The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bads of Bollywood Reaction Netizens hail Emraan Hashmi in Aryan Khan series

"अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ", 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देख लहालोट हुई जनता क्या बोली?

लोग लिख रहे हैं कि आर्यन खान के शो के असली स्टार इमरान हाशमी निकले.

Advertisement
emraan hashmi, bads of bollywood, aryan khan
इमरान ने इस शो में कैमियो किया था.
pic
यमन
20 सितंबर 2025 (Published: 02:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan की सीरीज़ Netflix पर रिलीज़ हुई. बॉलीवुड पर बनी ये सीरीज़ स्टार्स से लबरेज़ थी. Shah Rukh Khan, Salman Khan, Aamir Khan, SS Rajamouli, Ranbir Kapoor और Ranveer Singh समेत तमाम बड़े स्टार्स ने इस सीरीज़ में कैमियो किया. लेकिन सीरीज़ आने के बाद सबसे ज़्यादा चर्चा Emraan Hashmi के नाम की हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि आर्यन खान के शो की सारी स्पॉटलाइट इमरान हाशमी ले उड़े. इमरान ने शो में खुद ही का रोल किया था. Raghav Juyal ने शो में Lakshya के दोस्त परवेज़ का रोल किया था. दिखाया गया कि परवेज़ एक कट्टर इमरान हाशमी फैन है. वो कहता है, “अक्खा बॉलीवुड एक तरफ, और इमरान हाशमी एक तरफ”.

एक मौके पर इमरान हाशमी, परवेज़ के सामने आते हैं. तो वो उन्हें देखकर पूरी शिद्दत से ‘मर्डर’ फिल्म का गाना ‘कहो ना कहो’ गाने लगता है. ये सीन भयंकर वायरल हुआ. लोगों ने इस पर मीम बनाए. हर तरह के रिएक्शन आए. एक यूज़र ने इमरान और परवेज़ के फैन मोमेंट का सीन शेयर करते हुए लिखा,

मुझे डर है कि इमरान से मिलने पर मैं भी ऐसा ही करने वाला हूं.

वैभव नाम के यूज़र ने लिखा,

ये वो ट्रिब्यूट था जो इमरान हाशमी लंबे समय से डिज़र्व करते थे. पूरा बॉलीवुड एक तरफ, इमरान हाशमी एक तरफ. 

एक और यूज़र ने लिखा,

ये हर इमरान हाशमी के फैनबॉय का मोमेंट है.

एक यूज़र ने लिखा कि ये शो के राइटर बिलाल सिद्दीकी की तरफ से इमरान हाशमी को एक ट्रिब्यूट थी. इस ट्वीट पर रिप्लाय करते हुए बिलाल ने लिखा,

अक्खा बॉलीवुड एक तरफ…

बता दें कि आर्यन के साथ बिलाल भी इस शो के को-क्रिएटर और राइटर हैं. वो पहले भी इमरान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ नाम की किताब लिखी थी, जिसे बाद में एक सीरीज़ में अडैप्ट किया गया. इमरान ने उस सीरीज़ में लीड रोल किया था. बाकी ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बात करें तो इसे पब्लिक की तरफ से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग इसे एक फन शो बता  रहे हैं. कह रहे हैं कि आर्यन और उनकी टीम ने बॉलीवुड की दुनिया को दिखाने के साथ-साथ उस पर तंज भी कसा है. उन्होंने नेपोटिज़्म, फिल्म दुनिया में पॉलिटिक्स, ईगो जैसे पहलुओं को जगह दी. इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.                      

वीडियो: डायरेक्टर आदित्य दत्त ने बताया कैसे शूट हुआ था, इमरान हाशमी का 'आशिक बनाया आपने'?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()