The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Bachchan pandey trailer review starring Akshay Kumar, Kriti Sanon, Arshad Warsi directed by Farhad Samji

बच्चन पांडे ट्रेलर: ये बच्चन पांडे तो गब्बर और रैम्बो का कॉम्बो लग रहा है बावा

फ़िल्म की सपोर्टिंग कास्ट में भी एक से एक धुरंधर भर लिए इनने तो.

Advertisement
Img The Lallantop
'बच्चन पांडे' ट्रेलर में अरशद वारसी, अक्षय कुमार, संजय मिश्रा.
pic
शुभम्
18 फ़रवरी 2022 (Updated: 18 फ़रवरी 2022, 01:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मिड फ़रवरी चल रहा है. वातावरण में हल्की-हल्की ठंड है. और आज यूट्यूब पर ऐसी फिल्म का ट्रेलर आया है जो निश्चित रूप से तापमान बढ़ा देगा. ये ट्रेलर है अक्षय कुमार की फ़िल्म 'बच्चन पांडे' का. कैसा है चलिए इस पर बात करते हैं.

#कहानी बच्चन पांडे की

मायरा नाम की एक फ़िल्ममेकर है. जो किसी रियल लाइफ गैंगस्टर की बायोपिक बनना चाहती है. पूरे देश के गुंडे-बदमाशों की प्रोफाइल खंगालने के बाद मायरा को फाइनली अपनी फ़िल्म के लिए ऐसा गैंगस्टर मिल ही जाता है. बघवा का गॉडफ़ादर बच्चन पांडे. जिसकी-
"आंख और दिल दोनों पत्थर के हैं"
मायरा बच्चन पांडे की पूरी कहानी जानने के लिए बघवा जाने का प्लान बनाती है. साथ में लेती है अपने दोस्त विशु को. विशु एक्टर बनना चाहता है. बच्चन पांडे के खौफ़ से भलीभांति परिचित है लिहाज़ा बघवा जाना नहीं चाहता. लेकिन मायरा उसे अपनी फ़िल्म में काम देने का लालच देती है. और दोनों पहुंच जाते हैं बघवा. जहां बच्चन पांडे और उसकी गैंग से इनका सामना होता है. पांडे की गैंग में पेंडुलम, बफरिया चाचा, कांडी जैसे कई अतरंगी लोग भी शामिल हैं. जो लोगों की जान लेने में खैनी पीटने से भी कम वक़्त लगाते हैं.

#कैसा है बच्चन पांडे का ट्रेलर

'बच्चन पांडे' को 'एंटरटेनमेंट', 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर फरहद सामजी ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मसाला फ़िल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले फरहद ने 'बच्चन पांडे' में पूरी मसालादानी उलट दी है. फिल्म में हर वो चीज़ डाली गई है जो एक टिपिकल मास एंटरटेनर में होती है. स्लो मोशन एक्शन, ग्लोरिफ़ाइड वायलेंस, डबल मीनिंग ह्यूमर, कैची बैकग्राउंड स्कोर और पॉपुलर सपोर्टिंग कास्ट. यानी ये एक टिपिकल मसाला बॉलीवुडिया फ़िल्म है, जिसमें दर्शकों के लिए सीटी-ताली बजाने के भारी मौके होने की उम्मीद है. ट्रेलर में दिखे सीन्स से तो फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी लग रही है. हालांकि कुछ सीन्स साफ़ तौर से हॉलीवुड फ़िल्म 'मैडमैक्स: फ्यूरी रोड' की कॉपी लगते हैं. वहीं कुछ कॉमिक सीन्स चाइनीज़ फ़िल्म 'कुंग फू हसल' से प्रेरित लगते हैं.
'बच्चन पांडे' तमिल फ़िल्म 'जिगरठंडा' का रीमेक है. मेकर्स ने रीमेक तो अपने बॉलीवुड स्टाइल में किया है. लेकिन कॉस्ट्यूम के मामले में पूरा कॉपी-पेस्ट मार दिया लगता है. इस फ़िल्म में बच्चन पांडे किरदार बिहार का है. बोलता बिहारी है. लेकिन उसकी और उसके बाकी गैंग की वेशभूषा बिहारी कम साउथ इंडियन ज़्यादा लगती है.
Dfw
बच्चन पांडे एंड गैंग.

#बच्चन पांडे एंड कंपनी में कौन-कौन है

अक्षय कुमार इन एंड एज़ बच्चन पांडे इस फ़िल्म में कुछ ऐंटीहीरो टाइप रोल में दिख रहे हैं. इस फ़िल्म में उनके जो दो प्रबल स्किल्स माने जाते हैं उसका वो भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं. ह्यूमर और एक्शन. यानी मीमर्स के लिए खूब सारा स्टॉक आने वाला है. फ़िल्म में कृति सेनन एस्पायरिंग फ़िल्ममेकर मायरा के रोल में हैं. इनके दोस्त विशु के रोल में अरशद वारसी हैं. जिन्हें बड़े दिनों बाद फ़िल्म में देख अच्छा लगा. इस फ़िल्म में भी अरशद अपने पुराने स्टाइल में कॉमेडी करते नज़र आने वाले हैं. इनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं. फ़िल्म में जैकलीन फ़र्नान्डिस बच्चन पांडे की लव इंटरेस्ट सूफ़ी का रोल प्ले कर रही हैं.
Reer
बच्चन पांडे अपने गुरु भावेस सर का आशीर्वाद लेते हुए.

#कब आएगी बच्चन पांडे

अक्षय कुमार के अंदाज़ में कहें तो बच्चन पांडे होली पर गोली देने आ रहा है. यानी कि फ़िल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ट्रेलर से तो लग रहा है फ़िल्म छोटे शहरों में होली पर धमाका करने वाली है. क्या होता है ये तो होली पर ही पता चलेगा.

Advertisement