आर्यन की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के वो सीन्स, जो बॉलीवुड की असल घटनाओं से प्रेरित हैं
2021 में आर्यन को समीर वानखेड़े ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. आर्यन ने शो में उसके भी भरपूर मज़े लिए.

Aryan Khan ने डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. उनकी सीरीज़ आई है Bads Of Bollywood. ये शो उन्होंने खूब चटकारे लेते हुए बनाया है. बताया जा रहा था कि ये शो बॉलीवुड के भीतरखाने की बातें बताएगा. आर्यन, Shahrukh Khan के बेटे हैं. इसलिए उन्होंने उस दुनिया को बेहद करीब से देखा है. मगर इस शो में आपको वही सारी चीज़ें देखने को मिलती हैं, जिनके बारे में जनता को पहले से पता था. या वो घटनाएं जो ऑलरेडी पब्लिक डोमेन में थीं. इसे देखते हुए पब्लिक को बार-बार लग रहा था, ‘तेरा थोबड़ा किधर सुनेला लगता है!’. आज हम आपको उन रियल लाइफ घटनाओं के बारे में बताते हैं, जिनसे ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के कुछ सीन्स इंस्पायर्ड हैं.

2019 में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने ‘न्यूकमर्स राउंडटेबल’ इंटरव्यू किया था. इस इंटरव्यू में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, विशाल जेठवा, अभिमन्यु दसानी, सलोनी बत्रा और गीतिका ओहल्यान ने हिस्सा लिया था. इस इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्मों में आने की उनकी जर्नी आसान नहीं थी. क्योंकि उनके पापा चंकी पांडे कभी 'कॉफी विद करण' में नहीं गए. न ही उन्होंने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की किसी फिल्म में काम किया है. उनकी इस बात पर जवाब देते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था-
"फर्क बस इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है."
उस इंटरव्यू की ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इसने स्टारकिड और आउटसाइडर वाली बहस को एक बार फिर ज़िंदा कर दिया था. आर्यन के शो 'बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' में भी ऐसा ही एक सीन है. इसमें आसमान सिंह एक ऐसे ही राउंडटेबल इंटरव्यू के दौरान स्टारकिड करिश्मा तलवार को उसके स्ट्रगल को लेकर ताना मारता है.

अक्टूबर, 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB ) ने गिरफ्तार कर लिया था. वो मुंबई के पास एक क्रूज़ शिप पर पार्टी कर रहे थे. आर्यन और उनके कुछ दोस्तों पर ड्रग्स रखने और उसका इस्तेमाल करने का आरोप था. ये कार्रवाई उस समय NCB अधिकारी रहे समीर वानखेड़े ने की थी. बाद में समीर पर आरोप लगा कि उन्होंने आर्यन का नाम इस मामले में सिर्फ इसलिए घसीटा क्योंकि वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे हैं. हालांकि 2022 में आर्यन को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी. अब आर्यन ने अपने ही शो में इस घटना के मज़े ले लिए हैं. Bads Of Bollywod के पहले ही एपिसोड में एक सीन है, जहां समीर वानखेड़े जैसा दिखने वाला आदमी एक बॉलीवुड पार्टी में रेड मारता है. और ड्रग्स लेने का झूठा आरोप लगाकर एक एक्टर को गिरफ्तार कर लेता है. इस दौरान वो कहता है 'सत्यमेव जयते'. समीर वानखेड़े ने CBI जांच के दौरान, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इस नारे का इस्तेमाल किया था.

2019 में करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने 'दोस्ताना 2' के लिए कार्तिक आर्यन को साइन किया था. उसके बाद खबरें आई कि फिल्म शेल्व हो गई है. कहा गया कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से कार्तिक को इस फिल्म से निकाल बाहर कर दिया गया. हालांकि अब दोनों ने अपने मसले सुलझा लिए हैं. साथ में फिल्म भी कर रहे हैं. आर्यन की सीरीज़ में भी आपको ये रेफरेंस देखने को मिलेगा. आसमान सिंह पहले करण जौहर की कंपनी के साथ एक फिल्म साइन करता है. और फिर अचानक एक दिन उसे फिल्म से हटा दिया जाता है. शो में भी बाद में दोनों की दोस्ती हो जाती है और वो साथ काम करने के लिए राज़ी हो जाते हैं.

