The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bads of Bollywood Trailer: public reacts after watching Aryan khan netflix show

आर्यन खान के शो का ट्रेलर देखकर जनता बोली, "पिता शाहरुख खान हो, तो कुछ भी बना दो"

कुछ लोग ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं आर्यन को शाहरुख खान के बेटे होने का फायदा मिल रहा.

Advertisement
Shahrukh Khan, Aryan Khan Bads of Bollywood
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी.
pic
अंकिता जोशी
9 सितंबर 2025 (Published: 07:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan के शो Bads of Bollywood का ट्रेलर देखकर जनता क्या बोली? Salman Khan की फिल्म Ek Tha Tiger ने अमेरिका में क्या उपलब्धि अर्जित की है? Prabhas की फिल्म The Raja saab और Rishab Shetty की Kantara 2 में क्या कनेक्शन है? सिनेमा से जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "पिता शाहरुख खान हो, तो कुछ भी बना दो"

आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' का ट्रेलर सोमवार की शाम रिलीज़ हुआ. सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

X पर एक यूज़र ने लिखा,

“एक और नेपो किड फ्लॉप होने जा रहा है. एक्टर्स का बकवास सिलेक्शन किया है. इसके बाद पब्लिक आर्यन को नकार देगी.”

एक यूज़र ने लिखा,

“अब बस एक फुल फ्लेजेड फिल्म चाहिए. सीधे बिग स्क्रीन पर. स्टारिंग शाहरुख खान. रिटन एंड डायरेक्टेड बाय आर्यन खान.”

bads 3
इंटरनेट पर अब जनता ऐसी फिल्म की डिमांड कर रहे हैं, जो आर्यन डायरेक्ट करें और शाहरुख लीड हीरो हों. 

वहीं एक यूज़र ने लिखा,

"देख रहा हूं कि हर कोई इस शो की तारीफ़ कर रहा है. गालियों के सिवाय और क्या होगा इसमें. सब आर्यन खान को सिर पर बैठा रहे हैं. जैसे कोई महान काम कर दिया हो. सही है, जब पिता शाहरुख खान हो, तो इंडस्ट्री और नेटफ्लिक्स का सीईओ क्या, अमेरिका का प्रेसीडेंट भी तारीफ़ कर सकता है. कुछ भी बना दो, तारीफें ही मिलेंगी. पैसा बोलता है..."

bads 1
कुछ लोगों को आर्यन के शो का ट्रेलर अनावश्यक गालियों से भरा और खराब लगा. 

# सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने रचा इतिहास

सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' वॉशिंगटन DC के इंटरनेशनल स्पाय म्यूजियम में फीचर होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई है. इस म्यूज़ियम में 'जेम्स बॉन्ड', 'मिशन इम्पॉसिबल' और 'मेन इन ब्लैक' सहित 25 स्पाय फिल्मों को फीचर किया है. साल 2012 में आई इस फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था.

# 'हैरी पॉटर' के प्रोडक्शन डिज़ाइनर का निधन

आज शो की शुरुआत एक दुखद ख़बर से. 'हैरी पॉटर' और 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' जैसी फिल्मों के प्रोडक्शन डिज़ाइनर रहे स्टुअर्ट क्रेग का निधन हो गया है. 83 वर्ष के क्रेग को उनके काम के लिए तीन बार ऑस्कर दिया गया था. ये अवॉर्ड उन्हें 'गांधी', 'डेंजरस लिएज़न्ज़' और 'नॉटिंग हिल' के लिए मिले थे.

# 'किंग' के बाद रोमैंटिक फिल्म बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद?

इन दिनों सिद्धार्थ आनंद शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'किंग' के शूट में व्यस्त हैं. पिंकविला को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसके बाद वो एक रोमैंटिक फिल्म बनाएंगे. उन्होंने कहा,

 "मुझे इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं. इतने वक्त में मैंने 8 फिल्में बनाई हैं. अब मैं एक रोमैंटिक स्क्रिप्ट लाइन-अप कर चुका हूं."

# अगले साल शुरू होगा 'कृष 4' का शूट, रिलीज़ 2027 में

'कृष' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट तो तैयार थी, बजट अड़चन बना हुआ था. ये मसला भी हल हो गया है. मिड 2026 में शूट शुरू हो जाएगा. राकेश रोशन ये भी कन्फर्म किया कि 'कृष' 4 2027 में रिलीज़ होगी. इसे फिल्म को ऋतिक खुद डायरेक्ट करेंगे.

# 'कांतारा 2' के साथ अटैच होगा 'दी राजा साब' का ट्रेलर

प्रभास की 'दी राजा साब' का ट्रेलर 2 अक्टूबर को आएगा. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक इसके ट्रेलर को ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा 2' के साथ अटैच किया जा रहा है. प्रभास और मालविका फिलहाल ग्रीस में 'दी राजा साब' के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग अक्टूबर में पूरी हो जाएगी. मारुति के डायरेक्शन में बन रही 'दी राजा साब' 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीव्यू पर क्या बोली इंटरनेट की ऑडियंस

Advertisement