The Lallantop
Advertisement

वरुण-जाह्नवी की फिल्म 'बवाल' की 8 बातें, जिसके बनने से पहले ही कई बवाल हो गए

प्रोड्यूसर साजिद नाडियवाला पिछले दिनों ‘कभी ईद कभी दीवाली’ विवाद को लेकर चर्चा में थे. खबरों के मुताबिक साजिद अपनी पिछली फिल्मों की असफलताओं के बाद सचेत हो गए हैं. इसलिए वो सलमान की फिल्म से अलग हो गए हैं. दूसरी तरफ साजिद की फिल्म ‘बवाल’ पर फुल फ्लेज्ड तरीके से काम शुरू हो चुका है.

Advertisement
फिल्म 'बवाल' के सेट पर वरुण धवन. दूसरी तस्वीर फिल्म 'किक' के दिल्ली शेड्यूल की है. 'किक' से साजिद नाडियाडवाला ने अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया था.
फिल्म 'बवाल' के सेट पर वरुण धवन. दूसरी तस्वीर फिल्म 'किक' के दिल्ली शेड्यूल की है. 'किक' से साजिद नाडियाडवाला ने अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया था.
pic
श्वेतांक
25 अप्रैल 2022 (Updated: 25 अप्रैल 2022, 09:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रोड्यूसर साजिद नाडियवाला पिछले दिनों ‘कभी ईद कभी दीवाली’ विवाद को लेकर चर्चा में थे. खबरों के मुताबिक साजिद अपनी पिछली फिल्मों की असफलताओं के बाद सचेत हो गए हैं. इसलिए वो सलमान की फिल्म से अलग हो गए हैं. दूसरी तरफ साजिद की फिल्म ‘बवाल’ पर फुल फ्लेज्ड तरीके से काम शुरू हो चुका है.

1) ‘बवाल’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर काम कर रहे हैं. ये कॉम्बिनेशन पहली बार किसी फिल्म पर साथ काम करेगा. ‘बवाल’ एक टाइमलेस लव स्टोरी बताई जा रही है. जो अलग-अलग समय पर और अलग-अलग जगहों में घटेगी.

2) 12 अप्रैल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस फिल्म को लखनऊ समेत इंडिया के तीन अलग-अलग शहरों में शूट किया जाएगा. इसके बाद फिल्म की कास्ट एंड क्रू यूरोप के पांच अलग-अलग लोकशंस पर शूटिंग करेगी. फिल्म का एक शेड्यूल पेरिस में भी शूट होना है.

इसी फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 'बवाल' के शूटिंग होने की खबर दी गई थी.

इस क्लैप की फोटो के साथ ‘बवाल’ की शूटिंग शुरू होने की खबर दी गई थी.

3) इंडिया में जिन तीन शहरों में ‘बवाल’ की शूटिंग होगी, उनमें से एक है कानपुर. पिछले दिनों वरुण धवन कानपुर में बाइक चलाते स्पॉट किए थे. मगर मुसीबत ये हुई कि वो बिना हेल्मेट पहने बाइक चला रहे थे. कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें चालान भेज दिया. सिर्फ हेल्मेट ही नहीं, कानपुर के डीसीपी ने ये भी कहा कि वरुण जो गाड़ी चलाते दिखे हैं, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भी फॉल्टी लग रहा है.

4) इतनी सारी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच वरुण ने उसी फोटो को फिल्म से अपने फर्स्ट लुक के तौर पर रिलीज़ कर दिया. इस फोटो में वो फॉर्मल शर्ट-पैंट पहने रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 पर बैठे दिख रहे हैं.

कानपुर में 'बवाल' की शूटिंग के दौरान वरुण धवन.

कानपुर में ‘बवाल’ की शूटिंग के दौरान वरुण धवन.

5) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नितेश तिवारी. नितेश ने अपने करियर की शुरुआत रॉनी स्क्रूवाला और सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ से की थी. इस फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड जीते. आगे उन्होंने ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की. उनकी आखिरी फीचर फिल्म थी सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘छिछोरे’. इस फिल्म को भी बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इस सबके बीच उन्होंने ज़ी5 के लिए ‘ब्रेकपॉइंट’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री भी बना दी. अब वो ‘बवाल’ बना रहे हैं.

6) ‘छिछोरे’ के बाद नितेश की इस फिल्म को भी साजिड नाडियवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. मगर वो इससे ज़्यादा सलमान खान की फिल्म से अलग होने की वजह से चर्चा में हैं. सलमान और साजिद की दोस्ती बीसियों साल पुरानी है. दोनों ने कई फिल्मों पर साथ काम किया. मगर साजिद अपनी पिछली फिल्मों की परफॉरमेंस से खुश नहीं हैं. ‘बागी 3’, ‘तड़प’ और ‘बच्चन पांडे’ के पिटने के बाद साजिद फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं. इसी कड़ी में वो सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की स्क्रिप्ट, बजट और कास्टिंग पर दोबारा विचार करना चाहते थे.

एक इवेंट के दौरान फैंस के साथ पेंटबॉल खेलते जाह्नवी कपूर और वरुण धवन.

एक इवेंट के दौरान फैंस के साथ पेंटबॉल खेलते जाह्नवी कपूर और वरुण धवन.

7) मगर सलमान खान को ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के आइडिया में भरोसा है. उनका कहना था कि साजिद की पिछली फिल्मों की असफलता से ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का क्या लेना-देना. दोनों एक मत पर नहीं पहुंच पाए, इसलिए साजिद ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से अलग हो गए हैं. सलमान ने फिल्म के टाइटल और स्क्रिप्ट साजिद से ले लिए हैं. अब इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स देख रही है. मुंबई के फिल्मसिटी में ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग के लिए साजिद की कंपनी ने सेट बनवाया था, उसे तोड़ा जा रहा है. सलमान इस फिल्म को मुंबई से आउटस्कर्ट में शूट करेंगे.

फिल्म 'जीत' के सेट पर सलमान खान और साजिद नाडियवाला.

फिल्म ‘जीत’ के सेट पर सलमान खान और साजिद नाडियवाला. साजिद उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे.  

8) खैर, वापस ‘बवाल’ पर आते हैं. इस फिल्म की घोषित रिलीज़ डेट है 7 अप्रैल, 2023. इस फिल्म के अलावा वरुण धवन ‘जुग जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं. जबकि जाह्नवी कपूर ‘बवाल’ से पहले ‘गुड लक जेरी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ और ‘मिली’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी. ‘मिली’ मलायाली भाषा की फिल्म ‘हेलन’ की रीमेक है.

 

वीडियो देखें: 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement