF 2’ से ठीक एक दिन पहले. इतने बड़े बॉक्स ऑफिस क्लैश पर यश ने कहा कि ये सिनेमा है, इलेक्शन नहीं. जहां लोगों के पास सिर्फ एक ही वोट हो. वो दोनों फिल्में देख सकते हैं. KGF की अपील भले ही पैन इंडिया लेवल पर है, फिर भी ये ‘बीस्ट’ के बिज़नेस को ठंडा नहीं कर पाएगी. इसकी मेजर वजह है विजय की मास अपील. साथ ही फिल्म को हिंदी, तेलुगु, कन्नडा और मलयालम में भी डब किया जाएगा. 02 अप्रैल को रिलीज़ हुए फिल्म के तमिल ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर तीन करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
फिल्म के ट्रेलर से ‘बीस्ट’ के बारे में क्या-कुछ पता चल रहा है, अब उस पर बात करते हैं.
# कहानी क्या है?
ट्रेलर को देखकर ‘मनी हाइस्ट’ और ‘डाई हार्ड’ जैसे हॉस्टेज ड्रामा की याद आएगी. ‘मनी हाइस्ट’ में मास्क पहने कुछ लोग एक बैंक पर अटैक करते हैं और अंदर मौजूद लोगों को हॉस्टेज रख लेते हैं. यहां आतंकवादियों का एक ग्रुप मॉल पर हमला कर देता है. अंदर मौजूद लोगों को बंधक बना लेता है. उनमें से एक ने ‘ब्रेकिंग बैड’ के वॉल्टर व्हाइट का मास्क पहना है. उनकी कुछ मांगें हैं, जिन पर सरकार सोच विचार कर रही है. अब यहां कैच ये है कि देश का एक जासूस उसी मॉल में मौजूद है. वीरा राघवन एक खुराफ़ाती किस्म का जासूस है, जो अपने काम में बेस्ट है. वो एक-एक कर आतंकवादियों की जनसंख्या कम कैसे करता है, उस बीच स्लो मोशन में गन कैसे घुमाता है, यही फिल्म की मोटा-माटी कहानी है.
Beast Walter White
बस अब 'Say My Name' वाला डायलॉग भी हो तो....

बताया जा रहा था कि फिल्म में एक प्लॉट ट्विस्ट भी है, जिसे सस्पेंस ही रखा जा रहा है. अब वो विजय के किरदार से जुड़ा है या फिल्म से, ये फिल्म में ही पता चलेगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement