लल्लनटॉप सिनेमा के साथ इंटरव्यू में हाफ सीए फेम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, गीतिकाविद्या ओहल्यान और भूमिका दुबे ने बराह बाय बराह और बॉलीवुड के बिजनेस और इसकीकार्य संस्कृति के बारे में बात की. उन्होंने यह भी बताया कि क्या मुंबई में हरअभिनेता करोड़पति है. इसके अतिरिक्त इन लोगों ने नए एक्टर्स के लिए छवि निर्माण मेंभूमिका और पीआर के बारे में भी बात की. भूमिका ने एक घटना साझा की जब उन्होंनेएनएसडी में बैल खान को अपने पिता इरफान खान की किताब पढ़ते हुए देखा था.