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक ट्रैक अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. इसमें दुबई से आया एक गैंगस्टर, गफूर फिल्मों में पैसा लगाने की कोशिश कर रहा है. बॉलीवुड के लोगों से कनेक्शन बनाना चाह रहा है. 90 के दशक में कई हिंदी फिल्मों पर ये आरोप लगे थे कि इसमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा हुआ है. 2001 में ये बात सच भी साबित हुई, जब फिल्म प्रोड्यूसर भरत शाह को पुलिस ने माफिया के पैसों से फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया. उन्हें इस मामले में 2 साल की सज़ा हुई.
यश चोपड़ा, YRF और तीन फिल्मों की डील‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम है ‘सोडावाला प्रोडक्शंस’. इसके मालिक हैं फ्रेडी सोडावाला. फ्रेडी नए एक्टर्स को लॉन्च करता है और उनके साथ तीन फिल्मों की डील साइन करता है. कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से तीनों फिल्में पूरी होने तक वो उस एक्टर को किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस के साथ काम नहीं करने देता. पहले पब्लिक को ‘सोडावाला’ नाम सुनकर लगा कि इस किरदार का कनेक्शन साजिद नाडियाडवाला से है. मगर ये किरदार हिंदी सिनेमा के कई प्रोड्यूसर्स को मिलाकर बनाया गया है. हिंदी सिनेमा में ऐसा एक्सक्लूसिव थ्री-फिल्म कॉन्ट्रैक्ट यश राज फिल्म्स ने शुरू किया था. अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा और सुशांत सिंह राजपूत जैसे एक्टर्स ने ये कॉन्ट्रैक्ट साइन भी किए. शो में एक सीन है जहां फ्रेडी सोडावाला के ऑफिस में उसके पिता की फोटो लगी हुई है. इसमें वो एक कैमरे के साथ नज़र आते हैं. आप उसे ग़ौर से देखेंगे, तो उसमें और यश चोपड़ा की फोटो में समानता नज़र आएगी.

रणवीर सिंह ने भी आर्यन के इस शो में कैमियो किया है. इसमें एक सीन है जहां करण जौहर, रणवीर से कहते हैं, "मेरी फिल्म ने तुम्हारा करियर बचा लिया." इसके जवाब में रणवीर कहते हैं, "मेरी परफॉर्मेंस ने तुम्हारी फिल्म बचा ली." फैन्स ने कनेक्शन पकड़ लिया है. उनका कहना है कि ये 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रेफरेंस है. क्योंकि जब ये फिल्म आई, उससे पहले रणवीर का करियर डांवाडोल चल रहा था. और करण जौहर की भी पिछली कुछ फिल्में नहीं चली थीं.
"किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो, तो सारी कायनात…"‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में एक अवॉर्ड शो का सीक्वेंस है. इसमें फिल्म ‘रिवॉल्वर’ के लिए आसमान सिंह को बेस्ट एक्टर का फिल्मफर्स्ट अवॉर्ड दिया जाता है. जो कि ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड’ से प्रेरित है. ख़ैर, इस कैटेगरी के लिए अर्जुन कपूर और राजकुमार राव भी नॉमिनेटेड होते हैं. राजकुमार जैसे ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने के लिए उठते हैं, वैसे ही वो अवॉर्ड आसमान को मिल जाता है. डिट्टो ऐसा ही सीक्वेंस ‘ओम शांति ओम’ में भी है. जब शाहरुख़ के किरदार ओम कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया जाता है. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के इस सीन में आसमान सिंह, शाहरुख़ वाला डायलॉग भी बोलता है, “ किसी चीज़ को शिद्दत से चाहो, तो सारी कायनात उसे तुमने मिलाने की साज़िश में लग जाती है.”
हालांकि ये असल घटना से प्रेरित सीन नहीं है. मगर ये शाहरुख खान के फिल्म से लिया गया है. हमें लगा कि इतनी सारी बातें बता ही दीं, तो एक और सही. क्योंकि बात तो मज़े की ही थी.
ये तो वो 7 घटनाएं हैं, जिन पर हमारी नज़र गई. अगर आपकी नज़र में इससे इतर कुछ और घटनाएं आई हों, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में लक्ष्य ललवानी, सहर बाम्बा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनीष चौधरी, मनोज पाहवा, रजत बेदी और विजयंत कोहली जैसे एक्टर्स ने काम किया. इनके अलावा इस शो में शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, बादशाह जैसे सेलेब्रिटीज़ ने कैमियो किया था. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज़ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
वीडियो: कैसी है आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'?