The Lallantop
Advertisement

यो यो हनी सिंह से लड़ाई पर बादशाह ने सारे जवाब दे दिए

Angreji Beat और Brown Rang के क्रेडिट, साथ काम करने और पिता के साथ पैसा लेकर जाने पर क्या बोले Badshah.

Advertisement
Yo Yo Honey Singh
हनी सिंह और बादशाह के बीच ये कोल्ड वॉर कई सालों से चली आ रही हैं.
pic
मेघना
6 सितंबर 2024 (Published: 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yo Yo Honey Singh और Badshah. इंडियन रैपर्स की लिस्ट में सबसे जाना-माना नाम. इन दोनों के गानों की अलग फैन फॉलोइंग है. इन दोनों ने साथ मिलकर बहुत अच्छे गाने दिए हैं. मगर पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रहीं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गढ़ते चले आए हैं. तंज़ कसते चले आए हैं. दोनों के बीच क्या झगड़ा है, क्या परेशानी है इस पर दोनों ने ही बात की. पिछले दिनों बादशाह हमारे खास प्रोग्राम 'गेस्ट इन द न्यूज़रूम' में आए. जब उनसे पूछा गया कि वो पहली बार हनी सिंह से कब मिले तो बादशाह बोले,

''2006 में मैंने बीटेक कर लिया था. इसी साल की बात है. मैं अपना रैप साथ-साथ कर रहा था. मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. तब स्टूडियो भी जाते थे. वहां पर एक जगह मैं जाता था. जिसके मैनेजर थे अनूप सिंह. वो हनी सिंह को भी मैनेज करते थे. उस वक्त मैंने एक गाना बनाया था. जिसे अनूप ने भी सुना और कहा कि बढ़िया गाना बनाते हो. तो तुम हनी सिंह के साथ काम करो. मगर मैं हनी सिंह को पहले से जानता था. फिर अनूप ने मेरी हनी सिंह से बात करवाई और उसी के बाद हमारा मिलना हुआ.''

बीते दिनों हनी सिंह भी हमारे इसी स्पेशल प्रोग्राम में आए थे. जब उनसे पूछा गया कि वो बादशाह से कब मिले थे. तो उन्होंने अलग बात बताई. हनी सिंह ने कहा,

''बादशाह एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं. उनके पिता जी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं उनकी इंग्लिश वीडियो एल्बम को लॉन्च करूं. बादशाह कोई ऐसे आर्टिस्ट नहीं हैं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. वो बहुत बड़े परिवार से आते हैं.''

हनी सिंह ने बताया कि बादशाह और उनके पिता दोनों ही उनसे मिलने आए थे. उधर जब बादशाह से ये चीज़ पूछी गई तो उन्होंने कहा कि स्टूडियो के मैनेजर अनूप ने उनसे कहा था कि एल्बम बनाने के लिए 10 लाख रुपए की ज़रूरत होगी. जिसे लेकर वो और उसके पिता हनी सिंह के पास गए थे.

हनी सिंह का 'माफिया मुंडीर' नाम का एक था. जिसमें कई नामचीन रैपर्स भी थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसा गाना या प्रोजेक्ट आएगा, जिसमें हनी सिंह, बादशाह और रफ्तार एक साथ दिखेंगे. इस पर हनी सिंह बोले,

''वैसे बादशाह कभी माफीया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे. जितने डिस्ट्रैक बादशाह ने मेरे खिलाफ निकाले हैं उससे ज़्यादा रफ्तार ने निकाले हैं. मगर मैं रफ्तार की बहुत इज्ज़त करता हूं. क्योंकि वो स्ट्रीट से उठा टैलेंट थे. मैंने उन्हें पिक किया था. वो बाद और है कि किसी और के कहने से वो मेरे खिलाफ हो गए. खैर, अगर रफ्तार के साथ माफिया मुंडीर के साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा तो मैं करूंगा. क्योंकि ये ज़मीन से उठे हुए टैलेंट हैं. मगर बादशाह के साथ कभी काम नहीं करूंगा. क्योंकि वो कभी माफीया मुंडीर का हिस्सा नहीं थे.''

गाने 'अंग्रेज़ी बीट' को लेकर भी काफी सारी बयानबाज़ी चलती है. हनी दावा करते हैं कि ये उनका गाना था. बादशाह का कहना है कि ये उन्होंने लिखा था. जब बादशाह से पूछा गया कि अंग्रेज़ी बीट गाना किसने लिखा तो बोले,

''वो गाना गिप्पी पाजी ने लिखा है, उसका रैप मैंने लिखा है.''

जब कहा गया कि हनी सिंह दावा करते हैं कि ये रैप उन्होंने लिखा है तो बादशाह बोले,

''अब मैं क्या बोलूं. फैक्चुअली तो ये गाना मैंने ही लिखा है. ये जो बीट है मेरे सामने ही बनी थी. बहुत तगड़ी बीट थी. उस वक्त गिप्पी, हनी सिंह के साथ शूट कर रहे थे. उन्होंने ये गाना हनी सिंह को सुनाया था. हनी ने मुझे सुनाया था. जिसके बाद मैंने इसका रैप लिखा था. मैं तो हनी सिंह के लिए हमेशा खुश रहता था.''

इसके बाद एक और गाने 'ब्राउन रंग' गाने पर भी बात की. बादशाह ने कहा,

''मुझे याद है 2011 में हनी सिंह ने मुझे बुलाया था कि एक गाने की मिक्सिंग है. उस वक्त ब्राउन रंग लिखा था मैंने. उनके पास बीट थी. मगर कुछ अजीब सा लिखा था उन्होंने. मैंने कहा कि इसपर तो कुछ तगड़ा लिखना चाहिए. फिर मैंने ब्राउन रंग लिखा.''

हालांकि हनी सिंह इस पर भी राज़ी नहीं है उनका कहना है कि 'ब्राउन रंग' उनका गाना है. उन्होंने ही इस गाने को लिखा था. इसी इंटरव्यू में बादशाह ने ये भी कहा कि 'हनी सिंह' सबका क्रेडिट ले लेते थे. इसी वजह से रफ्तार भी हनी के खिलाफ हो गए. क्योंकि 'हनी सिंह' उनका भी क्रेडिट ले लिया करते थे. 

वीडियो: हनी सिंह, Badshah की लड़ाई और Angrezi Beat पर क्या बोले Gippy Grewal?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement