The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bads of Bollywood: Who Was the Original Dancer in Duniya Haseenon Ka Mela Before Aryan Replaced Her with Mona Singh?

'दुनिया हसीनों का मेला' की रियल डांसर ये हैं, जिनका चेहरा 'बैड्स...' में आर्यन ने रिप्लेस कर दिया

वो 90s के कई गानों में बतौर लीड डांसर फीचर हो चुकी हैं. इनमें संजय दत्त और आमिर खान के गाने भी शामिल हैं.

Advertisement
duniya haseeno ka mela, bhanu khan, mahru shaikh, bobby deol, gupt,
दूसरी तरफ काले कपड़ों में जो डांसर दिख रही हैं, वो महरू शेख हैं.
pic
शुभांजल
25 सितंबर 2025 (Updated: 25 सितंबर 2025, 04:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan की The Bads of Bollywood ने Duniya Haseeno Ka Mela गाने को एक बार फिर ट्रेंड में ला दिया है. Gupt फिल्म का ये गाना Bobby Deol पर फिल्माया गया था. शो में भी इसका इस्तेमाल किया गया है. कैच ये है कि सीरीज़ में ओरिजिनल गाने की एक बैकग्राउंड डांसर के चेहरे पर Mona Singh का चेहरा चस्पा कर दिया गया है. मोना ने साथ जिस डांसर का फेस स्वैप किया गया है, उनका नाम है Bhanu Khan. इस गाने के अलावा वो कई दूसरे पॉपुलर गानों में भी दिख चुकी हैं. क्या है उनकी कहानी, जानते हैं.

कल्ट क्लासिक फिल्म 'गुप्त' (1997) का गाना ‘दुनिया हसीनों का मेला’ आर्यन के शो में काफ़ी बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है. मेकर्स ने VFX और डीपस्वैप की मदद से भानू खान को मोना से बदल दिया. ये देखकर लोग यूट्यूब पर इसके ओरिजिनल गाने की तलाश करने लगे. फिल्म में सफ़ेद ड्रेस पहनीं भानू एक बारटेंडर का रोल करती हैं, जो बाद में डांस फ्लोर पर बॉबी के साथ डांस करती नज़र आती हैं.

ओरिजिनल गाने को देखने के बाद जनता ने ग़ौर किया कि उनका चेहरा काफ़ी जाना-पहचाना लग रहा है. थोड़ी जांच-परख के बाद पता चला कि वो 90s के कई गानों में बतौर लीड डांसर फीचर हो चुकी हैं. इनमें संजय दत्त और आमिर खान के गाने भी शामिल हैं. आमिर के साथ वो 'राजा हिन्दुस्तानी' के 'तेरे इश्क में नाचेंगे' में दिख चुकी हैं. मिथुन स्टारर 'दलाल' में वो 'गुटुर गुटुर' गाने में दिखलाई पड़ी थीं. वहीं संजय दत्त के साथ वो 'राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया' गाने पर डांस कर चुकी हैं. 'सरहद' फिल्म के 'दूध बन जाऊंगी, मलाई बन जाऊंगी' में भी उन्हें देखा जा सकता है. बाकी 'दुनिया हसीनों का मेला' तो है ही पॉपुलर.

ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भानू के हिस्से 90s के कुछ बेहद पॉपुलर गाने आए थे. कई रिपोर्ट्स में तो उन्हें '90s की डांसिंग क्वीन' का भी दर्जा दिया गया है. हालांकि वो कुल कितने गानों में फीचर हुई हैं, इसका कोई ठोस आंकड़ा नहीं मिल सका. न ही ये जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है कि वो इन दिनों क्या कर रही हैं.  

वहीं इस गाने में बॉबी के दूसरी तरफ काले कपड़ों में जो डांसर दिख रही हैं, वो महरू शेख हैं. वो आगे चलकर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस बनीं. साथ ही 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', I, 'सिंह इज़ ब्लिंग' और 'संजू' जैसी फिल्मों में भी नज़र आईं. महरू ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' सीरियल में अपूर्व अग्निहोत्री के किरदार अरमान सूरी की मां का रोल निभाया था. मज़ेदार बात ये है कि इस शो की लीड कोई और नहीं बल्कि खुद मोना सिंह थीं. ऐसे में आर्यन ने जाने-अनजाने ही सही, 'दुनिया हसीनों का मेला' के ज़रिए एक बार फिर उनका री-यूनियन करवा दिया.

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनीष चौधरी और रजत बेदी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इसके अलावा इस शो में कई सलमान, शाहरुख, आमिर, रणबीर और रणवीर जैसे एक्टर्स का कैमियो भी है. इस सीरीज़ को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू हो चुकी है.

वीडियो: कैसी है आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?

Advertisement

Advertisement

()