The Lallantop
Advertisement

आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उन्हें गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े का कैमियो?

आर्यन खान का शो रिलीज़, जनता बोली- "इतने बड़े-बड़े एक्टर्स को लेकर ये क्या बना दिया?"

Advertisement
Aryan Khan, Bads of Bollywood
आर्यन खान ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपने करियर की शुरुआत की है. इस सीरीज़ का डायरेक्शन आर्यन ने किया है.
pic
अंकिता जोशी
18 सितंबर 2025 (Published: 08:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aryan Khan की Bads of Bollywood देखकर जनता ने क्या कहा? Deepika Padukone ने Kalki 2898 AD क्यों छोड़ दी? Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgn को बॉलीवुड में कौन लॉन्च करने जा रहा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखकर लोग बोले, ये क्या बना दिया?

आर्यन खान की सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई. कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

"कितना हाइप बनाया. आर्यन ये, आर्यन वो. और जब सीरीज़ आई, तो फुस्स...! इतने बड़े-बड़े एक्टर्स को लाए, और ये क्या बना दिया. मुझे तो पसंद नहीं आ रही सीरीज़."

aryan
आर्यन खान की सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई. कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे.

हालांकि कई लोग शो की तारीफ़ भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने X पर लिखा,

"बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समीर वानखेड़े का कैमियो... बहुत ही मज़ेदार है."

aryan 2
आर्यन खान के शो में समीर वानखेड़े जैसे दिखने वाले एक्टर को देख लोग चौंक गए. 

हालांकि वो समीर वानखेड़े नहीं हैं. वो उनके दिखने वाले एक्टर हैं, जो पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल और सहर बाम्बा सहित कई जानेमाने एक्टर्स हैं. इसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है.

# 'एनाकोंडा' का ट्रेलर आया, क्रिसमस पर रिलीज़

साल 1997 की फिल्म 'एनाकोंडा' (Ananconda) का रीबूट वर्जन बनाया गया है. मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है. इसमें यही दिखाया है कि जैक ब्लैक और पॉल रड कम पैसों में इसका रीबूट बनाना चाह रहे हैं, मगर कई मुश्किलें आ रही हैं. टॉम गार्मिकैन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हॉरर के साथ कॉमिक भी होगी. 2025 क्रिसमस पर ये फिल्म रिलीज़ होगी.

# महेश भट्ट की 'तू मेरी पूरी कहानी' का ट्रेलर आया

महेश भट्ट की फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर के मुताबिक एक लड़की है जो एक्टर बनना चाहती है, मगर उसके पिता इजाज़त नहीं दे रहे. फिर उसकी मुलाक़ात ए‍क लड़के से होती है, जो सिंगर है. हिरण्य ओझा और अरहान पटेल इसमें लीड हैं. इसे सुहृता दास ने डायरेक्ट किया है.

# अपनी डिमांड्स के चलते दीपिका 'कल्कि 2' से भी आउट?

'कल्कि' फिल्म बनाने वाली वैजयंती मूवीज़ ने 18 सितंबर की सुबह X पर एक पोस्ट डाली. पोस्ट शेयर हुई ही थी कि ये फिल्मी दुनिया की बड़ी सुर्खी बन गई. इस पोस्ट में क्या लिखा है, सुनिए...  

"ये ऑफिशियल अनाउंसमेंट है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' का हिस्सा नहीं होंगी. बहुत सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. 'कल्कि को कमिटमेंट और पूरा डेडिकेशन चाहिए. हम उन्हें उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि दीपिका ने मेकर्स से पिछली फिल्म से 25 परसेंट ज्यादा फीस की डिमांड की. सात घंटे शूटिंग की शर्त रखी. ये मांग भी रखी, कि उनकी टीम के 25 लोग जो शूट पर साथ आएंगे, वो सभी फाइव स्टार होटल में ठहरेंगे. उनके खाने-पीने का खर्च भी फिल्म के मेकर्स को उठाना पड़ेगा. मेकर्स को ये शर्तें मंज़ूर नहीं थीं. इसलिए उन्होंने रास्ता अलग कर लिया. इन्हीं शर्तों के चलते संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' भी दीपिका के हाथ से निकल गई थी.  

# जल्द शुरू होगा 'चोर निकल के भागा 2' का शूट

साल 2023 में आई सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'चोर निकल के भागा' का सीक्वल बनने जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल में भी कास्ट वही रहेगी. मगर इस बार कहानी प्लेन में नहीं, क्रूज़ पर आगे बढ़ेगी. पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया. मगर सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा. जल्द ही इसकी शूटिंग शूरू होगी. इसे अजय सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

# अजय देवगन की बेटी को लॉन्च करेंगे करण जौहर?

अजय देवगन और काजोल उनकी बेटी निसा देवगन के बारे में हमेशा कहते रही हैं कि वो फिल्में नहीं करेंगी. मगर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर काजोल ने बताया कि करण जौहर दो बार काजोल से कह चुके हैं कि वो निसा को लेकर फिल्म बनाएंगे. मगर काजोल और अजय, दोनों ने यही कहा कि उनकी बेटी नहीं चाहती कि वो इस प्रोफेशन में आए. 

वीडियो: आर्यन ने Bads of Bollywood में ऐसा क्या किया, जो बड़े-बड़े डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स भी नहीं कर पाए?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()