8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 02:20 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
Rapper Badshah इन दिनों के विवाद में फंस गए हैं. पॉप सिंगर Dua Lipa को लेकर किया गया उनका एक कमेंट उन्हें भारी पड़ गया है. लोग बादशाह पर घटिया और ओछी बातें करने का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उनकी आलोचना कर रहे हैं. अपने एक ट्वीट में बादशाह ने दुआ लीपा को लेकर कहा था कि वो उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहते हैं. बस उनके इसी कमेंट पर जनता ने उन्हें कायदे से लपेट दिया. अब बादशाह ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है.
दरअसल, ये सब शुरू हुआ बादशाह के ही एक ट्वीट से. 06 जून को बादशाह ने अपने X अकाउंट पर दुआ लीपा लिखकर पोस्ट किया. उसके साथ रेड हार्ट वाली इमोजी भी बनाई. इस पोस्ट को देखकर जनता अलग-अलग तरह के अनुमान लगाने लगी. किसी ने कहा हो सकता है कि बादशाह, दुआ के साथ कोलैब करने जा रहे हों. किसी ने लिखा कि क्या दोनों का कोई नया प्रोजेक्ट आ रहा है?
बादशाह के उस ट्वीट पर भी लोग उनसे लगातार ये सवाल करते रहे. ऐसे ही एक यूज़र ने कमेंट किया कि क्या बादशाह, दुआ के साथ कोलैबरेट करेंगे. इस पर बादशाह ने जवाब देते हुए लिखा,
''इसके बजाय मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा.''
बादशाह का पोस्ट
बस, बादशाह के इसी कमेंट के बाद लोगों ने उन्हें ओछी सोच वाला बता दिया. जब बात बहुत आगे बढ़ गई तो बदाशाह ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया और इस मामले में सफाई दी. लिखा,
''मुझे लगता है एक महिला, जिसकी आप वाकई प्रशंसा करना चाहते हैं, उसकी तारीफ में आप उनके लिए ये कामना कर सकते हैं कि वो आपके बच्चे की मां बनें. इससे सुंदर तारीफ किसी भी औरत के लिए और क्या होगी. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी असली सोच सामने आई है.''
I think one of the most beautiful compliments that you could give to a woman that you really admire is to wish for her to mother your children. Meri soch nahi tumhari soch saamne aayi hai.
अब लोग बादशाह के इस कमेंट को लेकर भी उन्हें झाड़ लगा रहे हैं. कह रहे हैं कि ये कुछ भी क्यों बोल रहा है. किसी को पसंद करने का ये मतलब नहीं कि आप उनके साथ बच्चे पैदा करें. कोई कह रहा है कि बादशाह अब अपनी गलती को ढकने के लिए कुछ भी सफाई दे रहे हैं. कई लोग इसी बहाने बादशाह को उनके गानों और उसके लिरिक्स के लिए भी लताड़ रहे हैं.
ख़ैर, बादशाह कुछ दिनों पहले अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियों में थे. उन्होंने काफी वज़न कम किया था. उधर, दुआ लीपा का कॉन्सर्ट बीते दिनों मुंबई में हुआ था. जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म बादशाह के गाने... 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने का मैशअप करके सुर्खियां बटोर ली थीं.
वीडियो: शाहरुख खान कैसे बने बॉलिवुड के बादशाह, उन्होंने खुद बताया है